Showing posts with label Allu Arjun. Show all posts
Showing posts with label Allu Arjun. Show all posts

Tuesday, 9 September 2025

ढलान पर बॉलीवुड के खान ?



यह प्रश्न पूछा ही जाना चाहिए ! क्या बॉलीवुड के खान अभिनेताओं का बॉलीवुड पर वर्चस्व समाप्त हो गया है या ढलान पर है ?  बॉलीवुड की खान अभिनेता अर्थात सैफ अली खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान लगभग साढ़े तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय है।  सैफ अली खान १९९१ से तो बाकी तीन खान १९८८ से निरंतर फ़िल्में कर रहे है। कभी इनके नाम पर फिल्मे बिका करती थी।  यह शर्ते निर्धारित किया करते थे।  किन्तु आज !





सैफ अली खान ने २०२० से फिल्मों को असफल बनाना प्रारंभ कर दिया है। तन्हाजी की बाद, वह अब तक जवानी जानेमन, दिल बेचारा, भूत पुलिस, बंटी और बबली २, विक्रम वेधा, आदिपुरुष, देवरा और ज्वेल थीफ को फ्लॉप कर चुके है। देवरा के फ्लॉप होने के बाद, सैफ की फिल्म ज्वेल थीफ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई।  उनकी घोषित फिल्म हैवान का कोई अतापता नहीं है। अर्थात सैफ तो फिनिश !





अब बात करते हैं आमिर खान की। २०१८ में प्रदर्शित ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान से वह निरंतर असफल हो रहे है।  यद्यपि, वह चुनिंदा फिल्में ही करते हैं, साल में एक बार की दर से। किन्तु, दर्शक उनकी इन फिल्मो को भी नहीं चुन रहा। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद, वह कोई जाने न फिल्म के मेहमान थे। किन्तु, उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड की हिट और ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई। उनका कैमिया काजोल की फिल्म सलाम वेंकय को सफल नहीं बना सका। अभी २० जून को प्रदर्शित उनकी फिल्म सितारे जमीन पर १२० करोड़ के बजट के विरुद्ध २६३ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी।  अब उनका १४ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही तमिल फिल्म कुली में, रजनीकांत के लिए सहयोग इस फिल्म को हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर २ के समक्ष हिंदी पेटी में कितना भला कर सकेगा, यह मालूम हो गया है ।  उनकी एक फिल्म लाहौर १९४७ अभी बन ही रही है। इस फिल्म की कोई चर्चा नहीं। 





शाहरुख़ खान २०१७ से संघर्ष कर रहे है। उनकी जब हैरी मेट सेजल और जीरो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हुई।  जीरो की असफलता से शाहरुख़ खान कुछ इतने असुरक्षित हो ए कि हो गए कि उन्होंने दो साल तक अपनी किसी फिल्म की घोषणा तक नहीं की। इसके बाद, वह २०२३ में दो हजार करोडियां फिल्मों पठान और जवान से दर्शकों के सामने आये। यद्यपि, उनकी इन दोनों फिल्मों ने, बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का व्यवसाय किया। किन्तु, यह हजार करोड़ का ग्रॉस आज भी ब्लॉक बुकिंग के कारण किसी को हजम नहीं हो रहा।  इसका प्रमाण यह था कि २०२३ में हजार करोड़ के घोड़े पर सवार शाहरुख़ खान की राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी प्रदर्शित हुई तो इसकी भी ब्लॉक बुकिंग प्रारम्भ हो गई। तभी खबर आई कि गौरी खान से जुडी एक कंपनी पर मनी लॉन्डरिंग मामले में छापा पड़ा है।  इस खबर का प्रभाव था या फिर क्या डंकी की ब्लॉक बुकिंग रुक गई और फिल्म हजार करोड़ तो क्या ५०० करोड़ के लिए भी तरस गई।





अब शाहरुख़ खान तीन साल से फिर सदमे में हैं।  उनकी कुछ फिल्मों की घोषणा हुई।  टाइगर वर्सेज पठान भी प्रारंभिक चर्चाओं के बाद लुप्त हो गई। लम्बे समय बाद उनकी गैंगस्टर फिल्म किंग की घोषणा हुई। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मार्च २०२५ से प्रारम्भ हो गई है। सिद्धार्थ के साथ शाहरुख़ खान ने पठान जैसी फिल्म दी थी। किन्तु, क्या बात है कि किंग पठान की हवा नहीं बना पा रहा है?





सबसे अधिक दुर्दशा सलमान खान की है। वह सोच समझ कर बड़े निर्माताओं की बड़े बजट की फिल्म चुनते है।  किन्तु, दर्शक इन फिल्मों की नहीं चुनता। यशराज फिल्मस के लिए एक था टाइगर से स्पाई यूनिवर्स के जन्मदाता सलमान खान की इस सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर ३ बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ के बजट के विरुद्ध ४६७ करोड़ का कुल व्यवसाय ही कर सकी।




टाइगर ३ के बाद, सलमान खान २०२४ में दो फिल्मों सिंघम अगेन और बेबी जॉन में चुलबुल पांडेय और एजेंट भाईजान के रूप में दिखाई दिए। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म सिकंदर इसी साल प्रदर्शित हुई।  फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेताओं के लिए भाग्यशाली चेहरा रश्मिका मंदना उनकी नायिका थी। किन्तु, इसके बावज़ूद सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर नहीं साबित हो सकी।  सिकंदर का बजट २०० करोड़ का था। किन्तु, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १७६ करोड़ का ग्रॉस किया।  सलमान खलास !!





देखा जाये तो खान अभिनेता साठ के आसपास घूम रहे है। इस उम्र में चरित्र अभिनेता बन जाना ही उपयुक्त होता है।  किन्तु, यह अभिनेता युवा अभिनेत्रियों के नायक बन कर अपनी जवानी का प्रदर्शन कर रहे है।  किन्तु, चेहरे और गले की झुर्रियां उनकी जवानी की चुगली खाती है।  उनका कम उम्र लड़की से रोमांस करना ऊब पैदा करता है। 





साढ़े तीन दशक बहुत होते है।  मुम्बई की चौपाटी के समुद्र से करोडो लीटर पानी बह चुका है। जब समुद्र पानी को रुकने नहीं देता तो बॉलीवुड क्यों ताजगी न अपनाये।  ऐसा ही हो भी रहा है। दक्षिण की तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के हमले ने बॉलीवुड को घायल कर रखा है। इसका सीधा नुकसान इन खान अभिनेताओं को हो रहा है। हिंदी दर्शक अब खान अभिनेताओं की मूल हिंदी फिल्मों के स्थान पर प्रभास, अल्लू अर्जुन, यश और जूनियर एनटीआर की डब फिल्मों को देखना पसंद कर रहे है।  बॉलीवुड और खान अभिनेताओं की असफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि तेलुगु और कन्नड़ भाषा की छोटे बजट को छोटे सितारों वाली फ़िल्में भी १०० करोड़ आसानी से कमा ले जा रही है।





आगे भी बॉलीवुड और खान अभिनेताओं के लिए चुनौतियाँ ही चुनौतियाँ है।  अल्लू अर्जुन कीएटली के साथ अनाम फिल्म काफी चर्चा में है।  कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अखिल भारतीय फिल्म टॉक्सिक का दर्शको को उत्सुकता से प्रतीक्षा है।  रामायण के राम के बजाय हिंदी दर्शक यश के रावण को देखना चाहते है। प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब पर्याप्त हिंदी दर्शक बटोर चुकी है। उनकी तीन फिल्मे फौजी, स्पिरिट और सालार पार्ट २ अगले साल या २०२७ में रंग जमाने जा रही है। २०२६ में एनटीआर जूनियर की फिल्म ड्रैगन प्रदर्शित होगी।  रामचरण की तेलुगु फिल्म पेड्डी हिंदी में भी प्रदर्शित होगी।





दक्षिण से कुछ दूसरी फिल्मे भी चर्चा में है।  कन्नड़ फिल्म अभिनेता ध्रुव सरजा की केडी द डेविल ४ सितम्बर को हिंदी में भी प्रदर्शित होने जा रही है। एक अन्य कन्नड़ हिट कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा चैप्टर १ २ अक्टूबर २०२५ को वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी को नैपथ्य में धकेलने के लिए तैयार है।  सबसे दिलचस्प होगा ५ दिसंबर को, रणवीर सिंह स्पाई एक्शन फिल्म धुरंधर को प्रभास की फिल्म द राजा साब और केडी से घिरा देखना।  

Sunday, 8 June 2025

#AlluArjun, #Atlee और Sun Pictures के प्रोजेक्ट #AA22xA6 में #DeepikaPadukone

 


इधर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टॉलीवूड में एक के बाद एक दो धमाके किये है. उनका पहला धमाका इस समाचार के साथ हुआ कि दीपिका पादुकोण ने, निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की प्रभास अभिनीत फिल्म स्पिरिट छोड़ दी है या उन्हें निकाल दिया गया है. सच्चाई जो कुछ भी हो, समाचारों में दीपिका पादुकोण ने ही जगह बनाई.





दीपिका पादुकोण का दूसरा धमाका भी तेलुगु फिल्म के साथ ही हुआ है. तेलुगु फिल्मों के आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, जवाननिर्देशक एटली और दक्षिण के मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी सन पिक्चर्स के साथ उनकी हाई-ऑक्टेन पैन-इंडिया एंटरटेनर अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण को सम्मिलित कर लिया गया है।




इस फिल्म की घोषणा एक video फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया पर की गई. इस video में दीपिका पादुकोण, निर्देशक अटली के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर विचार विमर्श करती दिखाई गई है. इस video में रेखाचित्रों के माध्यम से फिल्म के कथानक पर भी थोड़ा प्रकाश डाला गया है. इस वीडियो से दीपिका पादुकोण की भूमिका प्राचीन पृष्ठभूमि की एक्शन से भरपूर लगती है. यह दीपिका की अब तक की सबसे भिन्न भूमिका प्रतीत होती है.





प्रोजेक्ट AA22 x A6 से बनाई जा रही अल्लू अर्जुन के फिल्म जीवन की २२वी और एटली द्वारा निर्देशित ६ठी फिल्म है. इस फिल्म पर एक गहरी दृष्टि डाले तो फिल्म में पुष्पा से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन, तमिल में थेरी, बिगिल और मेर्सेल जैसी फिल्मे बनाने के बाद हिंदी में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने वाले एटली, तमिलनाडु की राजनीति में दखल रखने वाला सन पिक्चर नेटवर्क बॉलीवुड की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सफल गठजोड़ बनाता दिखता है.





यहाँ बताते चलें कि एटली ने दीपिका पादुकोण को अपनी पहली हिंदी फिल्म जवान में, शाहरुख़ खान की पत्नी और माँ ऐश्वर्या राठोर की भूमिका के लिए निर्देशित किया था. इस दृष्टि से, एटली और दीपिका पादुकोण दूसरी बार एक साथ फिल्म कर रहे हैं. किन्तु, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण का साथ पहली बार हो रहा है. क्या यह गठजोड़ मिल कर पुष्पा और जवान से भी बड़ा धमाका कर पाएंगे ?

Wednesday, 5 February 2025

#Netflix पर भी आल टाइम ब्लॉकबस्टर #PushpaTheRule

 


ऑल-टाइम बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2 - द रूल के रीलोडेड वर्जन ने नेटफ्लिक्स पर अपने स्ट्रीमिंग डेब्यू पर भी अच्छी दर्शक संख्या हासिल कर ली है।



यद्यपि अल्लू अर्जुन द्वारा अभिनीत पैन इंडिया मूवी ने अपना बॉक्स ऑफिस रन  लगभग पूरा कर लिया है और हाल ही में अतिरिक्त रनटाइम के साथ सभी संस्करणों में रीलोड वर्शन के साथ भी रिलीज़ किया जा चुका है ।




अब यह एक्शन ड्रामा फिल्म रीलोड संस्करण के साथ 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है । इस फिल्म ने छविगृहों की तरह पहले सप्ताहांत में सभी भाषाओं में 5.8 मिलियन व्यूज बटोरे है।




फाइटर (5.9 मिलियन) और एनिमल (6.2 मिलियन) के बाद यह 2024 के बाद से किसी पोस्ट-थियेट्रिकल भारतीय फिल्म के लिए तीसरी सबसे बड़ी व्यूअरशिप डेब्यू है।




पुष्पा 2, 27 जनवरी से 2 फरवरी के सप्ताह के दौरान नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गैर-अंग्रेजी शीर्षक बन गई है ।




यह भारत, मॉरीशस, नाइजीरिया, श्रीलंका, मालदीव, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 7 देशों में नंबर 1 पर देखे जाने वाली फिल्म थी । फिल्म अपने पहले सप्ताह में 15 देशों में शीर्ष 10 पर थी।




नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 - द रूल के सभी संस्करणों के लिए 270 करोड़ की भारी कीमत पर पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए, वह भी कम थिएट्रिकल विंडो का लाभ उठाए बिना। फिल्म को मिला शुरुआती स्वागत ठीक लगता है, लेकिन यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह कैसा प्रदर्शन करती है।

Friday, 24 January 2025

#AlluArjun की फिल्म #Pushpa2TheRule के बॉक्स ऑफिस पर ५० दिन !



अखिल भारतीय आकर्षण वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अब, विश्वव्यापी पहचान बना चुके है। उनकी विगत वर्ष ५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २ द रूल ने, आज बॉक्स ऑफिस पर अपने ५० दिन पूरे कर लिए।  अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जीवन समाप्ति की ओर है। किन्तु, इससे पहले यह फिल्म नए कीर्तिमान बना चुकी है और बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए चुनौती स्थापित कर चुकी है।


 बॉलीवुड में कॉलीवुड की धूम !



मित्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित, पुष्पा श्रृंखला के दूसरे भाग ने दुनिया भर में 1736 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जिसमें भारत में 1466 करोड़ से अधिक और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों में 270 करोड़ से अधिक की कमाई शामिल है। इस प्रकार से पुष्पा २, एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है।





अब यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी। पुष्पा २ से ऊपर केवल बाहुबली 2 (1790 करोड़ लगभग) और दंगल (2070 करोड़ लगभग) दो ही फ़िल्में हैं ।


 पुष्पा द रूल के कीर्तिमान 



पुष्पा 2 - द रूल दुनिया भर में जीवन लगभग 6.25 करोड़ घरेलू फुटफॉल के साथ 1750 करोड़ से कम पर समाप्त हो जाएगा। किन्तु, यह फिल्म अभी चीन, जापान तथा दूसरे अन्य बड़े देशों के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित नहीं हुई है।




विशेष तथ्य यह है कि फिल्म के डब हिंदी संस्करण ने, रिकॉर्ड तोड़ने वाली शुरुआत से लेकर 100 करोड़ की सकल एकल दिन का आंकड़ा पार करने और सबसे बड़ी हिंदी ग्रॉसर बनने तक, हर रिकॉर्ड भंग कर दिए है। यह आगामी फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर जाती है।


#AlluArjun की  #Pushpa2 से पीछे #ShahrukhKhan की #Mufasa !


फिल्म पुष्पा द रूल ने हिंदी में सबसे अधिक 800 करोड़ से अधिक (लगभग ८३५ करोड़) का शुद्ध संग्रह किया है। इस फिल्म ने, हिंदी की फिल्म स्त्री २ और जवान को दूसरे और तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। 

Saturday, 15 May 2021

Twice the treat: Allu Arjun-starrer Pushpa to be released in two parts

 


After the tremendous response 'Introduction of Pushpa Raj', the first glimpse of the forthcoming pan-India film Pushpa garnered, its makers bring good tidings. Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers (in association with Muttamsetty Media) producers of the upcoming Allu Arjun-starrer announce that it will be released in two parts. The second part of the highly anticipated movie will be released in 2022. This is a double treat for all those who were captivated by the world of the movie as shown in its first glimpse.

 

The excitement for the movie grows with time as it is headlined by Icon Staar Allu Arjun and Rashmika Mandanna, who will be seen paired opposite each other for the first time. The first look of the film created an uproar among the fans of the Icon Staar; not to mention the pan-India movie marks his reunion with director Sukumar and music maestro Devi Sri Prasad.

 



The shooting of the Allu Arjun-starrer has been going on in full swing and only a few scenes of it remain to be filmed. According to sources, both the parts of the movie are budgeted to the tune of Rs. 250-270 crores. The producers took the call to split the movie into two parts because of the sheer span of its storyline.

 

Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers jointly say, “The storyline and the characters took on lives of their own and grew to a span that required the movie to be released in two parts. The excitement we witnessed for 'Introduction To Pushpa Raj' was phenomenal and we are determined to take it all to the next level by releasing the film as a duology. We have the best stars, artists and technicians aboard and we hope to give the audience a memorable experience in the theatres through this story.”

 

Pushpa revolves around the red sanders heist in the hills of Andhra Pradesh. With this film, the audience shall see Allu Arjun and Rashmika Mandanna, sharing the screen space for the first time. The first part of the pan-India film is slated to release on the 13th of August, 2021 and the second part will be released in 2022.