Friday 29 May 2020

फिल्म गीतकार योगेश का निधन


हिंदी फिल्मों के गीतकार योगेश का आज निधन हो गया।  लखनऊ उत्तर प्रदेश में १९ मार्च १९४३ को जन्मे योगेश गौड़, काम की तलाश में १६ साल की उम्र में बम्बई आ गए।  उन्हें पहली फिल्म शेख मुख्तार अभिनीत एक रात में गीत लिखने का मौक़ा मिला। लेकिन  योगेश को बुलंदियों में पहुंचाया हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्मों ने।  अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अभिनीत और हृषिकेश मुख़र्जी निर्देशित फिल्म आनंद के कहीं दूर जब दिन ढल जाए और ज़िन्दगी कैसी है पहेली हाय ने उन्हें ऊंचे दर्जे का गीतकार बना दिया। उन्होंने, हृषिकेश मुख़र्जी की मिली के गीत भी लिखे थे।  बासु चटर्जी की फिल्म छोटी सी बात , बातों बातों में, रजनीगंधा, मंज़िल, आदि फिल्मों के गीतों को लिखा।  योगेश के निधन पर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट किया कि मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवी योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ।  यह सुनके मुझे बहुत दुःख हुआ. योगेश जी के लिखे  कई गीत मैंने गाये।  योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूँ.
योगेश जी को श्रद्धांजलि।

No comments: