Showing posts with label Allu Arjun. Show all posts
Showing posts with label Allu Arjun. Show all posts

Saturday, 15 May 2021

Twice the treat: Allu Arjun-starrer Pushpa to be released in two parts

 


After the tremendous response 'Introduction of Pushpa Raj', the first glimpse of the forthcoming pan-India film Pushpa garnered, its makers bring good tidings. Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers (in association with Muttamsetty Media) producers of the upcoming Allu Arjun-starrer announce that it will be released in two parts. The second part of the highly anticipated movie will be released in 2022. This is a double treat for all those who were captivated by the world of the movie as shown in its first glimpse.

 

The excitement for the movie grows with time as it is headlined by Icon Staar Allu Arjun and Rashmika Mandanna, who will be seen paired opposite each other for the first time. The first look of the film created an uproar among the fans of the Icon Staar; not to mention the pan-India movie marks his reunion with director Sukumar and music maestro Devi Sri Prasad.

 



The shooting of the Allu Arjun-starrer has been going on in full swing and only a few scenes of it remain to be filmed. According to sources, both the parts of the movie are budgeted to the tune of Rs. 250-270 crores. The producers took the call to split the movie into two parts because of the sheer span of its storyline.

 

Naveen Yerneni and Y. Ravi Shankar of Mythri Movie Makers jointly say, “The storyline and the characters took on lives of their own and grew to a span that required the movie to be released in two parts. The excitement we witnessed for 'Introduction To Pushpa Raj' was phenomenal and we are determined to take it all to the next level by releasing the film as a duology. We have the best stars, artists and technicians aboard and we hope to give the audience a memorable experience in the theatres through this story.”

 

Pushpa revolves around the red sanders heist in the hills of Andhra Pradesh. With this film, the audience shall see Allu Arjun and Rashmika Mandanna, sharing the screen space for the first time. The first part of the pan-India film is slated to release on the 13th of August, 2021 and the second part will be released in 2022. 

Saturday, 29 August 2020

Allu Arjun's Ala Vaikunthapurramuloo becomes the first South Indian film to hit the TRP of 29.4 beating the Baahubali duology

Stylish star Allu Arjun has an unparalleled connection with his fans across the nation. His movies are a fusion of many genres including action, drama, romance and comedy. Is it any wonder then that Allu Arjun-starrers rake in monstrous business at the box office? Most recently, his film Ala Vaikunthapurramuloo, which released 7 months ago, hit the record-breaking TRP score of 29.4 with 2.19 crore impressions at its TV premiere, making it the first Telugu film to have touched such numbers. It beats the record previously held by the Baahubali duology.

Allu Arjun is one of the rare stars to have headlined movies that are watched and dearly cherished by Telugu and non-Telugu speaking viewers around the world. He is the favourite actor of many big names in Bollywood and the Hindi-dubbed versions of his films have entertained audiences. His latest release, Ala Vaikunthapurramuloo has been trending on Netflix since its streaming and when the film premiered on television not long ago, it rewrote history by garnering 2.19 crore impressions.


Directed by Trivikram Srininvasan, Ala Vaikunthapurramuloo revolves around Bantu (essayed by Allu Arjun), who grows up being constantly subjected to his father's scorn, until he learns of his real parentage. He decides to carve a place for himself within the family he truly belongs to.

Friday, 31 July 2020

पोलिटिकल एक्शन फिल्म के लिए Allu Arjun और Koratala Siva


तेलुगु सिनेमा के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन ने आज अपने करियर की २१वी फिल्म का ऐलान किया. अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है. लेकिन, यह फिल्म अखिल भारतीय अपील वाली कई भाषाओं में बनाई जायेगी. इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों के माहिर निर्देशक कोराताला शिवा करेंगे. कोराताला शिवा ने अब तक पांच फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी पहली फिल्म प्रभास और अनुष्का शेट्टी के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म मिर्ची थी. इस फिल्म के अलावा उन्होंने महेश बाबू और श्रुति हासन के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म श्रीमंतुदू, मोहनलाल और एनटीआर जूनियर के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म जनता गेराज, महेश बाबू और किअरा अडवाणी के साथ पोलिटिकल एक्शन फिल्म भारत आने नेनू और चिरंजीवी के साथ आचार्य की है उनकी पांचवी फिल्म आचार्य मार्च में कोरोना के प्रकोप के कारण लॉकडाउन हो जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी है. कोराताला की अल्लू अर्जुन के साथ छठी निर्देशित फिल्म का कथानक भी राजनीतिक होगा. यह फिल्म अल्लू अर्जुन के स्टाइल वाले एक्शन से भरपूर होगी. इस फिल्म की शूटिंग अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और कोराताला की फिल्म आचार्या के अगले साल के शुरू में रिलीज़ होने के लिए तैयार हो जाने के बाद ही की जायेगी. आम तौर पर कोराताला की एक फिल्म से दूसरी फिल्म के बीच दो साल का अंतर रहा है. लेकिनकोराताला शिवा का काफी समय आचार्या की शूटिंग में खराब हो गया. इसलिए, उन्हें आचार्या के रिलीज़ हुए बिना ही अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म का ऐलान करना पडा.

Tuesday, 28 July 2020

Allu Arjun की हिंदी डब सराइनोडू के ३० करोड़

अल्लू अर्जुनतेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश एक्टर माने जाते हैं। उनकी हल्कीफुल्की एक्शन कॉमेडी और रोमांस से भरी फ़िल्में दक्षिण के दर्शकों को बेहद पसंद आती है। उनकी हिंदी में डब फिल्मों के कारण हिंदी फिल्म दर्शक भी इससे अछूते नहीं। उनकी टेलीविज़न से डब कर प्रसारित फ़िल्में रिकॉर्ड दर्शक बटोरती है। दूसरे डिजिटल माध्यमों पर भी झंडे गाड़ती है।
सन ऑफ़ सत्यमूर्ति के बाद सराइनोडू
अल्लू अर्जुन की इसी लोकप्रियता का परिणाम है कि सामंता प्रभु के साथ उनकी तेलुगु फिल्म सन ऑफ़ सत्यमूर्ति का हिंदी में डब संस्करणयूट्यूब पर १० करोड़ से ज़्यादा दर्शक बटोर चुका है। लेकिनसबसे बड़ा कमाल तो अल्लू अर्जुन की राकुल प्रीत और कैथरीन ट्रेसा के साथ २०१६ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सराइनोडू ने किया है। सराइनोडू ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ३ हफ़्तों में १२७ करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म का हिंदी डब संस्करण भी यूट्यूब पर ३० करोड़ दर्शक बटोर कर भारत की सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म बन गई है।
सबसे ज़्यादा देखते हैं बाहुबली और सराइनोडू
अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं बटोर सकी है। यह फिल्मबाहुबली द बेगिनिंग और  बाहुबली द कन्क्लूजन के साथ यूट्यूबओटीटी और टेलेविज़न चैनलों पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फ़िल्में बनी हुई हैं।
नेटफ्लिक्स पर नंबर १ आला वैकुण्ठपुररामुलु
अल्लू अर्जुन की फ़िल्में टीवी चैनलों पर डब होकर दर्शक खींचती हैं। उनकी इस साल के शुरू में प्रदर्शित एक्शन ड्रामा फिल्म आला वैकुण्ठपुररामुलु आजकल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स की नंबर १ फिल्म बनी हुई है। आला वैकुण्ठपुररामुलु जून में सोनी मैक्स से प्रसारित हुई थी। इस फिल्म को १.१३ की रेटिंग मिली थी। यह फिल्म टीवी पर सबसे देखी जाने वाली दूसरी डब फिल्म में शुमार की जाती है। उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्प तेलुगु के अलावा तमिलहिंदीकन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ की जाएगी।

Thursday, 16 July 2020

Allu Arjun's Sarrainodu becomes the first Hindi-dubbed film to cross over 300 million on YouTube!


Stylish star Allu Arjun's movies are watched and dearly cherished by Telugu and non-Telugu speaking viewers around the world. The superstar's Hindi-dubbed films have regaled Hindi-speaking audiences and his latest release, Ala Vaikunthapurramuloo has been trending at no. 1 position on Netflix. It comes as no surprise then that the actor is the favourite of many big names in Bollywood. What came to light recently, through Goldmines Telefilms, is that Allu Arjun's blockbuster movie, Sarrainodu became the first Hindi-dubbed film to cross over 300 million on YouTube.

The YouTube channel announced the big news on its Twitter as it wrote, “Sarrainodu Becomes Most Watched Indian Movie On @YouTube @alluarjun @Rakulpreet @CatherineTresa1 @musicthaman #Sarrainodu300MillionViews #SarrainoduMostWatchedIndiaMovie

The Allu Arjun-starrer also receives commendable viewership on television. In the first week of June 2020, the film scored a TRP rating of 1.13 on Sony Max on the strength of views from Hindi-speaking masses. Two weeks later, its TRP increased to 1.17, bagging the distinction of being the second most-watched Hindi-dubbed film on the TV channel! It appears that the Sarrainodu actor's biggest feat is earning love from audiences all over the world, language no bar. He is one of the rare stars whose fans eagerly wait for his Telugu movies to be dubbed in their languages in India. Along with Sarrainodu, Baahubali: The Beginning and Baahubali 2: The Conclusion are two of the most-watched Hindi-dubbed films across YouTube, OTT platforms and Indian television. 

Sarrainodu is about Gana, an ex-military man, who fights corrupt people and ends in a fix when his ladylove promises to marry him only if he gives up his violent ways. When the film released in 2016, Allu Arjun won viewers' hearts in theatres and now his film is scaling new heights of popularity, going by the YouTube views it has gained.

Says a source, "The secret of Allu Arjun pan-India popularity and the success of his films is that he is an all-round superstar, who entertains viewers through action, comedy and romance. The Boyapati Srinu directorial has the actor presenting a wholesome entertainment package and it seems that the viewers can't get enough of it.”

Allu Arjun fans await the news of whether his Ala Vaikunthapurramuloo gets a Hindi remake or not. Some of his other popular Hindi-dubbed movies are Son Of Satyamurthy, Duvvada Jagannadham and Main Hoon Lucky: The Racer aka Race Gurram.

Saturday, 23 May 2020

Pushpa के मेड इन इंडिया एक्शन


तेलुगु फिल्म सितारे अल्लू अर्जुन का अगला प्रोजेक्ट पुष्पा अपने आप में मेगा प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को विश्व स्तर की बनाने के लिए कोई प्रयास छोड़े नहीं जा रहे हैं। इसके लिए, फिल्म के एक्शन पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि फिल्म के एक्शन ऐसे हो, जिन्हें दक्षिण और हिंदी फिल्मों के दर्शकों द्वारा कभी नहीं देखा गया हो। खास बात यह भी है कि इन सभी एक्शन दृश्यों को अल्लू अर्जुन खुद ही अंजाम देंगे। फिल्म का एक एक्शन आजकल काफी चर्चित हो रहा है। यह एक्शन दृश्य ६ मिनट लंबा होगा। इस एक्शन दृश्य की भव्यता का अनुमान इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि इन्हें फिल्माने में ६ करोड़ खर्च हुए हैं। इस एक्शन की खासियत यह होगी कि इसे फिल्माने में किसी विदेशी कोरियोग्राफर की मदद नहीं ली जायेगी। इस एक्शन को मेड इन इंडिया एक्शन बताया जा रहा है। अल्लू अर्जुन का यह कदम लॉकडाउन के दौर में, देशी स्टंटमेन को रोजगार देने के लिहाज़ से ख़ास हो जाता है। 

Friday, 10 April 2020

हिंदी में भी Allu Arjun की :'Pushpa'


तेलुगु फिल्मों के, लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने, ८ अप्रैल को अपना ३८वा जन्मदिन मनाया। दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में, आम तौर पर अपने लोकप्रिय अभिनेता के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का पोस्टर या टीज़र जारी करने का चलन है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर भी उनकी नई फिल्म के चार भाषाओँ में पोस्टर जारी किये गए। खास बात यह रही कि अर्जुन के करियर की इस २०वी फिल्म के टाइटल पुष्प का भी खुलासा किया गया।


लारी ड्राइवर पुष्प राज
अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्प की पृष्ठभूमि में शेषाचलम के जंगल है। यह फिल्म एक लारी ड्राईवर पुष्प राज की है। फिल्म में जंगल से लाल चन्दन की तस्करी करने वालों की गतिविधियों को दर्शाया गया है। लाल चन्दन का उपयोग औषधियां बनाने के लिए किया जाता है। इस मसाला फिल्म में लारी ड्राइवर पुष्प राज का एक अदद रोमांस भी है।

पहली बार रश्मिका के साथ रोमांस
इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने चित्तूर वासियों के तेलुगु उच्चारण को सीखा है। फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी रश्मिका मन्दाना के साथ बनाई गई है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदना के साथ पहली बार जोड़ी बना रहे हैं। फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका काफी अहम् है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। निर्देशक सुकुमार की पहली फिल्म आर्या के नायक अल्लू अर्जुन ही थे । इस हिट फिल्म की सीक्वल आर्या २ का निर्देशन भी सुकुमार ने ही किया था ।

तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को, दक्षिण की फिल्मों का स्टाइलिश एक्टर माना जाता है । उनकी फिल्मों में एक्शन और हास्य के साथ गीत संगीत और रोमांस का भरपूर मसाला होता है । ख़ास बात यह भी है कि अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्मों के हिंदी डब संस्करण टेलीविज़न के ज़रिये हिंदी फिल्म दर्शक खूब देखते हैं और पसंद करते हैं । यही कारण है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्प को दक्षिण की तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओँ के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  इस प्रकार से, पुष्प अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय अपील वाली पहली फिल्म बन जाती है । क्या हिंदी फिल्म दर्शक अल्लू अर्जुन की स्टाइल का स्वागत करेंगे?

Thursday, 25 July 2019

Allu Arjun की फिल्म में Pooja Hegde के साथ Tabu !


तेलुगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की १९वी फिल्म एए १९ (वर्किंग टाइटल) में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री तब्बू (Tabu) को शामिल कर लिए जाने की खबर है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ दो अभिनेत्रियाँ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और निवेता पथुराज स्क्रीन शेयर करेंगी।

इस फिल्म मे तब्बू की भूमिका की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इस फिल्म से तब्बू, तेलुगु फिल्मों में वापसी करेंगी।

तब्बू को पिछले दिनों, अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था।

अल्लू अर्जुन की २०१८ में रिलीज़ फिल्म ना पेरू सूर्या, न इल्लू इंडिया का सफलता मिली थी। लेकिन, इस साल उनकी कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। तब्बू के साथ उनकी फिल्म भी अगले साल ही रिलीज़ हो पाएगी।

अल्लू अर्जुन के हाथों में दो अन्य फ़िल्में भी हैं।

फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े से हिंदी दर्शकों का परिचय हो चुका है। वह हृथिक रोशन के साथ फ्लॉप फिल्म मोहनजोदडो कर चुकी हैं। उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल ४ अक्टूबर में रिलीज़ होगी।

तब्बू की एक कॉमेडी फिल्म सैफ अली खान के साथ जवानी दीवानी रिलीज़ होने वाली है।