सिनेमाघरों के बंद होने का फायदा उठाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कमर कस
चुके लगते हैं। उनके द्वारा, बड़ी हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को सीधे
डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें अच्छी
सफलता भी मिल चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफार्म
अपने माध्यम और पालिसी के अनुरूप सामग्री पर फ़िल्में या सीरीज बनवाने की कोशिश कर
रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े
फिल्मकारों को भी अपने माध्यम से जोड़ लिया है। सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान और
भारत बनाने वाले फिल्मकार अली अब्बास ज़फर डिजिटल माध्यम के लिए सक्रिय हैं। अली अब्बास ज़फर, नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर, कैटरीना कैफ
को मुख्य भूमिका में लेकर एक दो हिस्सों में बनाई जाने वाली लेडी सुपरहीरो फिल्म
का निर्माण करेंगे। इसके अलावा, अली अब्बास
ज़फर सैफ अली खान को मुख्य भूमिका मे लेकर एक पोलिटिकल ड्रामा सीरीज दिल्ली बना रहे
हैं। इस सीरीज का पहले नाम तांडव था।
लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस सीरीज को बनने में तीन महीने का वक़्त लगेगा। यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो
के लिए बनाई जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 30 May 2020
Ali Abbas Zafar का पॉलिटिकल ड्रामा दिल्ली
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Web Series,
खबर है,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment