Saturday 23 May 2020

Shemaroor Me के साथ डिजिटल पूजा और दर्शन


देश जब कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। भारत का मनोरंजन उद्योग भी अपने अपने प्रकार से भारतीयों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस लिहाज़ से, शेमारू एंटरटेनमेंट ने अनूठी पहल की है। अब शेमारू मी के साथ, कोई भी भक्त, मंदिरों में अपने ईष्ट के दर्शन और पूजा अर्चना घर बैठे कर सकता है। यह संभव होगा शेमारू मी की लाइव दर्शन सेवा के जरिये। २०१९ में लांच किये गए ओटीटी प्लेटफार्म शेमारू मी में कई भाषाओं के शो की कई श्रेणियां हैं। इसी में एक जोनर भक्ति भी है । इस प्लेटफार्म की सामग्री की जानकारी एप्प डाउनलोड कर ली जा सकती है । शेमारू मी की भक्ति जॉनर में लाइव दर्शन के अंतर्गत जिन मंदिरों में दर्शन और पूजा की जा सकती है । इस एप्प के जरिए स्पेशल आरती का भी प्रबंध है। इस आरती में शिर्डी साईबाबा टेम्पल और गंगा घाट वाराणसी की आरती भी शामिल है। भक्ति की खासियत यह है कि इसमे २०० से ज्यादा वृत्तचित्र स्ट्रीम होते हैं। इन वृत्त चित्रों में चार धाम यात्रा, मुरुदेश्वर टेम्पल, अम्बाजी टेम्पल, शनि शिन्ग्नापुर टेम्पल, पशुपतिनाथ टेम्पल, आदि उल्लेखनीय हैं।

No comments:

Post a Comment