पिछले कुछ समय से,
सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान अभिनीत एक फिल्म टीपू सुल्तान का पोस्टर और
वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से ऐसा लगता है कि शाहरुख़ खान आने वाली किसी
फिल्म में टीपू सुल्तान की भूमिका कर रहे
हैं। इधर तबलीगी जमात की आलोचना करने में
असफल रहने के कारण खान अभिनेता सोशल मीडिया पर निशाने में हैं। उनकी इस फिल्म के पोस्टर और वीडियो के साथ
पोस्टों पर लोगों की विरोधी स्वर में टिप्पणियां देखी जा सकती है। टीपू सुल्तान को
असफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। मगर यहाँ सवाल है कि क्या शाहरुख़ खान किसी
टीपू सुल्तान नामक फिल्म में काम कर रहे हैं या टीपू सुल्तान की भूमिका कर रहे हैं? इस सवाल की
खोज करते हुए पता चलता है कि २०१८ में किसी व्यक्ति ने कुछ फिल्मों के फुटेज
इस्तेमाल करते हुए,
एक ट्रेलर जारी किया था। इस ट्रेलर में ही साफ़ किया गया था कि इसे फुटेज
से तैयार किया गया है। लेकिन, दो साल बाद, इसी ट्रेलर से शाहरुख़ खान की कथित फिल्म शेर
ए मैसूर : टीपू सुल्तान के रिलीज़ होने पर असफल बनाने की दर्शकों से गुज़ारिश की जा
रही है। जबकि,
वास्तविकता तो यह है कि शाहरुख़ खान न तो किसी फिल्म में टीपू सुल्तान
की भूमिका कर रहे, न वह कोई
शेर ए मैसूर : टीपू सुल्तान नाम की कोई फिल्म।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 30 May 2020
Shahrukh KHan नहीं बन रहे टीपू सुल्तान
Labels:
Shahrukh Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment