तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मेगा स्टार के तौर पर मशहूर अभिनेता चिरंजीवी
की ऐतिहासिक एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी २ अक्टूबर २०१९ को,
हृथिक रोशन की हिंदी फिल्म वॉर के
सामने रिलीज़ हुई थी। हिंदी में डब कर रिलीज़ इस फिल्म को, अमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका के बावजूद ने तो
पर्याप्त स्क्रीन मिले, न दर्शक ही मिले । लेकिन,
इसके कुछ दिनों बाद ही, चिरंजीवी की
प्रमुख भूमिका वाली एक और फिल्म आचार्य का ऐलान हो गया। इस एक्शन फिल्म में,
चिरंजीवी के नक्सल की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म की खासियत यह है कि
फिल्म में, चिरंजीवी के बेटे रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया
होगा । इस फिल्म में चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला भी होंगी । बताते हैं कि
फिल्म में रामचरण और निहारिका, उनके
बेटा-बेटी की भूमिका में नज़र आयेंगे । फिल्म में जहां रामचरण का एक्सटेंडेड कैमिया
है, निहारिका की भूमिका छोटी मगर सशक्त होगी । वैसे बताते चलें कि निहारिका भी
फिल्म एक्ट्रेस है । उन्होंने चिरंजीवी की पिछले साल प्रदर्शित फिल्म सये रा
नरसिम्हा रेड्डी में भाग्यम की भूमिका की थी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 15 May 2020
आचार्य में Chiranjeevi की भतीजी और बेटा
Labels:
Chiranjeevi,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment