Sunday 17 May 2020

Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी Gulabo Sitabo

बड़ी और बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों के डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने की शुरुआत होने जा रही है। इसकी शुरुआत फिल्म गुलाबो  सिताबो  से होने  जा रही है। आज फिल्म के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म का  पोस्टर  जारी करते हुए इस बात का ऐलान हुआ।  अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की विचित्र जोड़ी वाली फिल्म गुलाबो सिताबो १२ जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने लगेगी।  कुछ हफ़्तों पहले शूजित सरकार ने यह इशारा किया था कि कोरोना वायरस की वजह से, सिनेमाघरों के बंद होने के कारण, वह अपनी थ्रिलर फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर सकते हैं। उन्होंने यह साफ किया था कि उनका फैसला लॉकडाउन पर केंद्र और राज्य सरकारों के निर्णय पर निर्भर करेगा।  चूंकि  अब,लॉकडाउन चौथे चरण तक बढाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।  सिनेमाघरों के अक्टूबर से पहले खुलने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है।  इसलिए शूजित  सरकार का फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित करने का निर्णय लेना  स्वाभाविक था।  अलबत्ता, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि अमेज़न प्राइम तथा गुलाबो सिताबो के निर्माताओं के बीच डील कितने में टूटी।  फिल्म के समय समय पर जारी फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन का चरित्र अनोखा नज़र आता है। इस चरित्र बारे में अमिताभ बच्चन के ट्वीट से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन एक इज्ज़तदार मकान मालिक बने हैं तथा आयुष्मान खुराना उनके अनोखे किरायेदार बने हैं। शूजित सरकार की फ़िल्में दिलचस्प किरदारों वाली हलके फुल्के नैरेटिव वाली होती है । शूजित ने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना, दोनों को ही एक एक फिल्मों में निर्देशित किया है । अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की पिछली फिल्म पिकू थी तथा आयुष्मान खुराना का फिल्म डेब्यू ही शूजित की फिल्म विक्की डोनर से हुआ था । 

No comments:

Post a Comment