Showing posts with label Ayan Mukherjee. Show all posts
Showing posts with label Ayan Mukherjee. Show all posts

Friday, 25 July 2025

#war2 की एक्शन से भरपूर बाजा फाड़ झलकियाँ !

 


यशराज फिल्म्स की, अयान मुख़र्जी अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म वॉर २ का ट्रेलर आज जारी हुआ। यह ट्रेलर २ मिनट ३६ सेकंड की अवधि का है। 





वॉर २ के ट्रेलर में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन और तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर छाये हुए है। कुछ सेकंड की झलकियां किआरा अडवाणी की भी है और आशुतोष राणा की भी।  किआरा पूरे ग्लैमर अवतार में है। वह हृथिक रोशन के साथ स्मूचिंग भी कर रही है। 






ट्रेलर में हृथिक रोशन और  जूनियर एनटीआर के बीच एक्शन ही एक्शन है।  कोई संवाद नहीं।  पार्श्व में एक आवाज चरित्रों और कथानक का बखान कर रही है।  ट्रेलर में गीत की कोई जगह नहीं दिखी। संभव है कि फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व यह गीत दर्शकों के समक्ष हों।





फिल्म में चौंकाने वाले एक्शन है। हवा में एक्शन, धरा में एक्शन यहाँ तक कि पानी में भी एक्शन।  एक्शन की  दृष्टि से फिल्म का ट्रेलर बाजा फाडू है।  यह एक्शन पहले देखे हुए होने के बाद भी अनदेखे लगते है।  यह दो अभिनेताओं की उपस्थिति की विशेषता है। 





आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह ट्रेलर से प्रभावित करते है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि छविगृहों में उनके परदे पर आने और संवाद बोलने पर हृथिक रोशन से अधिक तालियां और सीटियां मिलेंगी।  यह वॉर २ के तेलुगु और तमिल पेटी में सफलता की दृष्टि से बहुत अच्छा है। 





हृथिक रोशन वॉर २ के मूल संस्करण वॉर के भी नायक थे।  उसमे उनका कबीर धालीवाल दर्शकों की आँखों में चढ़ गया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  किन्तु, वॉर २ में, हृथिक को अपने कबीर को अगले स्तर पर ले जाना है।  वॉर  के बाद, हृथिक रोशन की प्रदर्शित फिल्म विक्रम वेधा असफल हुई थी और फाइटर को अपेक्षित सफलता  नहीं मिली थी। वॉर २ की सफलता से वह इससे उबर सकते है।





 

वॉर २ के निर्देशक अयान  मुख़र्जी है।  उन्होंने, वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  की जगह ली है।  सिद्धार्थ ने, वॉर को वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में वॉर को सबसे अधिक सफल बनाया था।  अयान मुख़र्जी को इसे आगे बढ़ाना होगा।






वॉर २, स्वतंत्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १४ अगस्त को प्रदर्शित की जा रही है।  हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस  पर सफलता के झंडे गाड़ने वाला खुला आसमान मिलेगा।  क्या वॉर २ की उडान इतनी ऊंची होगी ?

Monday, 21 July 2025

#Coolie और #War2 का #Bolly #Tolly #Kolly wood कनेक्शन



इस बार स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में अनोखा फिल्म संग्राम होगा।  दो फिल्मों के सितारे बॉलीवुड, कॉलीवूड, और टॉलीवूड परस्पर समर्थन करते या टकराते दिखाई देंगे।






भारत की स्वतंत्रता की ४९वी वर्षगांठ के पूर्व १४ अगस्त को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर द इंडियन स्टोरी और ४५ के साथ कुल जमा चार फिल्मे प्रदर्शित हो रही है।  यह दोनों फिल्में हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चेहरों वाली नहीं।  पहली फिल्म रासायनिक खाद बनाने वालों के काले कारनामों को उजागर  करने वाली फिल्म है तो ४५ कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी जैसे कन्नड़  फिल्मों  के सितारे  है। किन्तु,  हिंदी बेल्ट के पहचाने चेहरे नहीं। यह दोनों फिल्मे स्वतंत्रता दिवस १५  अगस्त को प्रदर्शित होंगी। 







इन फिल्मों के अतिरिक्त  और एक दिन पहले दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है।  पहली फिल्म है तमिल भाषा की हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही फिल्म कुली है। दूसरी फिल्म बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित हो रही वॉर २ है।  इन दोनों फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड कॉलीवूड और टॉलीवूड टकराव हो रहा है।






तमिल फिल्म कुली के कुली अर्थात नायक तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत है।  उनके सम्मुख बॉलीवुड फिल्म वॉर २ से हृथिक रोशन  मुद्रा में हैं।  वॉर २, हृथिक रोशन की २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वॉर की सीक्वल  फिल्म है। इस प्रकार से, टॉलीवूड (कुली) और बॉलीवुड (वॉर२) टकराव होगा।






यह दो फ़िल्में इसके अतिरिक्त भी टकराव और समर्थन की मुद्रा में होंगी। लोकेश कनकराज निर्देशित फिल्म कुली के अन्य सितारों में तेलुगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन, कन्नड़ फिल्म अभिनेता उपेंद्र और तमिल फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ बॉलीवुड के आमिर खान कैमिया में दिखाई देंगे ।  वही वॉर २ में जूनियर एनटीआर, किआरा अडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। दो फिल्मों की यह मिली जुली स्टारकास्ट समर्थन और टकराव की दिलचस्प स्थिति  पैदा करती है।






वॉर २ से, हृथिक रोशन के समर्थन में तेलुगु सितारे जूनियर एनटीआर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली के विरुद्ध खड़े दिखाई देते है। वही कुली में रजनीकांत के समर्थन में बॉलीवुड सितारे आमिर खान, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर को सचेत करते लगते है। यह दिलचस्प टकराव बॉलीवुड विरुद्ध बॉलीवुड भी है और टॉलीवूड, कॉलीवूड और  सन्दलवुड  विरुद्ध भी है।






बॉलीवुड, कॉलीवूड, टॉलीवूड और सन्दलवुड का यह समर्थन और टकराव काफी दिलचस्प है।  किन्तु, यह उस समय दिलचस्प हो जाता है, जब सन्दलवुड अभिनेता उपेंद्र अपनी फिल्म ४५ से उस कुली से मुकाबला करते नजर आते हैं, जिसमे वह कुली के समर्थक कलीशा बने है। है न दिलचस्प समर्थन और टकराव ! 

Thursday, 17 July 2025

जुलाई अंत में #HrithikRoashan और #NTRJr की #War2 का ट्रेलर



हृथिक रोशन का जूनियर एनटीआर से युद्ध अर्थात वॉर  तीव्र से तीव्रतर होता जा रहा है। हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म वॉर का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में, १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रहा है। एनटीआर जूनियर के कारण वॉर २ ने पूरे देश में इस फिल्म के लिए उत्सुकता और उत्साह बना दिया है। जो शनैः शनैः बढ़ता जा रहा है।





 

मई में वॉर २ का टीज़र प्रदर्शित हुआ था।  इस टीज़र में जूनियर एनटीआर से हृथिक रोशन का टकराव दिलचस्प था।  इस टीज़र ने जो उत्साह बनाया था, वह फिल्म के पोस्टरों के रिलीज़ होने के बाद बढ़ता चला गया। अब जबकि, फिल्म के ट्रेलर की प्रतीक्षा है, दर्शक उन्मादित हुए जा रहे है। 





वॉर २ के निर्माता की विशेषता है कि वह अपने फिल्मों के ट्रेलर फिल्म के प्रदर्शन की तिथि से एक माह पूर्व जारी करते हैं।  ऐसा, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की रिलीज़ के पहले किया गया था। इससे पठान को भारी प्रचार मिला था और फिल्म हजार करोड़ का ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।





यशराज फिल्म्स, वॉर २ के लिए भी ऐसा ही सोच रहे है। अभी फिल्म के किसी गीत का अनावरण नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म के किसी गीत का वीडियो जारी होने से पहले वॉर २ का ट्रेलर जारी किया जाएगा।  चूंकि, फिल्म १४ अगस्त को प्रदर्शित की जानी है।  इसलिए, कोई संदेह नहीं यदि यह ट्रेलर इस माह के अंत तक अनावृत हो।





वॉर २ के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार होगा।  इस तीन मिनट की अवधि वाले ट्रेलर में असाधारण एक्शन दृश्य होंगे।  ऐसे दृश्यों को हिंदी दर्शकों ने पहली कभी नहीं देखा होगा।  इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम रात दिन एक किये हुए है। 





विगत दिनों, वॉर २ के चार पोस्टर जारी किये गए थे।  इन पोस्टरों में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म की नायिका किआरा अडवाणी भी एक्शन अवतार में दिखाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि वॉर २ का ट्रेलर इन तीनों चरित्रों के एक्शन पक्ष को दिखाने वाला होगा।  अर्थात फिल्म की लोकप्रियता और रोमांच अभूतपूर्व ऊंचाई पर ! 

