Saturday 23 May 2020

Pushpa के मेड इन इंडिया एक्शन


तेलुगु फिल्म सितारे अल्लू अर्जुन का अगला प्रोजेक्ट पुष्पा अपने आप में मेगा प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को विश्व स्तर की बनाने के लिए कोई प्रयास छोड़े नहीं जा रहे हैं। इसके लिए, फिल्म के एक्शन पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि फिल्म के एक्शन ऐसे हो, जिन्हें दक्षिण और हिंदी फिल्मों के दर्शकों द्वारा कभी नहीं देखा गया हो। खास बात यह भी है कि इन सभी एक्शन दृश्यों को अल्लू अर्जुन खुद ही अंजाम देंगे। फिल्म का एक एक्शन आजकल काफी चर्चित हो रहा है। यह एक्शन दृश्य ६ मिनट लंबा होगा। इस एक्शन दृश्य की भव्यता का अनुमान इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इन्हें फिल्माने में ६ करोड़ खर्च हुए हैं। इस एक्शन की खासियत यह होगी कि इसे फिल्माने में किसी विदेशी कोरियोग्राफर की मदद नहीं ली जायेगी। इस एक्शन को मेड इन इंडिया एक्शन बताया जा रहा है। अल्लू अर्जुन का यह कदम लॉकडाउन के दौर में, देशी स्टंटमेन को रोजगार देने के लिहाज़ से ख़ास हो जाता है। 

No comments:

Post a Comment