सोना मोहपात्रा अपनी भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गीतों के लिए
चर्चित है। आम तौर पर हिंदी फिल्मो में पार्श्वगायिकाओं की सोलो गाने काम नज़र आते
है वहीँ सोना मोहपात्रा ने डुएट के साथ साथ कुछ अच्छे सोलो गीत भी गाये हैं. अब
सोना ने लॉकडाउन में रहते हुए शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना
ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। सोना में ऐसी अनोखा योग्यता है कि वह
किसी पुराने गीत को अपनी आवाज़ से नयापन दे जाती है। ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ
ऐसा ही देखने को मिलेगा. यह अरिजीत सिंह के गाये
मूल गीत से कम मधुर और दिलचस्प नहीं है। इस गीत के विडियो में कुछ दिलचस्प
ग्राफ़िक्स नज़र आते हैं, जो हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की गायिकाओं के
प्रति राजनीति को दर्शाती है। हालाँकि, सोना
मोहापात्रा का इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का मकसद इस लॉकडाउन में लोगो के
बीच खुशियां फैलाना। ज़ालिमा को रेक्रिएट
करने की एक वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत कम ही
लोग जानते है कि ज़ालिमा के ओरिजिनल फीमेल वर्शन को गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था.
लेकिन मैंने मना कर दिया था. क्यों इस
गाने की कुछ पंक्तियाँ ही महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे किसी ऐसे
गाने का हिस्सा नहीं बनना था, जहाँ
रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 15 May 2020
लॉकडाउन में Sona Mohapatra, रिप्राइज किया रईस का जालिमा
Labels:
Sona Mohapatra,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment