भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 13 October 2025
क्या १००० ग्रॉस कर पायेगी #RishabShetty की फिल्म #KantaraChapter1?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 7 October 2025
#KantaraPart1 के पांच दिनों ३३५ करोड़
गाँधी जयंती २ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित ऋषभ शेट्टी की लिखी, अभिनीत और निर्देशित फिल्म कंटारा चैप्टर १ बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली सफलता प्राप्त कर रही है।
फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर में ३३५ करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यवसाय कर लिया है। इस फिल्म ने भारत में चौथे दिन भारत में १०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय भी शामिल है।
तुलु नाडु के भूत कोला अनुष्ठानों को आस्था और मुक्ति के विषयों के साथ मिश्रित करने वाली इस प्रीक्वल ने पहले दिन बुकमायशो पर १२ लाख ८० हजार टिकटों की बिक्री के साथ भारी भीड़ खींची थी, जो २०२५ में प्रदर्शित होने वाली किसी भी फिल्म के लिए सबसे अधिक है।
होम्बेल फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर प्रीक्वल कंटारा चैप्टर १ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कीर्तिमान भांग कर रही है। अपने गृह राज्य कर्नाटक में अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हासिल करने के बाद, फिल्म ने राज्य में अब तक का सबसे बड़ा पहला सोमवार दिया है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और मुख्य भूमिका वाली इस ऐतिहासिक लोक एक्शन थ्रिलर ने कर्नाटक में अपने पहले सोमवार को लगभग १५ करोड़ की कमाई की, जो अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। इस ने एसएस राजामौली और प्रभास अभिनीत बाहुबली २ द कन्क्लूजन की ११.५० करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इस यश की केजीएफ चैप्टर २, ८.५० करोड़ के व्यवसाय के साथ तीसरे स्थान पर है।
कंटारा चैप्टर १ ने कर्नाटक में५ दिनों में लगभग ९३ करोड़ की कमाई कर ली है। आज अभी तक के अनुमान के अनुसार फिल्म ने २०२२ की सीक्वल फिल्म कांतारा की राज्य में हुई १०० करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। इस प्रकार से, इस उपलब्धि को हासिल करने वाली चौथी फिल्म बन गई है।
ऎसी आशा की जा रही है कि कांतारा चैप्टर १ अपने गृह राज्य कर्णाटक में २०० करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी । वर्तमान में, १८३.६० करोड़ की कमाई करने वाली कांतारा ही सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बनी हुई है। इस फिल्म के बाद १८३ करोड़ के साथ केजीएफ चैप्टर 2 और १२९ करोड़ के साथ बाहुबली २ तीसरे स्थान पर है। यदि, कांतारा पार्ट १ की यह गति दूसरे सप्ताहांत में भी बनी रही तो यह निश्चित रूप से २०० करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी ।
जहाँ तक, पूरे भारत की बात है तो कांतारा लीजेंड चैप्टर १ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने भारत में अनुमानित २५६.५ करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विशेष पहले सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को कमाई में सिर्फ़ ३५,५६ प्रतिशत की गिरावट ही आई है, जो एक मज़बूत पकड़ का संकेत है। निर्माता आशा कर रहे हैं कि आज मंगलवार को फिल्म के व्यवसाय में गति आएगी। क्योंकि आज से रियायती टिकट दरों को लागू किया जा रहा है।
कांतारा चैप्टर १ का पहले सप्ताह के पांच दिनों में कुल व्यवसाय का आंकड़ा इस प्रकार है -
पहला दिन गुरुवार १८.५० करोड़,
दूसरा दिन शुक्रवार १३.५ करोड़,
तीसरा दिन शनिवार २० करोड़,
चौथा दिन रविवार २३ करोड़,
सोमवार ८.७० करोड़
इस प्रकार से फिल्म ने कुल ८३.७० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय हिंदी संस्करण के साथ कर लिया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 26 September 2025
पॉवर स्टार #PawanKalyan की स्टार पॉवर #TheyCallHimOG सौ करोड़ पार !
टॉलीवूड के, पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा दे कॉल हिम ओजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और २०२५ की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत की कुली को पीछे छोड़ दिया है, जो इसी तरह की एक्शन से भरपूर शैली की फिल्म है।
सुजीत द्वारा निर्देशित दे कॉल हिम ओजी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अनुमानित १०० करोड़ की कमाई की है, जिसमें अकेले प्रीमियर शो से लगभग २५ करोड़ की कमाई सम्मिलित है।
फिल्म की इस शानदार शुरुआत ने, विगत महीने प्रदर्शित रजनीकांत की फिल्म कुली के ७७ करोड़ के व्यवसाय को भी पीछे छोड़ दिया है।
कीर्तिमान की बात की जाए तो दें कॉल हिम ओजी ने अब तक, किसी तेलुगु फिल्म की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग और घरेलू बाजार में किसी भारतीय फिल्म के लिए आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग का कीर्तिमान बनाया है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगु राज्यों में पहले दिन तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई की है। ओजी से अधिक व्यवसाय करने वाली फ़िल्में जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ही है।
इस प्रकार से, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, ओजी ने लगभग १४० करोड़ की कमाई की है, जो जूनियर एनटीआर की देवरा (१४२ करोड़) और दलपति विजय की लियो (१४२.९० करोड़) के आसपास है। यह दुनिया भर में शीर्ष १० पर विराजित सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है। इसने प्रभास की साहो (१३० करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
इस शानदार शुरुआत के बाद, ओजी दूसरे दिन ही पवन कल्याण की अब तक की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बन जाएगी। इस प्रकार से यह फिल्म पवन कल्याण की सबसे अधिक कमाई करने वाली भीमला नायक के १५८.५० करोड़ के लाइफ टाइम व्यवसाय को दो दिनों में ही प्राप्त कर लेगी।
यह प्रमाण है कि पवन कल्याण की स्टार पावर है कि उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की असफलता का कोई प्रभाव दे कॉल हिम ओजी पर नहीं पड़ा और फिल्म पवन कल्याण के फिल्म जीवन की सबसे बड़ा प्रारम्भ करने वाली फिल्म बन गई।
विशेष- दे कॉल हिम ओजी के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट का दावा है कि ओजी ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन १५४ करोड़ का ग्रॉस किया है। निर्माता ने अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस डिस्ट्रक्टर बताया है। अर्थात फिल्म ने विगत समस्त कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 24 January 2025
#AlluArjun की फिल्म #Pushpa2TheRule के बॉक्स ऑफिस पर ५० दिन !
अखिल
भारतीय आकर्षण वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अब, विश्वव्यापी पहचान बना चुके
है। उनकी विगत वर्ष ५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २ द रूल ने, आज बॉक्स ऑफिस पर अपने ५० दिन
पूरे कर लिए। अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस
पर जीवन समाप्ति की ओर है। किन्तु, इससे पहले यह फिल्म नए कीर्तिमान बना चुकी
है और बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए चुनौती स्थापित कर चुकी है।
मित्री
मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित, पुष्पा श्रृंखला के दूसरे भाग
ने दुनिया भर में 1736 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जिसमें भारत में 1466 करोड़
से अधिक और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों में 270 करोड़ से अधिक की कमाई शामिल
है। इस प्रकार से पुष्पा २, एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है।
अब यह
फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली
भारतीय फिल्म बन जाएगी। पुष्पा २ से ऊपर केवल बाहुबली 2 (1790 करोड़ लगभग) और दंगल
(2070 करोड़ लगभग) दो ही फ़िल्में हैं ।
पुष्पा
2 - द रूल दुनिया भर में जीवन लगभग 6.25 करोड़ घरेलू फुटफॉल के साथ 1750 करोड़ से
कम पर समाप्त हो जाएगा। किन्तु, यह फिल्म अभी चीन, जापान तथा दूसरे अन्य बड़े
देशों के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित नहीं हुई है।
विशेष
तथ्य यह है कि फिल्म के डब हिंदी संस्करण ने, रिकॉर्ड तोड़ने वाली शुरुआत
से लेकर 100 करोड़ की सकल एकल दिन का आंकड़ा पार करने और सबसे बड़ी हिंदी ग्रॉसर
बनने तक,
हर
रिकॉर्ड भंग कर दिए है। यह आगामी फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर जाती
है।
#AlluArjun की #Pushpa2 से पीछे #ShahrukhKhan की #Mufasa !
फिल्म पुष्पा द रूल ने हिंदी में सबसे अधिक 800 करोड़ से अधिक (लगभग ८३५ करोड़) का शुद्ध संग्रह किया है। इस फिल्म ने, हिंदी की फिल्म स्त्री २ और जवान को दूसरे और तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 13 July 2024
#WWB पर १००० करोड़ करने वाले #Prabhas की दूसरी फिल्म #Kalki2898AD
अंततः, निर्माता @VyjayanthiFilms की फिल्म #Kalki2898AD ने #WWB पर #1000CroreKalki का आंकड़ा छू लिया। #Prabhas के साथ @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @DishPatani अभिनीत यह फिल्म प्रभास की दूसरी फिल्म है, जिनसे वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर १००० करोड़ का आंकड़ा छुआ है।
पूरे
विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का आंकड़ा छूने वाली,
प्रभास
की पहली फिल्म #SSRajamouli की एक्शन फंतासी फिल्म #BahubaliTheConclusion
थी। विशेष उल्लेखनीय यह है कि #Bahubali२ ने, विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का आंकड़ा
मात्रा १० दिनों में छुआ था। जबकि, कल्की २८९८ एड़ी को ऐसा कर पाने में १४ दिन लगे।
@nagashwin7 निर्देशित फिल्म कल्कि से पूर्व छह अन्य फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया। अंतर इतना है कि #AmirKhan की २००० करोड़ कमाने वाली फिल्म दंगल का यह आंकड़ा भारतीय फिल्मों के परंपरागत बाजार से इतर चीन का भी सम्मिलित है।
प्रभास की फिल्म #Baahubali2 दंगल के अतिरिक्त चीन में प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है, जिसने कुल ₹1800 से अधिक का व्यवसाय किया है। #BahubaliSeries के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म #RRR तीसरी फिल्म है, जिसने बिना चीनी बाजार के 1300 से अधिक का व्यवसाय किया है।
कन्नड़ फिल्म
सुपरस्टार #Yash की फिल्म #KGFChapter2 पहली कन्नड़ फिल्म है,
जिसने
1200 से अधिक का व्यवसाय कर, दुनिया में यश की धाक जमा दी। एक हजार करोड़ से
अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने वाली #ShahrukhKhan
की
दो फिल्में #Jawan 1150 और #Pathaan १०५५ करोड़ है।
विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि #Kalki2898AD 1का १००० करोड़ से अधिक का व्यवसाय मात्रा १४ दिनों में तो है ही, यह अभी सभी केंद्रों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसलिए यह आशा की जाती है कि कल्कि २८९८ एड़ी के कारोबार में अभी अधिक बढ़ोतरी हो सकती है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 8 July 2024
#Kalki2898AD के बॉक्स ऑफिस ९००, ५०० और २०० करोड़
#Kalki2898AD विश्व के
#BoxOffice पर सचमुच
#EpicMahaBlockbuster
साबित हो रही है. इस फिल्म का
मात्रा ११ दिनों में, वर्ल्ड बॉक्स
ऑफिस पर व्यवसाय ९०० करोड़
पहुँच गया है. #Prabhas की इस
फिल्म ने प्रभास की ही पूर्व फिल्मों
के बॉक्स ऑफिस व्यवसाय को पीछे छोड़ दिया है.
विशिष्ट
रहा कल्कि २८९८ एडी का हिंदी बेल्ट में प्रदर्शन।
तेलुगु भाषा में बनाई गई यह फिल्म तेलुगु संस्करण में तो २०० का आंकड़ा पहले
ही छू चुकी थी. फिल्म ने कल दूसरा सप्ताहांत समाप्त होने तक बॉक्स ऑफिस पर दोहरा
शतक जमा दिया था. फिल्म के हिंदी संस्करण ने ११वे दिन अपने प्रदर्शन के पहले दिन
की तरह २२ करोड़ का व्यवसाय किया। यह तीसरी तेलुगु फिल्म है,
जो
हिंदी पेटी में दोहरा शतक जमा पाने में
सफल हुई है। कल्कि से #SSRajamoui की दो फिल्मों #Baahubali2
(2017) और #RRR
(2022) बॉक्स
ऑफिस पर २०० करोड़ से अधिक का विशुद्ध व्यवसाय किया था।
कल्कि
२८९८ एडी प्रभास की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने सबसे अधिक कुल व्यवसाय किया। प्रभास की
फिल्म बाहुबली २ ने मात्रा १० दिनों में विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० का कुल
व्यवसाय कर लिया था। कल्कि २८९८ एडी अपने
११वे दिन ९४५ करोड़ का कुल कारोबार कर चुकी थी।
कल्कि
२८९८ एडी ने,
पहले
११ दिनों में, न केवल हिंदी पेटी में दोहरा शतक जमाया,
बल्कि
इस फिल्म ने सभी भाषाओँ में पंचहरा शतक जमा चुकी थी। फिल्म ने ११ दिनों में हिंदी
में २००.४ करोड़ और सभी भाषाओँ में ५१०.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया था।
प्रभास
की कल्कि २८९८ एडी ने,
प्रभास
की पूर्व की फिल्मों #Saaho, #RadheShyam,
#Adipurush और #Salaar
के
लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। यह
फिल्म हृथिक रोशन के २०२४ की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म #War२ को भी पीछे धकेल कर शीर्ष पर आ चुकी है।
कल्कि २८९८ एडी ने दूसरे सप्ताहांत में लगभग ५० करोड़ का विशुद्ध किया है। यह किसी भी दूसरी फिल्म के लिए चुनौती के समान है। हिंदी पेटी के बॉक्स ऑफिस पर कल्कि २८९८ एड़ी की जो गति है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म ३०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर सकती है।
कल्कि २८९८ एड़ी का सभी भाषाओँ में भाषावार विशुद्ध कारोबार तेलुगु में २४५. करोड़, तमिल में २९. करोड़, हिंदी में २१२.४ करोड़, कन्नड़ में ४ करोड़ मलयालम में १८.३ करोड़ का विशुद्ध कारोबार के साथ सभी भाषाओँ में कुल ५१०.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 July 2024
#WWB पर ५५५ और #BoxOffice पर ११५ करोड़ अर्थात #Kalki2898AD
#EpicBlockbusterKalki बताई जा रही फिल्म #Kalki2898AD ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस (#BoxOffice) पर दैत्याकार आंकड़े दर्ज करने प्रारंभ कर दिए है. यह फिल्म मात्र ४ दिनों अर्थात विस्तारित सप्ताहांत में ५५५ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस की दृष्टि से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे अधिक सप्ताहांत व्यवसाय करने वाली फिल्म बन चुकी है
कल्कि २८९८ एडी से अधिक व्यवसाय हॉलीवुड की #InsideOut2 और #AQuietPlace:DayOne ही कर पाई है. यह उत्तर अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.
#Kalki2898AD के
हिंदी संस्करण ने भारत में पहले सप्ताहांत में ₹115
करोड़+ NBOC का
आंकड़ा पार कर लिया।.भारत की हिंदी पेटी में प्रभास की फिल्म को विशेष प्यार मिल
रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को २२.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था.
दूसरा दिन पहले दिन से अच्छा गया. कल्कि ने कमाए २३.५० करोड़ . इसके पश्चात् शनिवार
को फिल्म ने छलांग सी मारते हुए २६.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया.
अब तक हिंदी पेटी के दर्शकों के
सिरों पर कल्कि २८९८ एडी का ज्वर ज्वार बन चुका था. परिणामस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर
तूफ़ान बरपा गया. लम्बे समय बाद छविगृहों पर हाउसफुल के बोर्ड टंगे दिखाई दिए. यह
दशा छोटे केन्द्रों की भी थी. फिल्म ने रविवार को ४०.१५ करोड़ का व्यवसाय कर डाला.
इस प्रकार से कल्कि २८९८ एडी मात्र चार दिनों में शतक जमा कर ११२.१५ करोड़ का
विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी.
तभी तो फिल्म कल्कि २८९८ एडी की निर्माण कंपनी @Vyjayanthimovies ने हाथ जोड़ कर कहा-धन्यवाद ! एक ऐतिहासिक मील का पत्थर ❤️🔥
इस फिल्म ने पहले चार दिनों में
बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ करोड़ से अधिक के दर्शक बटोर लिए है. इस प्रकार से फिल्म ने
दर्शक संख्या की दृष्टि से अब तक शीर्ष पर स्थापित हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर को
पीछे धकेल दिया है.
किसी फिल्म के लिए सोमवार अर्थात सामान्य दिनों वाला सप्ताह का प्रथम दिवस महत्वपूर्ण होता है. यदि कल्कि आज दोहरी संख्या पार कर ले गई तो आशा की जा सकती है कि फिल्म सम्पूर्ण विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का ग्रॉस कर ले जाए.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 28 January 2023
YRF’s Pathaan is a humongous historic hit, crosses 313 crore gross worldwide in just 3 days!
Yash Raj Films’ Pathaan, directed by Siddharth Anand, has recorded the biggest opening weekend in the history of Hindi cinema, which it set on Day 3 of its release, by collecting an incredible 313 crore gross worldwide in just 3 days! With this feat, Pathaan also created two new records – the fastest Hindi film to breach 300 crore worldwide barrier and secondly, becoming the first Hindi film to collect over 300 crore gross on its opening weekend!
On Day 3, a normal working day, Pathaan collected 38 crore nett in Hindi format, while dubbed formats earned 1.25 crore nett. The total India collection on Day 2 was 39.25 crore nett (47 crore gross). Meanwhile, overseas collection was also astronomical as it collected 43 crore gross ($5.3M). The total worldwide collection on Day 3 was an insane 90 crore worldwide gross box office.
The total India GBOC after 3 days stands at 201 crore gross and total overseas collection is at 112 crore gross ($13.66M)
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.









