ओटीटी प्लेटफार्म वूत
सेलेक्ट एक दिलचस्प कथानक वाली सीरीज इल्लीगल स्ट्रीम होने जा रही है। यह एक
कोर्टरूम ड्रामा है। दावा है कि यह सीरीज देश के कानून और न्याय व्यवस्था की
खामियों और कमियों को उजागर करने वाली है। इन्ही खामियों का नतीजा है कि लालची
वकील न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए मासूम को अपराधी और अपराधी को दोषमुक्त
करवा देते हैं। वूत सेलेक्ट की खासियत है कि यह प्लेटफार्म वूत से वूत सेलेक्ट
बनने के बाद, विषय के मामले में काफी
सेलेक्टिव बन चुका है । इसके शो चुनिन्दा
और लीक से हट कर विषय पर होते हैं । वूत सेलेक्ट से स्ट्रीम असुर और द रायकर केस
और अब मर्जी जैसी ओरिजिनल सीरीज इसका प्रमाण है कि विषय के अछूतेपन के लिहाज़ से
वूत सेलेक्ट सचमुच बेजोड़ है । इल्लीगल की शुरुआत, लॉ एंड ऑनर टाइटल के साथ हुई थी । इसे कथानक को
सही तरह से दर्शाने के लिए इल्लीगल कर दिया गया । इस सीरीज से, हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा पियूष मिश्र, एक वकील की भूमिका में हैं । इस सीरीज में कुबरा
सेत, नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पारुल गुलाटी और सत्यदीप मिश्र की भूमिकाएं काफी
महत्वपूर्ण हैं । इस सीरीज को रेशु नाथ ने लिखा है। इस सीरीज को साहिर रजा द्वारा
निर्देशित किया गया है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 23 May 2020
लॉ एंड ऑनर अब Illegal
Labels:
Voot Select,
Web Series,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment