Showing posts with label Sona Mohapatra. Show all posts
Showing posts with label Sona Mohapatra. Show all posts

Wednesday 10 June 2020

Sona Mohapatra ने की क्लासिक सूफी कव्वाली नित खैर मंगा की स्त्री व्याख्या


पारंपरिक सूफी कव्वाली, ‘नित खैर मंगाको जीवन भर में कई पुरुष संगीत सितारों द्वारा गाया जाने वाला सूफियाना गाना है, लेकिन उस्ताद नुसरत फतेह अली खान द्वारा यह गाना प्रसिद्ध ज़्यादा हुआ। अब गीतकार सोना महापात्रा पहली भारतीय महिला गायक बन गयी जो इस क़व्वाली को एक फंक-फ्यूजन अंदाज में जारी किया है। यह गाने की मेकिंग उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "शट अप सोना" में शामिल है, जो वर्तमान में अमेरिका के टोरंटो में सबसे बड़े वृत्तचित्र हॉट डॉक्स समारोह में दिखाया जा रहा है।

मूल की आत्मा और प्रामाणिकता को बरकरार रखते हुए, सोना का प्रस्तुतीकरण ताजा और शक्तिशाली है, और बिना शर्त प्यार के लिए इस शब्द का सार जीवित रखता है।  नित खैर मंगा उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है।  सोना के पार्टनर संगीतकार राम संपत की प्रतिभा है जिन्होंने विश्व स्तरीय प्रोडक्शन का प्रबन्ध किया है, राम हमेशा अपने संगीत के साथ नवाचार किया है।

सूफी संगीत के एक बड़ी प्रशंसक, कलाकार सोना प्रेम और शांति के शैली के संदेश का पालन करती हैं, लेकिन परंपरागत रूप से केवल पुरुष द्वारा गाया जा रहा अधिकांश शैली की धारणा को चुनौती देकर सीमाओं को लांगना चाहती थी।  ऐसे समय में जब दुनिया महामारी से विभाजित और व्याकुल खड़ी है, सोना को उम्मीद है कि यह गीत हमारे आसपास मौजूद अच्छाई की याद दिलाता है।

सोना कहती हैं, “मैं आखिरकार नित खैर मंगा को अपने रिकॉर्ड किए गए संस्करण को दुनिया के सामने पेश करने के लिए बहुत खुश हूं।  मैंने एक दशक तक नुसरत साब और उनकी कलात्मकता के लिए एक मंच के रूप में इस क्लासिक को प्रदर्शन किया है, लेकिन मेरी व्याख्या स्त्री दृष्टिकोण से बहुत अलग और है।  एक कलाकार के रूप में, मैं जो सही है उसके लिए स्टैंड लेने में विश्वास करती हूं और सकारात्मकता भी फैलाती हूं।  दुनिया को इस समय इसकी जरूरत है, पहले से कहीं ज्यादा।  मुझे उम्मीद है कि यह रिलीज एकता और प्रेम के संदेश को ऊपर ले जाने में मदद करेगी।

कलाकार असित पटनायक ने कहा, "प्रसिद्ध गायिका सोना मोहापात्रा ने एक अजीब क्षण के बीच दुआ ना कोई और मंगदा जारी किया है। यह केवल एक संयोग है कि उन्होंने मेरे काम को पृष्ठभूमि के रूप में इस्तेमाल किया है। यह पूरी तरह से उनकी खुद की रचना है, लेकिन मैं अधिक सम्मानित महसूस कर रहा हु। वर्तमान समय में, जब हमारे देश सहित पूरी दुनिया भयानक पीड़ा और नुकसान से गुजर रही है, वह प्रेम, आशा, जीवन और हर मानव जीवन की भलाई के गीत गाती है।"

Friday 15 May 2020

लॉकडाउन में Sona Mohapatra, रिप्राइज किया रईस का जालिमा


सोना मोहपात्रा अपनी भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गीतों के लिए चर्चित है। आम तौर पर हिंदी फिल्मो में पार्श्वगायिकाओं की सोलो गाने काम नज़र आते है वहीँ सोना मोहपात्रा ने डुएट के साथ साथ कुछ अच्छे सोलो गीत भी गाये हैं. अब सोना ने लॉकडाउन में रहते हुए शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। सोना में ऐसी अनोखा योग्यता है कि वह किसी पुराने गीत को अपनी आवाज़ से नयापन दे जाती है। ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. यह अरिजीत सिंह के गाये  मूल गीत से कम मधुर और दिलचस्प नहीं है। इस गीत के विडियो में कुछ दिलचस्प ग्राफ़िक्स नज़र आते हैं, जो हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की गायिकाओं के प्रति राजनीति को दर्शाती है। हालाँकि, सोना मोहापात्रा का इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का मकसद इस लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना।  ज़ालिमा को रेक्रिएट करने की एक वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत कम ही लोग जानते है कि ज़ालिमा के ओरिजिनल फीमेल वर्शन को गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना  कर दिया था. क्यों इस गाने की कुछ पंक्तियाँ ही महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे किसी ऐसे गाने का हिस्सा नहीं बनना था, जहाँ रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।" 

