चर्चा है कि ओटीटी प्लेटफार्म के कुछ सीईओ, फिल्म
शेरशाह के निर्माताओं के संपर्क में हैं। वह चाहते है कि शेरशाह को थिएटर के बजाय
सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाए। शेरशाह,
परम वीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम
बत्रा पर बायोपिक फिल्म है। हालाँकि, फिल्म के
निर्माता करण जौहर फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने के बाद ही डिजिटल फॉर्म में
रिलीज़ करना चाहते हैं। डिजिटल प्लेटफार्म क्यों चाहते है कि शेरशाह सिनेमाघरों के
बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करे ? दरअसल,
वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। वह
इस फिल्म में जुड़वाँ बत्रा भाइयों की दोहरी भूमिका कर रहे हैं। उनकी कपूर एंड संस
(२०१६) के बाद रिलीज़ तमाम फ़िल्में बार बार देखो, अ जेंटलमैन,
इत्तेफाक, ऐयारी और जबरिया जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही
हैं। पिछली फिल्म मरजावां ही बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर पाने में कामयाब हुई
थी। शेरशाह की पृष्ठभूमि युद्ध है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रिलीज़ होने वाली
शेरशाह दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म होगी। इसलिए, इस फिल्म की
बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अनुमान किया जा रहा है। लेकिन,
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दोहरी भूमिका और उनकी अभिनय में कमजोरी
फिल्म की कमज़ोर कड़ी साबित होती है। शायद इसी लिए डिजिटल प्लेटफार्म के सीईओ शेरशाह
की डिजिटल रिलीज़ पर दांव लगा रहे है। फिलहाल इस फिल्म को ३ जुलाई को रिलीज़ होना
है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 15 May 2020
क्या शेरशाह की कमज़ोर कड़ी है Siddharth Malhotra ?
Labels:
Siddharth Malhotra,
कुछ चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment