Showing posts with label Pawan Kalyan. Show all posts
Showing posts with label Pawan Kalyan. Show all posts

Friday, 26 September 2025

पॉवर स्टार #PawanKalyan की स्टार पॉवर #TheyCallHimOG सौ करोड़ पार !



टॉलीवूड के, पावर स्टार पवन कल्याण ने अपनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा दे कॉल हिम ओजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उनकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और २०२५ की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करते हुए सुपरस्टार रजनीकांत की कुली को पीछे छोड़ दिया है, जो इसी तरह की एक्शन से भरपूर शैली की फिल्म है।



 

सुजीत द्वारा निर्देशित दे कॉल हिम ओजी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अनुमानित १०० करोड़ की कमाई की है, जिसमें अकेले प्रीमियर शो से लगभग २५ करोड़ की कमाई सम्मिलित है।




फिल्म की इस शानदार शुरुआत ने, विगत महीने प्रदर्शित रजनीकांत की फिल्म कुली के ७७ करोड़ के व्यवसाय को भी पीछे छोड़ दिया है।  




कीर्तिमान की बात की जाए तो दें कॉल हिम ओजी ने अब तक, किसी तेलुगु फिल्म की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग और घरेलू बाजार में किसी भारतीय फिल्म के लिए आठवीं सबसे बड़ी ओपनिंग का कीर्तिमान बनाया है।




सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगु राज्यों में पहले दिन तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई की है। ओजी से अधिक व्यवसाय करने वाली फ़िल्में जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ही है। 




इस प्रकार से, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर, ओजी ने लगभग १४० करोड़ की कमाई की है, जो जूनियर एनटीआर की देवरा (१४२ करोड़) और दलपति विजय की लियो (१४२.९० करोड़) के आसपास है। यह दुनिया भर में शीर्ष १० पर विराजित सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई है। इसने प्रभास की साहो (१३० करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। 




इस शानदार शुरुआत के बाद, ओजी दूसरे दिन ही पवन कल्याण की अब तक की सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बन जाएगी। इस प्रकार से यह फिल्म  पवन कल्याण की सबसे अधिक कमाई करने वाली भीमला नायक के १५८.५० करोड़ के लाइफ टाइम व्यवसाय को दो दिनों में ही प्राप्त कर लेगी।




यह प्रमाण है कि पवन कल्याण की स्टार पावर है कि उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की असफलता का कोई प्रभाव दे कॉल हिम ओजी पर नहीं पड़ा और फिल्म पवन कल्याण के फिल्म जीवन की सबसे बड़ा प्रारम्भ करने वाली फिल्म बन गई।



 

विशेष- दे कॉल हिम ओजी के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट का दावा है कि ओजी ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन १५४ करोड़ का ग्रॉस किया है। निर्माता ने अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस डिस्ट्रक्टर बताया है। अर्थात फिल्म ने विगत समस्त कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए है। 

Sunday, 14 September 2025

#PawanKalyan की #TheyCalHimOG को झटका !

 


तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर दे कॉल हिम ओजी इस वर्ष की  बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पवन कल्याण के प्रशंसकों के बीच, खासकर तेलुगु राज्यों में, खूब चर्चा बटोर रही है।  तेलुगु पेटी में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की आशा की जा रही  है।





तेलुगु बाज़ार में इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस क्षमता निर्विवाद है। इस चर्चा को देखते हुए, इस फिल्म को हिंदी बाज़ार में पवन कल्याण की सफल फिल्मों में सम्मिलित किया जा रहा था । फिल्म में इमरान हाशमी की उपस्थिति सकारात्मक थी ।





ताज़ा रिपोर्ट्स बताती हैं कि  फिल्म की  हिंदी रिलीज़ की योजना को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार ओजी को उत्तरी क्षेत्र में सीमित रिलीज़ के लिए तैयार किया गया है, क्योंकि फिल्म मल्टीप्लेक्स चेन में जगह नहीं बना पा रही है । इसका प्रमुख कारण यह नहीं है कि २५ सितम्बर को बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। क्योंकि, इस दिन कोई भी मंझोले दर्जे की फिल्म भी  प्रदर्शित नहीं हो रही है। ऎसी अपेक्षा भी नहीं है कि अक्षय कुमार की कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी ३ एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हो कर हिंदी पेटी के दर्शकों पर पकड़ बना लेगी।