Tuesday 28 April 2020

Sona Mohapatra ने अपनी स्टाइल में रिप्राइज किया रईस का ज़ालिमा गीत



गायिका सोना मोहपात्रा अपने भावपूर्ण आवाज़ से रोमांटिक और सूफी गाने के लिए चर्चित है। जहाँ बॉलीवुड फिल्मो महिला गायिका की सोलो गाने काम नज़र आते है वहीँ यह एक सुखद आश्चर्य होगा जहाँ सोना ने इस लॉकडाउन में शाह रुख खान स्टार्रर फिल्म रईस का प्रसिद्ध गाना ज़ालिमा एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत करने जा रही है।

सोना में एक अनोखा योग्यता है वह किसी भी पुराने गाने को अपनी आवाज़ से नयापन ले आती है। उनके ज़ालिमा के नए वर्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जो ओरिजिनल वर्शन अरिजीत सिंह का गया गाने से काम नहीं है। सोना ने घर में रह कर इस वर्शन को क्रिएट किया है जिसमे कुछ दिलचस्प ग्राफ़िक्स नज़र आएगा जो आज से कुछ समय पहले की हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री गायिकाओं के प्रति दर्शाती है। इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ करने का एक ही मकसद है इस लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना।

सोना कहती है, "यह एक कठिन प्रस्तिथि है ख़ास कर सभी संगीतकारों और गायको के लिए। हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री में गायक और संगीतकारों को किसी भी प्रकार की कोई रॉयल्टी नहीं मिलती पश्चिम देशको के मुक़ाबले। यहाँ हम कलाकारों को स्टेज कंसर्ट्स करने पड़ते पैसे कमाने के लिए। लॉकडाउन और इस महामारी की वजह से हम संगीतकारों बिना किसी स्टेज शो या कॉन्सर्ट के नुकसान उठाना पद सकता है। इस विकट समय में मेरे जैसे कई संगीकारों ने अपनी भावनाओ को कण्ट्रोल करते हुए अपने सभी प्रशंषको को लिए लाइव प्रदर्शनी दे रहे है उनके बीच हर्ष और मोहब्बत बाँट रहे है। मैंने ये भी समझा इस कठिन परिस्तिथि में एक संगीतकार ही अपने हुनर और काबिलियत और बिना आदिक सादन लोगो का मनोरंजन कर सकते है। घर में बनाया हुआ मेरा म्यूजिक वीडियो एक छोटा सा प्रयास है लोगो के बीच ईमानदारी से खुशियां बांटना है।" 

ज़ालिमा को रेक्रिएट करने की एक और वजह बताते हुए सोना कहती है, "बहुत काम ही लोग जानते है महिला गायिका की आवाज़ में ज़ालिमा का ओरिजिनल गाना गाने के लिए मुझे ऑफर हुआ था लेकिन मैंने मना  कर दिया था क्यों इस गाने की आखरी कुछ कड़ी महिला गायिका के लिए आरक्षित की गयी थी। मुझे योग्य नहीं लगा, किसी ऐसे गाने का हिसस नहीं बनना था जहाँ रोमान्स को एक तरफ़ा नापा जा रहा था।"

Monday 22 October 2018

अनु मालिक हो गए इंडियन आइडल से बाहर

सोना मोहापात्रा 

#मीटू के बुखार ने अब अनु मलिक को जकड लिया है।

उन पर, सोना मोहापात्रा के बाद, श्वेता पंडित ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

श्वेता पंडित ने ट्विटर पर १८ साल पहले का अपना एक किस्सा लिखा कि अनु मालिक ने अपने स्टूडियो में रिहर्सल के वक़्त कहा कि मैं तुमसे यह गीत गवाऊंगा, लेकिन पहले तुम मुझे एक चुम्बन दो। श्वेता लिखती हैं, "उस समय अनु मलिक के चेहरे पर के धूर्त मुस्कराहट थी।"


अनु मलिक 

श्वेता पंडित संगीत की दुनिया के लिए गैर पहचानी नहीं। वह पंडित जसराज की भांजी है। अनु मालिक उन्हें नहीं जानते हों, यह माना नहीं जा सकता।

श्वेता को इसी का दुःख था कि इसके बावजूद अनु मालिक ने उनके साथ इस प्रकार की हिमाकत की।

अनु मालिक, मीटू के दूसरे आरोप में फंसे हैं।

श्वेता पंडित से पहले सोना मोहापात्रा ने अनु मालिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।  यही सोना इससे पहले सूफी गायक कैलाश खेर पर शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी थी।


श्वेता पंडित 

कैलाश खेर पर सोना ने आरोप लगाया था कि उन्होने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मेरी जांघों पर हाथ रखते हुए कहा कि तुम इतनी खूबसूरत हो, मुझे अच्छा लगता है कि तुम्हारी शादी एक संगीतकार (राम सम्पत) से हुई है।

श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा के आरोपों के बाद कुछ दूसरी नवोदित गायिकाओं ने अनु मालिक कर ऐसे ही आरोप जड़ दिए।

इन आरोपों के साथ ही अनु मालिक पर इंडियन आइडल सीजन १० से बाहर होने की अफवाहें उड़ने लगी थी। सोनी के अधिकारी असमंजस में थे।

लेकिन अब खबर है कि अनु मालिक को इंडियन आइडल १० से हटाने का फैसला सोनी टेलीविज़न और इंडियन आइडल के निर्माताओं ने कर लिया है।

इस घटनाक्रम पर गायिका श्वेता पंडित ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।



सिद्धार्थ ने क्यों इनकार इम्तियाज़ अली की फिल्म को ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें