Saturday, 30 May 2020

Ali Abbas Zafar का पॉलिटिकल ड्रामा दिल्ली


सिनेमाघरों के बंद होने का फायदा उठाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कमर कस चुके लगते हैं। उनके द्वारा, बड़ी हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें अच्छी सफलता भी मिल चुकी हैं।  ओटीटी प्लेटफार्म अपने माध्यम और पालिसी के अनुरूप सामग्री पर फ़िल्में या सीरीज बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े  फिल्मकारों को भी अपने माध्यम से जोड़ लिया है।  सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान और भारत बनाने वाले फिल्मकार अली अब्बास ज़फर डिजिटल माध्यम के लिए सक्रिय हैं।  अली अब्बास ज़फर, नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर, कैटरीना कैफ को मुख्य भूमिका में लेकर एक दो हिस्सों में बनाई जाने वाली लेडी सुपरहीरो फिल्म का निर्माण करेंगे।  इसके अलावा, अली अब्बास ज़फर सैफ अली खान को मुख्य भूमिका मे लेकर एक पोलिटिकल ड्रामा सीरीज दिल्ली बना रहे हैं।  इस सीरीज का पहले नाम तांडव था। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस सीरीज को बनने में तीन महीने  का वक़्त लगेगा। यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है।

No comments: