भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 13 October 2025
क्या १००० ग्रॉस कर पायेगी #RishabShetty की फिल्म #KantaraChapter1?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 3 October 2025
#BoxOffice पर #KantaraChapter1 का #SunnySanskariKiTulsiKumari पर कहर !
निर्माता, निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंटारा चैप्टर १ पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर गरज रही है। बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, यह फिल्म फिल्म समीक्षकों और फिल्म उद्योग से जुड़ी अन्य हस्तियां फिल्म के प्रभाव से अछूते नहीं। अधिकतर फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है।
२०२२ में प्रदर्शित और पूरे देश में सफल कन्नड़ फिल्म कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा लीजेंड चैप्टर १, का कथानक औपनिवेशिक शासन से पूर्व के तटीय कर्नाटक की पृष्ठभूमि पर फिल्म है, जो भूत कोला अनुष्ठानों के माध्यम से पैतृक लोककथाओं और भूमि संघर्षों की पड़ताल करती है। पहली फिल्म में प्रदर्शित पौराणिक कथाओं और इतिहास का पता लगाने वाली फिल्म थी तो पूर्ववर्ती फिल्म की तरह, प्रीक्वल में क्षेत्रीय लोककथाओं, आध्यात्मिकता और क्रिया का मिश्रण है। यह प्रकृति और दिव्य के साथ मनुष्य के संबंधों की गाथा को जारी रखने वाली फिल्म है ।
कांतारा पार्ट १, कल २ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित होने के साथ ही, दर्शकों के दिलों में छा गई। यहाँ तक कि इसे जूनियर एनटीआर, संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास भी इससे अछूते नहीं रहे। फिल्म को ज़्यादातर सकारात्मक समीक्षाएं मिलीं। ट्रेड पंडित और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हिंदी संस्करण को इसकी कथा, एक्शन और तकनीकी पहलुओं के लिए ४.५/५ रेटिंग दी, जबकि दर्शकों ने इंटरवल ब्लॉक और क्लाइमेक्स जैसे दृश्यों की प्रशंसा की।
फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन ₹60 करोड़ की शुद्ध कमाई कर ली है। इसने कन्नड़ कांतारा की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी दर्शक संख्या के साथ २०२५ में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे आगे रही। फिल्म के बुक माय शो पर, मात्रा २४ घंटों में १२ लाख ८० हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हुई।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर विशुद्ध व्यवसाय की दृष्टि से, कांतारा चैप्टर १ ने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है। यहाँ तक कि हिंदी पेटी के दर्शक भी वरुण धवन की फिल्म के स्थान पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म को संरक्षण दे रहे है।
ट्रेड वेब साइट सैकनिल्क के अनुसार, कांतारा लीजेंड कन्नड़ के अतिरिक्त तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में डब कर प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म ने कुल ६० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। जबकि, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने पहले दिन ९.२५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। इस तुलना का रोचक तथ्य यह है कि कांतारा प्रीक्वेल को हिंदी पेटी में बड़ा समर्थन मिला है। फिल्म के कन्नड़ संस्करण ने जहाँ १८ करोड़ का विशुद्ध आय की, वहीँ हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को १९.५ करोड़ जुटा दिए। यह आय सनी संस्कारी की दोगुनी से अधिक है। कांतारा पार्ट १ ने तेलुगु में १२.५ करोड़, तमिल में ५.२५ करोड़ और मलयालम संस्करण ने ४.७५ करोड़ जुटा दिए।
कांतारा पार्ट १ के सुबह के शो तक ६.७२ करोड़ के व्यवसाय को देखते हुए यह आशा की जा रही है कि फिल्म बॉलीवुड की फिल्म को बड़े मार्जिन से पछाड़ने जा रही है। इस अवधि में तुलसी कुमारी ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र ३९ लाख का ही विशुद्ध किया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 29 September 2025
#RishabhShetty फिल्म #KantaraChapter1 के प्रीरिलीज़ कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई पहुंचे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 22 September 2025
#KantaraChapter1 की भव्यता का प्रदर्शन करता हिंदी ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.