  

ओजी का हिंदी पेटी के मल्टीप्लेक्स चेन में प्रदर्शित न हो पाया प्रदर्शन उद्योग के नियम है। इनके अनुसार, किसी भी भाषा की किसी भी फिल्म को हिंदी सर्किट में मल्टीप्लेक्स रिलीज़ तभी मिल पाएगी, जब उसे  ओटीटी स्ट्रीमिंग पर जाने से पहले कम से कम आठ हफ़्ते तक सिनेमाघरों में चलना होगा।  अर्थात कोई भी फिल्म हिंदी पेटी में प्रदर्शन के आठ सप्ताह पश्चात् ही ओटीटी पर भेजी जा सकती है।




जबकि, ओजी अथवा दक्षिण की अन्य अधिकतर फ़िल्में ओटीटी प्लेटफार्म से छविगृहों में प्रदर्शन के चार सप्ताह बाद ओटीटी पर अपनी फिल्म देने का समझौता कर चुकी होती है। ओजी ने भी ऐसा ही समझौता कर रखा है। इसलिए  पवन कल्याण की फिल्म मल्टीप्लेक्स छविगृहों में हिंदी संस्करणों में रिलीज़ नहीं हो पाएगी । इसीलिए समाचारों के अनुसार, पवन कल्याण तेलुगु राज्यों के बाहर अपनी फ़िल्म का प्रचार नहीं करेंगे। 





यह उत्तर भारत में ओजी की बॉक्स ऑफिस संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है। हिंदी पेटी में मल्टीप्लेक्स से बाहर होने के कारण, फ़िल्म को सिंगल स्क्रीन पर भी ज़्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है। चुनौती को और बढ़ाते हुए, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी ड्रामा जॉली एलएलबी 3 ओजी से ठीक एक हफ़्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिससे बड़े केंद्रों के ज़रिए हिंदी बाज़ार में इसकी छाप छोड़ने की संभावना और कम हो गई है।





यद्यपि 'दे कॉल हिम ओजी' को अपने घरेलू बाज़ारों में बड़ी कमाई की उम्मीद है, लेकिन हिंदी रिलीज़ में आई रुकावट इसकी अखिल भारतीय क्षमता को काफ़ी सीमित कर देगी, जो ख़ास तौर पर इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है, जिनकी युवाओं में अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है।





डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ओजी में प्रियंका अरुल मोहन भी मुख्य भूमिका में हैं। साहो फेम सुजीत द्वारा निर्देशित यह फिल्म २५ सितंबर को कई भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है।

Friday, 18 July 2025

@PawanKalyan की फिल्म #HariHaraVeeraMallu की रिलीज़ और प्री-रिलीज़ !



तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की, औरंगजेब काल के डाकू हरी हर वीरा मल्लू की वीरता की कथा फिल्म हरी हर वीरा मल्लू के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी गई है। एक पोस्टर के माध्यम से फिल्म के २४ जुलाई २०२५ प्रदर्शित होना बताया गया।







यहाँ स्पष्ट करते चलें कि हरी हर वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जाने वाली फिल्म है। प्रदर्शित हो रही फिल्म को हरी हर वीरा मल्लू पार्ट १ स्वोर्ड वर्सेज स्पिरिट शीर्षक से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह फिल्म पवन कल्याण के आंध्र प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।







फिल्म की शीर्षक भूमिका कर रहे पवन कल्याण को फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्द सितारों का साथ मिल रहा है। इस फिल्म में, बॉबी देओल मुग़ल बादशाह औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। इस भूमिका को पहले अर्जुन रामपाल कर रहे थे।  टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में अपना पहला परिचय देने वाली अभिनेत्री निधि अगरवाल पंचमी की महत्वपूर्ण भूमिका कर रही है।






फिल्म में, औरंगजेब की बहन रोशनारा की भूमिका नर्गिस फाखरी कर रही है। पहले इस भूमिका के लिए जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ को लिया गया था।  वह अपनी दूसरी फिल्मों की तारिख से टकराव के कारण फिल्म से बाहर हो गई।





 
इस फिल्म में बॉलीवुड के दूसरे जाने पहचाने चेहरों में जोशुआ सेन गुप्ता, दलीप ताहिल, सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, मकरंद देशपांडेय और  अनुपम खेर विशिष्ट ऐतिहासिक चरित्र कर रहे है। 






फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा के साथ कृष जागरलमुडी कर रहे हैं। उन्होंने ही फिल्म की पटकथा भी लिखी है।





फिल्म की रिलीज़ के पोस्टर के साथ यह भी बताया गया है कि फिल्म के प्रदर्शन से पहले २१ जुलाई को हैदराबाद में एक समारोह रखा गया है। इस समारोह में प्रख्यात फिल्मकार एस एस  राजामौली उपस्थित रह सकते है। 

Wednesday, 11 June 2025

#PawanKalyan की गैंगस्टर फिल्म #OG २५ सितम्बर को !

 


विगत दिनों, तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की कृष निर्देशित फिल्म हरी हर वीर मल्लू के प्रदर्शन की तिथि १२ जून २०२५ के लिए निर्धारित थी।  इससे पवन कल्याण के प्रशंसक उत्साह से भरे हुए थे।  किन्तु, इस फिल्म के प्रदर्शन की  तिथि स्थगित होने के बाद उनमे निराशा भर गई थी।





लेकिन, अब ऐसे प्रशंसकों के लिए प्रसन्नता का समाचार है। पवन कल्याण ने अपनी एक अन्य फिल्म दे कॉल हिम ओजी की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर ओजस गम्भीरा (ओजी) की भूमिका कर रहे है। इस फिल्म में पवन कल्याण पर कई कठिन एक्शन दृश्य फिल्माए गए है।

 

 



 

पावर स्टार के विशेषण से प्रसिद्ध पवन कल्याण को ओजी में अपनी पावर दिखाने का अवसर मिल रहा है।  इसीलिए, उन्होंने अपनी उपमुख्यमंत्री के रूप में व्यस्तता के बाद भी फिल्म की शूटिंग प्राथिमकता के आधार पर पूरी कर ली।

 




यहाँ बताते चलें कि फिल्म में इमरान हाशमी खल भूमिका कर रहे है। इस भूमिका से इमरान हाश्मी का तेलुगु फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है। फिल्म में वह ओमी भाउ की भूमिका कर रहे है। सीरियल किसर से कभी प्रसिद्ध इमरान हाश्मी अब अपनी छवि बदलने के लिए भिन्न भूमिकाएं कर रहे है। उन्होंने २०२३ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ में, भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले सैन्य अधिकारी आतिश रेहमान की भूमिका की थी।

 




इस फिल्म  की सह भूमिकाओं में प्रियंका मोहनन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, आदि सशक्त चरित्र कर रहे है।  फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है।  इस फिल्म के संगीतकार एस थमन है।



 

यह फिल्म २५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी। ओजी को तेलुगु के अतिरिक्त तमिल, कन्नड़ और मलयालम के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी। 

Tuesday, 27 May 2025

#PawanKalyan के लिए फिल्म #OG से #EmraanHashmi चुनौती !



अंततः प्रतीक्षा समाप्त हुई। इसके साथ ही प्रशंसा का रोमांच और भी बढ़ गया! पावर स्टार पवन कल्याण अभिनीत बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म #OG के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में फिल्म के प्रदर्शन की नई तिथि की घोषणा कर दी है।

 



फिल्म OG का 25 सितंबर, 2025 को भव्य वैश्विक प्रदर्शन होगा । सुजीत #Sujith द्वारा निर्देशित OG हाई-ऑक्टेन एक्शन, शक्तिशाली प्रदर्शन और एक मनोरंजक कहानी का एक प्रभावशाली मिश्रण का वादा करती है।

 



फिल्म में पवन कल्याण एक उग्र अवतार में हैं, जिसे देखने के लिए उनके प्रशंसक फिल्म का  बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 



विशेष बात यह है कि OG से बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी का तेलुगु फिल्म उद्योग और दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है।  वह फिल्म के पवन कल्याण के खतरनाक प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं। पवन कल्याण के साथ उनका प्रचंड आमना-सामना फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।  इससे फिल्म के प्रति दर्शकों की प्रत्याशा अधिक बढ़ जाती है।

 



जहाँ तक फिल्म की नायिका का प्रश्न है अभिनेत्री प्रियंका अरुल मोहन पवन कल्याण के साथ युगल भूमिका कर  रही हैं।

 



फिल्म का संगीत सनसनीखेज संगीतकार एस थमन ने तैयार किया है, जो सोनी म्यूजिक साउथ के सहयोग से एक दमदार साउंडट्रैक के साथ सिनेमाई अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।




निर्माताओं ने नई रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक आकर्षक पोस्टर साझा किया, जिसका शीर्षक था: "तारीख तय हो गई है... और डेडली स्क्वॉड पागल होने के लिए तैयार है!"

Monday, 19 May 2025

फिल्म #HariHaraVeeraMallu के वीर मल्लू #PawanKalyan




औरंगजेब के शासन काल के महान डाकू वीरा मल्लू के जीवन को दर्शाती फिल्म #HariHaraVeeraMallu:Part1 में अभिनेता पवन कल्याण (#PawanKalyan) मुख्य भूमिका में हैं।




फिल्म मे बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका मे दिखाई देंगे । अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही कर रही हैं।




फिल्म #HariHaraVeeraMallu 12 जून को हिन्दी में भी प्रदर्शित हो रही है। 

@AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @HHVMFilm

Tuesday, 28 January 2025

#PawanKalyan की फिल्म #HariHaraVeeraMallu का गीत #BaatNirali



 

अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का गीत बात निराली श्रोताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस गीत को स्वयं पवन कल्याण ने गाया है। यह गीत पवन कल्याण के चरित्र पर फिल्माया गया है। कुछ दूसरे लोग, उनके आसपास बैठे, इस गीत को सुन रहे है।




पवन कल्याण की इस औरंगजेब के काल की ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म का यह गीत स्वयं पवन कल्याण ने गाया है।  गीत का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम् एम् कीरावानी ने दिया है।  यह गीत ढप पर आधारित कर्णप्रिय है। 




हरी हर वीरा मल्लू में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बॉबी देओल मुग़ल शासक औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। फिल्म में ग्लैमर का तडका निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, पूजा पोंनाडा और नोरा फतेही ने लगाया है। निर्देशक कृष की यह फिल्म २८ मार्च २०२५ को तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी।




विगत वर्ष जून में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के पश्चात्, रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ही है। जब, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उतरी थी, उस समय पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू के अतिरिक्त तीन दूसरी फिल्में निर्माणाधीन थी।




हरी हरा वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जा रही है। पहला भाग हरी हरा वीर मल्लू पार्ट१ सोर्ड वर्सेज स्पिरिट के बाद इसका दूसरा भाग बनाया जायेगा। पवन कल्याण की दो एक्शन फिल्में दे कॉल हिम ओजी और उस्ताद भगत सिंह है। किन्तु, इन दोनों फिल्मों को पवन कल्याण कब तक पूरा कर पाते हैं, यह उनकी राजनीतिक व्यस्तता से निकल सकने वाले समय पर निर्भर करेगा।




फिल्म का bts अर्थात बिहाइंड द सीन कल २:३० पर जारी किया जायेगा।

Tuesday, 16 October 2018

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की विजयवाडा में पोलिटिकल रैली













South Superstar Pawan Kalyan's Political Rally- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

South Superstar Pawan Kalyan's Political Rally


Pawan Kalyan is the biggest name in Andhra Pradesh show business – his several blockbusters over the last many years have proved that. Now, it seems like he’s gathering the same intensity and momentum as he steps into another direction – public service. 

Pawan Kalyan made his political debut a few years ago when he became the President of the Janasena Party. At the peak of his popularity at the movies, he stepped into the public arena. 

Pawan Kalyan held a Parade in Vijaywada to raise political awareness. The response was historic and unprecedented. Over half a million people came out in his support. The visuals were simply spectacular – it was a sea of people that came out for the one man they loved and adored. 
   
People from all walks of life joined in this movement. Lakhs of people waited for hours to see their favorite film star who has now taken on the mantle of a young political leader.

According to Pawan Kalyan, “We organized this Parade because we are soldiers and we will change this political system. We are here for the change.” 

Film stars and politics have always gone hand-in-hand, especially in South politics. Pawan Kalyan – a new, charismatic leader is on his way. The photographs show what kind of hold he has among the youth and masses.    



नीति  मोहन का सिंगल क्या जवाब दूँ  - क्लिक करें