Wednesday, 16 July 2025

मात्र ३० दिन दूर #YRF की बॉक्स ऑफिस पर #War2 !



 

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म वॉर २ के दुनिया के छविगृहों में प्रदर्शित होने में मात्रा ३० दिन शेष है। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के समय से ही वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में के प्रशंसक दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी थी।  समय के साथ यह हलचल बढाती चली गई है।





 

यहाँ स्पष्ट करते चलें कि वॉर २ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की श्रृंखला में छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स का, वायआरएफ के लिए प्रारम्भ सलमान खान ने कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर से २०१२ में किया था।  इसके बाद, टाइगर ज़िंदा है और वॉर एकल फ़िल्में थी। वॉर से पूर्व बैनर की इस यूनिवर्स की स्थापना का विचार नहीं था। वॉर की सफलता के पश्चात् स्पाई यूनिवर्स बना और चौथी फिल्म पठान शाहरुख़ खान के साथ प्रदर्शित हुई।  इसके पश्चात २०२३ में टाइगर ३ प्रदर्शित हुई।  इन फिल्मों को भिन्न निर्देशकों कबीर खान, अली अब्बास ज़फर, सिद्धार्थ आनंद  और मनीष  शर्मा ने किया था।  सिद्धार्थ आनंद अपवाद थे कि उन्होंने दूसरी यूनिवर्स फिल्म पठान का निर्देशन किया।







 

इस हलचल में बढ़ोत्तरी करने की दृष्टि से निर्माता ने फिल्म वॉर २ के चार नए पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किये है। हिंदी, अंग्रेज़ी तेलुगु और तमिल भाषाओँ में जारी इन पोस्टरों में फिल्म के तीन प्रमुख कलाकार हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी एक्शन मुद्रा में दिखाई देती है।

 



 

 

सामुद्रिक पृष्ठभूमि पर बनाये गए इस पोस्टर में हृथिक रोशन समुराई थामे है।  जूनियर एनटीआर बघनखा लिए तैयार है और किआरा अडवाणी अपनी पिस्तौल से किसी को निशाना बनाने के प्रयास में है। स्पष्ट है कि फिल्म में सामुद्रिक युद्ध के दृश्य होंगे और तीनों ही चरित्र अपने हाथों के माध्यम से शत्रु के परास्त करने के प्रयास में होंगे। 





 

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस मेगा-प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।





 

यशराज फिल्मस की स्पाई  यूनिवर्स फिल्मों की विशेषता होती है कि इनमे नायिका भी एक्शन कर लेती है।  टाइगर के यूनिवर्स में यह काम कटरीना कैफ कर रही थी।  जबकि, पठान में दीपिका पादुकोण के बदन में बिकिनी के साथ साथ हाथों में बन्दूक  पकड़ा दी गई थी।  केवल वॉर ही अपवाद फिल्म थी। क्योंकि, इसमें वाणी कपूर की भूमिका काफी संक्षिप्त थी।







 

वर्तमान में, हृथिक रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल के नेतृत्व में कठिन मुठभेड़ देखने को मिलेगी।  अब तक की स्पाई फिल्मो में खलनायक बहुत मजबूत अभिनेता नहीं दिखाया जाता था। टाइगर ३ में इमरान हाश्मी और पठान में जॉन अब्राहम अपने खल चरित्र को सशक्त बनाने का प्रयास करे रहे थे। किन्तु, वॉर २ में तेलुगु फिल्में के सुपरस्टार और आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर हृथिक रोशन के कबीर को कड़ी चुनौती प्रस्तुत कर रहे होंगे।  यह कड़ी चुनौती फिल्म को मजबूती प्रदान करती है।





 

वॉर २ की बड़ी विशेषता इसके निर्देशक अयान मुख़र्जी है।   अयान की यह पहली स्पाई यूनिवर्स फिल्म है।  वह पहली बार, आदित्य चोपड़ा और उनके बैनर वाय आर  ऍफ़ के लिए कोई फिल्म निर्देशित कर रहे है।  इससे पहले वह, धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर के लिए ही फिल्में निर्देशित करते रहे है। करण के लिए  अयान की महत्वपूर्ण निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र थी।




 

वॉर २ को, आदित्य चोपड़ा की कहानी पर श्रीधर राघवन ने लिखा है। उन्होंने स्पाई यूनिवर्स की तीन फिल्में  वॉर, पठान और टाइगर ३ भी लिखी है। वॉर २, आई मैक्स प्रभाव के साथ हिंदी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस तिथि की विशेष बात यह है कि इस दिन हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत का प्रारम्भ होने जा रहा है। संयोगवश फिल्म में जूनियर एनटीआर के चरित्र का नाम भी विक्रम है।

Thursday, 26 June 2025

#YRF की फिल्म #War2 की ग्लोबल #IMAX रिलीज़ !



 

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर वॉर २ के वैश्विक आइमैक्स रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 





 

वॉर २ , वाईआरएफ के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है। इसके अंतर्गत पूर्व में पठान , टाइगर 3 और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पठान भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी आइमैक्स फिल्मों में से एक बन चुकी है।




 

रिलीज के 50 दिन पहले, वाईआरएफ ने हृथिक रोशन , एनटीआर  और कियारा आडवाणी के नए आइमैक्स पोस्टर जारी किए हैं, जिससे फैंस में भारी उत्साह है।





 

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन, नेल्सन डी’सूज़ा ने कहा, “हम भारतीय सिनेमा की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉर २  हमारे स्पाई यूनिवर्स का एक मील का पत्थर है और हम आइमैक्स के साथ मिलकर इसे सबसे इमर्सिव फॉर्मेट में दर्शकों तक लाने को लेकर उत्साहित हैं।”





 

आइमैक्स के वाइस प्रेसिडेंट, क्रिस्टोफर टिलमैन ने कहा, “हमें यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ वार २  को दुनियाभर के आइमैक्स थिएटर में लाने की खुशी है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने जो एक्शन और विजुअल अनुभव तैयार किया है, वह आइमैक्स स्क्रीन पर सबसे शानदार तरीके से सामने आएगा।”





 

निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर २  एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है जिसमें अद्भुत विजुअल्स और स्टंट्स देखने को मिलेंगे – खासतौर पर आइमैक्स अनुभव के लिए डिज़ाइन की गई।

 




फिल्म का आइमैक्स टीज़र दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और पूरा अनुभव 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा।

#War में #Bikini के बाद फीयरलेस अवतार में #KiaraAdvani



वॉर २ के फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स का पूरा ध्यान,  इस समय फिल्म की एक नायिका किआरा अडवाणी के भिन्न रूप दिखलाने की ओर लगा हुआ है।  विगत दिनों, किआरा अडवाणी को फिल्म के टीज़र में बिकिनी अवतार में देखा गया था।  अपनी उत्तेजनात्मक देह यष्टि के कारण किआरा ने द्रशकों का ध्यान आकृष्ट किया था। 






आज, निर्माताओं ने फिल्म में किआरा को एक बिलकुल नए अवतार में उनका परिचय कराया है। आज जारी फिल्म के पोस्टर में किआरा अडवाणी  का एक्शन अवतार दिखाई देता है।  इस पोस्टर में किआरा अडवाणी चमड़े की कासी हुई पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा के ऊपर काला लॉन्ग ओवर कोट पहने बन्दूक थामे दिखाई दे रही है।  उनके चेहरे पर शत्रु  भयभीत कर देने वाले आक्रामक भाव है।





पोस्टर से, किआरा अडवाणी के चरित्र पर मद्धम प्रकाश में भी प्रकाश पड़ता दिखाई देता है। पृष्ठभूमि में लोहे के शेड के नीचे खड़ी भारी भरकम गाड़ियाँ उनके चरित्र को किसी मिशन पर निकला कोई स्पाई या सैन्य कर्मी जताती है।  ऐसा प्रतीत होता है कि किआरा भी किसी भारतीय एजेंसी की एजेंट है। 





एक नाजुक नायिका का यह एक्शन अवतार सचमुच रुचिकर और आकृष्ट करने वाला है।  इससे यह भी पता चलता है कि फिल्म में किआरा अडवाणी की भूमिका में कई रंग है।  वह कामुक है तो शिकारी भी है। वह प्रेम प्यार के योग्य है तो किसी को भयभीत भी कर सकती है। सचमुच बहुत सुन्दर रूप है किआरा अडवाणी के चरित्र के !





