टॉलीवूड के, पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा दे कॉल हिम ओजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और २०२५ की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत की कुली को पीछे छोड़ दिया है, जो इसी तरह की एक्शन से भरपूर शैली की फिल्म है।
सुजीत द्वारा निर्देशित दे कॉल हिम ओजी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अनुमानित १०० करोड़ की कमाई की है, जिसमें अकेले प्रीमियर शो से लगभग २५ करोड़ की कमाई सम्मिलित है।
फिल्म की इस शानदार शुरुआत ने, विगत महीने प्रदर्शित रजनीकांत की फिल्म कुली के ७७ करोड़ के व्यवसाय को भी पीछे छोड़ दिया है।
कीर्तिमान की बात की जाए तो दें कॉल हिम ओजी ने अब तक, किसी तेलुगु फिल्म की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग और घरेलू बाजार में किसी भारतीय फिल्म के लिए आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग का कीर्तिमान बनाया है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगु राज्यों में पहले दिन तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई की है। ओजी से अधिक व्यवसाय करने वाली फ़िल्में जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ही है।
इस प्रकार से, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, ओजी ने लगभग १४० करोड़ की कमाई की है, जो जूनियर एनटीआर की देवरा (१४२ करोड़) और दलपति विजय की लियो (१४२.९० करोड़) के आसपास है। यह दुनिया भर में शीर्ष १० पर विराजित सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है। इसने प्रभास की साहो (१३० करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
इस शानदार शुरुआत के बाद, ओजी दूसरे दिन ही पवन कल्याण की अब तक की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बन जाएगी। इस प्रकार से यह फिल्म पवन कल्याण की सबसे अधिक कमाई करने वाली भीमला नायक के १५८.५० करोड़ के लाइफ टाइम व्यवसाय को दो दिनों में ही प्राप्त कर लेगी।
यह प्रमाण है कि पवन कल्याण की स्टार पावर है कि उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की असफलता का कोई प्रभाव दे कॉल हिम ओजी पर नहीं पड़ा और फिल्म पवन कल्याण के फिल्म जीवन की सबसे बड़ा प्रारम्भ करने वाली फिल्म बन गई।
विशेष- दे कॉल हिम ओजी के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट का दावा है कि ओजी ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन १५४ करोड़ का ग्रॉस किया है। निर्माता ने अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस डिस्ट्रक्टर बताया है। अर्थात फिल्म ने विगत समस्त कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है।











