Saturday 23 May 2020

लॉ एंड ऑनर अब Illegal

ओटीटी प्लेटफार्म वूत सेलेक्ट एक दिलचस्प कथानक वाली सीरीज इल्लीगल स्ट्रीम होने जा रही है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है। दावा है कि यह सीरीज देश के कानून और न्याय व्यवस्था की खामियों और कमियों को उजागर करने वाली है। इन्ही खामियों का नतीजा है कि लालची वकील न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए मासूम को अपराधी और अपराधी को दोषमुक्त करवा देते हैं। वूत सेलेक्ट की खासियत है कि यह प्लेटफार्म वूत से वूत सेलेक्ट बनने के बाद, विषय के मामले में काफी सेलेक्टिव बन चुका है ।  इसके शो चुनिन्दा और लीक से हट कर विषय पर होते हैं । वूत सेलेक्ट से स्ट्रीम असुर और द रायकर केस और अब मर्जी जैसी ओरिजिनल सीरीज इसका प्रमाण है कि विषय के अछूतेपन के लिहाज़ से वूत सेलेक्ट सचमुच बेजोड़ है । इल्लीगल की शुरुआत, लॉ एंड ऑनर टाइटल के साथ हुई थी । इसे कथानक को सही तरह से दर्शाने के लिए इल्लीगल कर दिया गया । इस सीरीज से, हिंदी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा पियूष मिश्र, एक वकील की भूमिका में हैं । इस सीरीज में कुबरा सेत, नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पारुल गुलाटी और सत्यदीप मिश्र की भूमिकाएं काफी महत्वपूर्ण हैं । इस सीरीज को रेशु नाथ ने लिखा है। इस सीरीज को साहिर रजा द्वारा निर्देशित किया गया है ।

No comments: