अमेज़न प्राइम वीडियो पर, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा
सीजन, २०२० की सबसे ज़्यादा देखी
गई सीरीज बन चुका है। अप्रैल में लांच दूसरा सीजन देखते ही देखते यह डिजिटल माध्यम
के दर्शकों का सबसे पसंदीदा बन चुका है। यही कारण है कि इस सीरीज को तीसरे सीजन तक
ले जाने की मंजूरी अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा, इसके निर्माताओ को दे दी गई है। फोर मोर शॉट्स
प्लीज का पहला सीजन २०१९ में स्ट्रीम हुआ था। अपने कथानक के अनोखेपन के कारण यह
दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया। इस शो की चार युवतियों की बिंदास जीवन शैली दर्शकों
की पसंदगी बन गई। इस शो में सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू मुंबई में रहने वाले भिन्न
पेशों में चार मुख्य किरदारों को कर रही हैं। इस शो की खासियत है महिला चरित्रों
द्वारा बोले गए अश्लील संवाद और गालियां तथा भद्दे इशारे। अंग प्रदर्शन तो चरम पर
है। सेक्स और चुम्बन के दृश्य आम होते हैं। इन चरित्रों को करने में किसी सयानी
गुप्ता या कीर्ति कुल्हारी को कोई ऐतराज़ भी नहीं, क्योंकि इन अभिनेत्रियों का फिल्म करियर लगभग ख़त्म
हो चुका है। फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक नूपुर अस्थाना है। लेकिन फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीसरे सीजन का निर्देशन, फिल्म अभिनेत्री, लेखक और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी करेंगी। अलबत्ता, तीसरे सीजन को लेखिका देविका भगत तथा संवाद इशिता
मोइत्रा ही लिखेंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 23 May 2020
अब Four More Shots Please का तीसरा सीजन भी
Labels:
Web Series,
खबर है,
गर्मागर्म,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment