Showing posts with label Worlwide Box Office. Show all posts
Showing posts with label Worlwide Box Office. Show all posts

Saturday, 13 July 2024

#WWB पर १००० करोड़ करने वाले #Prabhas की दूसरी फिल्म #Kalki2898AD

अंततः, निर्माता @VyjayanthiFilms की फिल्म #Kalki2898AD ने #WWB पर #1000CroreKalki का आंकड़ा छू लिया। #Prabhas के साथ @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @DishPatani अभिनीत यह फिल्म प्रभास की दूसरी फिल्म है, जिनसे वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर १००० करोड़ का आंकड़ा छुआ है।




 

पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का आंकड़ा छूने वाली, प्रभास की पहली फिल्म #SSRajamouli की एक्शन फंतासी फिल्म #BahubaliTheConclusion थी।  विशेष उल्लेखनीय यह है कि #Bahubali२ ने, विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का आंकड़ा मात्रा १० दिनों में छुआ था। जबकि, कल्की २८९८ एड़ी को ऐसा कर पाने में १४ दिन लगे।




 

@nagashwin7 निर्देशित फिल्म कल्कि से पूर्व छह अन्य फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया। अंतर इतना है कि #AmirKhan की २००० करोड़ कमाने वाली फिल्म दंगल का यह आंकड़ा भारतीय फिल्मों के परंपरागत बाजार से इतर चीन का भी सम्मिलित है।




प्रभास की फिल्म #Baahubali2 दंगल के अतिरिक्त चीन में प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है, जिसने कुल 1800 से अधिक का व्यवसाय किया है। #BahubaliSeries के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म  #RRR तीसरी फिल्म है, जिसने बिना चीनी बाजार के 1300 से अधिक का व्यवसाय किया है।





कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार #Yash की फिल्म #KGFChapter2 पहली कन्नड़ फिल्म है, जिसने 1200 से अधिक का व्यवसाय कर, दुनिया में यश की धाक जमा दी। एक हजार करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने वाली #ShahrukhKhan की दो फिल्में #Jawan 1150 और #Pathaan १०५५ करोड़ है।



 

विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि #Kalki2898AD 1का १००० करोड़ से अधिक का व्यवसाय मात्रा १४ दिनों में तो है ही, यह अभी सभी केंद्रों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसलिए यह आशा की जाती है कि कल्कि २८९८ एड़ी के कारोबार में अभी अधिक बढ़ोतरी हो सकती है।

Monday, 8 July 2024

#Kalki2898AD के बॉक्स ऑफिस ९००, ५०० और २०० करोड़

#Kalki2898AD विश्व के 

#BoxOffice पर सचमुच 

#EpicMahaBlockbuster 

साबित हो रही है. इस फिल्म का 

मात्रा ११ दिनों में, वर्ल्ड बॉक्स 

ऑफिस पर व्यवसाय ९०० करोड़ 

पहुँच गया है. #Prabhas की इस 


फिल्म ने प्रभास की ही पूर्व फिल्मों 

के बॉक्स ऑफिस व्यवसाय को पीछे छोड़ दिया है.








विशिष्ट रहा कल्कि २८९८ एडी का हिंदी बेल्ट में प्रदर्शन।  तेलुगु भाषा में बनाई गई यह फिल्म तेलुगु संस्करण में तो २०० का आंकड़ा पहले ही छू चुकी थी. फिल्म ने कल दूसरा सप्ताहांत समाप्त होने तक बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक जमा दिया था. फिल्म के हिंदी संस्करण ने ११वे दिन अपने प्रदर्शन के पहले दिन की तरह २२ करोड़ का व्यवसाय किया। यह तीसरी तेलुगु फिल्म है, जो हिंदी पेटी में दोहरा शतक जमा पाने  में सफल हुई है। कल्कि से #SSRajamoui की दो फिल्मों #Baahubali2 (2017) और #RRR (2022) बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ से अधिक का विशुद्ध व्यवसाय किया था।





 

कल्कि २८९८ एडी प्रभास की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने सबसे अधिक कुल व्यवसाय किया। प्रभास की फिल्म बाहुबली २ ने मात्रा १० दिनों में विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० का कुल व्यवसाय कर लिया था।  कल्कि २८९८ एडी अपने ११वे दिन ९४५ करोड़ का कुल कारोबार कर चुकी थी।





 

कल्कि २८९८ एडी  ने, पहले ११ दिनों में, न केवल हिंदी पेटी में दोहरा शतक जमाया, बल्कि इस फिल्म ने सभी भाषाओँ में पंचहरा शतक जमा चुकी थी। फिल्म ने ११ दिनों में हिंदी में २००.४ करोड़ और सभी भाषाओँ में ५१०.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था।

 




प्रभास की कल्कि २८९८ एडी  ने, प्रभास की पूर्व की फिल्मों #Saaho, #RadheShyam, #Adipurush और #Salaar के लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।  यह फिल्म हृथिक रोशन के २०२४ की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म #War२ को भी पीछे धकेल कर शीर्ष पर आ चुकी है।



 

कल्कि २८९८ एडी  ने दूसरे सप्ताहांत में लगभग ५० करोड़ का विशुद्ध  किया है।  यह किसी भी दूसरी  फिल्म के लिए चुनौती के समान है।  हिंदी पेटी के बॉक्स ऑफिस पर कल्कि २८९८ एड़ी की जो गति है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म ३०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर  सकती है।




कल्कि २८९८ एड़ी का सभी भाषाओँ में भाषावार विशुद्ध कारोबार तेलुगु में २४५. करोड़, तमिल में २९. करोड़, हिंदी में २१२.४ करोड़, कन्नड़ में ४ करोड़ मलयालम में १८.३ करोड़ का विशुद्ध कारोबार के साथ सभी भाषाओँ में कुल  ५१०.०५  करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है।

Monday, 1 July 2024

#WWB पर ५५५ और #BoxOffice पर ११५ करोड़ अर्थात #Kalki2898AD

 

#EpicBlockbusterKalki बताई जा रही फिल्म #Kalki2898AD ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस (#BoxOffice) पर दैत्याकार आंकड़े दर्ज करने प्रारंभ कर दिए है. यह फिल्म मात्र ४ दिनों अर्थात विस्तारित सप्ताहांत में ५५५ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस की दृष्टि से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे अधिक सप्ताहांत व्यवसाय करने वाली फिल्म बन चुकी है

 







कल्कि २८९८ एडी से अधिक व्यवसाय हॉलीवुड की #InsideOut2 और #AQuietPlace:DayOne ही कर पाई है. यह उत्तर अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.

 




#Kalki2898AD के हिंदी संस्करण ने भारत में पहले सप्ताहांत में 115 करोड़+ NBOC का आंकड़ा पार कर लिया।.भारत की हिंदी पेटी में प्रभास की फिल्म को विशेष प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को २२.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था. दूसरा दिन पहले दिन से अच्छा गया. कल्कि ने कमाए २३.५० करोड़ . इसके पश्चात् शनिवार को फिल्म ने छलांग सी मारते हुए २६.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया.





अब तक हिंदी पेटी के दर्शकों के सिरों पर कल्कि २८९८ एडी का ज्वर ज्वार बन चुका था. परिणामस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान बरपा गया. लम्बे समय बाद छविगृहों पर हाउसफुल के बोर्ड टंगे दिखाई दिए. यह दशा छोटे केन्द्रों की भी थी. फिल्म ने रविवार को ४०.१५ करोड़ का व्यवसाय कर डाला. इस प्रकार से कल्कि २८९८ एडी मात्र चार दिनों में शतक जमा कर ११२.१५ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी.





तभी तो फिल्म कल्कि २८९८ एडी की निर्माण कंपनी @Vyjayanthimovies ने हाथ जोड़ कर कहा-धन्यवाद ! एक ऐतिहासिक मील का पत्थर ❤️‍🔥





इस फिल्म ने पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ करोड़ से अधिक के दर्शक बटोर लिए है. इस प्रकार से फिल्म ने दर्शक संख्या की दृष्टि से अब तक शीर्ष पर स्थापित हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे धकेल दिया है.





किसी फिल्म के लिए सोमवार अर्थात सामान्य दिनों वाला सप्ताह का प्रथम दिवस महत्वपूर्ण होता है. यदि कल्कि आज दोहरी संख्या पार कर ले गई तो आशा की जा सकती है कि फिल्म सम्पूर्ण विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का ग्रॉस कर ले जाए.

Saturday, 28 January 2023

YRF’s Pathaan is a humongous historic hit, crosses 313 crore gross worldwide in just 3 days!



Yash Raj Films’ Pathaan, directed by Siddharth Anand, has recorded the biggest opening weekend in the history of Hindi cinema, which it set on Day 3 of its release, by collecting an incredible 313 crore gross worldwide in just 3 days! With this feat, Pathaan also created two new records – the fastest Hindi film to breach 300 crore worldwide barrier and secondly, becoming the first Hindi film to collect over 300 crore gross on its opening weekend!  
 
On Day 3, a normal working day, Pathaan collected 38 crore nett in Hindi format, while dubbed formats earned 1.25 crore nett. The total India collection on Day 2 was 39.25 crore nett (47 crore gross). Meanwhile, overseas collection was also astronomical as it collected 43 crore gross ($5.3M). The total worldwide collection on Day 3 was an insane 90 crore worldwide gross box office.
 
The total India GBOC after 3 days stands at 201 crore gross and total overseas collection is at 112 crore gross ($13.66M)