आज के ५० दिनों बाद, हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म वॉर २ प्रदर्शित होने जा रही है।  अपने पोस्टर से दर्शकों को उत्साहित करने वाली किआरा ने, अपने प्रशंसक दर्शकों में फिल्म के १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने की उत्कंठा से प्रतीक्षा है। 





यशराज फिल्म्स की निर्माता आदित्य चोपड़ा की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म वॉर २ के इन तीन योद्धाओं की एक्शन थ्रिलर यात्रा हिंदी  के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रारम्भ होगी ।  क्या दक्षिण के आम जनमानस में लोकप्रिय जूनियर एनटीआर और तेलुगु के सुपरसितारों रामचरण और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन कर लोकप्रिय हुई किआरा अडवाणी दक्षिण के दर्शकों को छविगृहों तक खींच ला पाएगी ?

Tuesday, 20 May 2025

#War2 के टीजर में #HrithikRoshan और #NTR की भिड़ंत!





जैसा कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा — और उन्होंने वादा निभाया! वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया।





अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।






'वॉर 2' वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसकी पिछली सभी किश्तें जैसे 'एक था टाइगर', 'टाइगर ज़िंदा है', 'वॉर', 'पठान', और 'टाइगर 3' सुपरहिट रही हैं।






टीज़र में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट और ऋतिक-एनटीआर की टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 की सबसे बड़ी रिलीज़ माना जा रहा है।

Wednesday, 27 May 2020

क्रिसमस वीकेंड पर Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र

अगर सब ठीक रहा तो रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। यह पहला मौका होगा, जब रणबीर  कपूर की कोई फिल्म क्रिसमस सप्ताह या सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी। क्योंकि, आम तौर पर क्रिसमस के मौके पर आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मे ही क्रिसमस के छुट्टियों वाले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करती है। पिछले दशक में सिर्फ एक साल ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में क्रिसमस पर प्रदर्शित हो सकी थी।

क्रिसमस के एक साल बाद
कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की किसी फिल्म की क्रिसमस रिलीज़ एक साल  बाद हो रही है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र ने रिलीज़ होते होते एक साल की देर कर दी। ब्रह्मास्त्र पिछले साल २० दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। उस समय ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ से होगा। लेकिन, वीएफएक्स तथा फिल्म के  कुछ हिस्सों की शूटिंग की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक के लिए टाल दी गई।

आमिर वर्सेज रणबीर नहीं !
तो क्या इस साल, रणबीर कपूर की टक्कर आमिर खान से होगी।  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसंबर २०२० तय है।  अगर, निर्माता करण जौहर, निर्देशक अयान मुख़र्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को २५ दिसंबर को प्रदर्शित करने का ऐलान करते हैं तो आज की तारीख़ में इस फिल्म का टकराव आमिर खान  और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा।

२०२१ में लाल सिंह चड्डा
मगर, वास्तव में ऐसा नहीं होने जा रहा। अगर लाल सिंह चड्डा २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित हो रही होती तो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ ४ दिसंबर २०२०२ को रिलीज़ हो जाती।  मगर, अब कोरोना  वायरस के कारण लाल सिंह  चड्डा की शूटिंग रुक गई थी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग ४० प्रतिशत तक  अधूरी है। लॉकडाउन के  बाद, फिल्म की शूटिगं दिसंबर से पहले पूरी नहीं हो सकेगी।  इसलिए खबर है कि लाल सिंह चड्डा को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का फैसला कर लिया गया है। ऎसी दशा मेंकरण जौहर चाहेंगे कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस  वीकेंड का आनंद उठाये। 

Friday, 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday, 5 March 2019

रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और अयान मुख़र्जी ने प्रयागराज में पूजा के बाद ब्रह्मास्त्र लोगो जारी किया

ब्रह्मास्त्र के शिवा और इशा Alia Bhatt और Ranbir Kapoor

Tuesday, 13 November 2018

ब्रह्मास्त्र की बदली तारिख, होगा जॉन- अक्षय टकराव !

 

क्या यह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता का असर है ? अगले साल की फिल्मों की रिलीज़ में फेर बदल कर दिया गया है।  करण जौहर ने, अपनी विज्ञान फंतासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ की तारिख बदल दी है।  वहीँ, अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख तय कर दी है। 

अब १३ महीने बाद पहली ब्रह्मास्त्र
करण जौहर ने ट्वीट कर और प्रेस रिलीज़ के ज़रिये ब्रह्मास्त्र की नई तारिख का ऐलान कर दिया है।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई जोड़ी के साथ मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र पहले १५ अगस्त को रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, अब यह फिल्म, आज से १३ महीने बाद, क्रिसमस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी ने किया है।  अयान मुख़र्जी ने  रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी का निर्देशन भी किया था। 


करण जौहर ने दी अक्षय कुमार को गुड न्यूज़
ऐसा लगता है कि करण जौहर ने अपने गुड न्यूज़ हीरो अक्षय कुमार को यह गुड न्यूज़ दे दी थी कि वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड  के बजाय क्रिसमस वीकेंड पर करेंगे।  क्योंकि, जैसे ही करण जौहर का ऐलान प्रकाशित हुआ, अक्षय कुमार ने अपनी कुछ दिनों पहले ऐलान फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया।  अक्षय कुमार की यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ होगी।

फिर टकराएंगे जॉन अब्राहम से अक्षय कुमार
इस ऐलान के साथ ही अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम के साथ दूसरे टकराव का रास्ता अपना लिया है।  क्योंकि, जॉन अब्राहम की रियल लाइफ एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  पहले, बाटला हाउस से ब्रह्मास्त्र पार्ट १ टकरा रही थी।  लेकिन, अब अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम को चुनौती दे दी है। ऐसा लगतार दूसरी बार होगा, जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से टकराएंगे।  इस साल भी, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म गोल्ड को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के सामने ला दिया था।  अक्षय कुमार को उम्मीद थी कि जॉन अब्राहम सुरक्षात्मक रवैया अपनाएंगे और सत्यमेव जयते की तारिख बदल देंगे।  लेकिन, जॉन ने ऐसा नहीं किया।  दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई।  इस टकराव में जॉन अब्राहम फायदे में रहे। 


अब भी टकरा रहा ब्रह्मास्त्र
हालाँकि, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की तारिख बदली है और  अक्षय-जॉन टकराव हो रहा है।  लेकिन, टकराव ब्रह्मास्त्र  का भी हो रहा है।  अभी तक की सूचनाओं के अनुसार ब्रह्मास्त्र को जिस तारिख में रिलीज़ करने का ऐलान किया गया है, उसी तारिख को सलमान खान की फिल्म किक २ भी लगी हुई है।  हालाँकि, अभी सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है।  सलमान खान खुद भी नहीं चाहेंगे कि कोई टकराव हो। इसलिये, संभव है कि किक २ किसी दूसरी तारिख में रिलीज़ हो। 

डिटेक्टिव पिकाचु का ट्रेलर रिलीज़- क्लिक करें 

Friday, 19 October 2018

क्या अयान मुख़र्जी के रोमांस में है मौनी रॉय ?


बॉलीवुड की 'गोल्ड' गर्ल मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र चल दिया है !

क्या मौनी रॉय, फिल्म निर्देशक अयान मुख़र्जी से रोमांस कर रही हैं ?

यहाँ बता दें कि मौनी रॉय को, निर्माता करण जौहर ने अपनी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी के पहले हिस्से में शामिल किया है। इस फिल्म में  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। सूत्र बताते हैं कि मौनी रॉय की ब्रह्मास्त्र में खल भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक अयान मुख़र्जी हैं।

ब्रह्मास्त्र के रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रोमांस की खबरें हवा में फैली हुई है। आलिया भट्ट, जैसी नज़दीकियां कपूर परिवार से दिखा रही हैं, उससे तो ऐसा लगता है कि आलिया भट्ट जल्द ही आलिया भट्ट कपूर के नाम से जानी जाएंगी।



ऐसे रोमांटिक माहौल में, फिल्म के निर्देशक अयान मुख़र्जी अपनी खूबसूरत और सेक्सी वैम्प मौनी रॉय के रोमांस में पड़ गए हों तो क्या अस्वाभाविक है ?

मौनी रॉय और अयान मुख़र्जी रोमांस में हैं, उसकी पुष्टि दुर्गा पूजा पंडाल में इन दोनों के चित्र भी करते हैं।

इन चित्रों में लहरदार साड़ी पहने मौनी रॉय, अयान मुख़र्जी से सटी हुई बैठी और खडी है।

ख़ास है इस चित्र के साथ मौनी रॉय की स्वीकारोक्ति सी।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इन दोनों चित्रों को पोस्ट करते हुए, मौनी रॉय शुभकामनाये देती हुई लिखती हैं, "सबसे पवित्र स्थान सूंदर आद्या माँ प्लस बेस्ट बॉय एंड फ्रेंड = पूजा की सुगंध डुग्गा डुग्गा।"

बॉय फ्रेंड का ऐसा विश्लेषण ! क्या रोमांटिक होने का एहसास नहीं ?

अगर यह सेंस ऑफ़ ह्यूमर हो तो बात दूसरी है।




जैकी श्रॉफ बने द प्लेबॉय मिस्टर साहनी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें