बॉलीवुड के
प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म वॉर २ के दुनिया के
छविगृहों में प्रदर्शित होने में मात्रा ३० दिन शेष है। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के
समय से ही वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में के प्रशंसक दर्शकों के बीच हलचल
पैदा कर दी थी। समय के साथ यह हलचल बढाती
चली गई है।
यहाँ स्पष्ट करते चलें कि वॉर २ यशराज फिल्म्स के स्पाई
यूनिवर्स की श्रृंखला में छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स का, वायआरएफ के लिए प्रारम्भ सलमान खान ने
कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर से २०१२ में किया था। इसके बाद, टाइगर ज़िंदा है और वॉर एकल फ़िल्में थी। वॉर से पूर्व
बैनर की इस यूनिवर्स की स्थापना का विचार नहीं था। वॉर की सफलता के पश्चात् स्पाई
यूनिवर्स बना और चौथी फिल्म पठान शाहरुख़ खान के साथ प्रदर्शित हुई। इसके पश्चात २०२३ में टाइगर ३ प्रदर्शित
हुई। इन फिल्मों को भिन्न निर्देशकों कबीर
खान, अली अब्बास ज़फर, सिद्धार्थ आनंद और मनीष
शर्मा ने किया था। सिद्धार्थ आनंद
अपवाद थे कि उन्होंने दूसरी यूनिवर्स फिल्म पठान का निर्देशन किया।
इस हलचल में बढ़ोत्तरी करने की दृष्टि से निर्माता ने
फिल्म वॉर २ के चार नए पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किये है। हिंदी, अंग्रेज़ी तेलुगु और तमिल भाषाओँ में जारी
इन पोस्टरों में फिल्म के तीन प्रमुख कलाकार हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किआरा अडवाणी एक्शन
मुद्रा में दिखाई देती है।
सामुद्रिक पृष्ठभूमि पर बनाये गए इस पोस्टर में हृथिक
रोशन समुराई थामे है। जूनियर एनटीआर बघनखा
लिए तैयार है और किआरा अडवाणी अपनी पिस्तौल से किसी को निशाना बनाने के प्रयास में
है। स्पष्ट है कि फिल्म में सामुद्रिक युद्ध के दृश्य होंगे और तीनों ही चरित्र
अपने हाथों के माध्यम से शत्रु के परास्त करने के प्रयास में होंगे।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस मेगा-प्रोजेक्ट में
ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और
कियारा आडवाणी की तिकड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज
होगी।
यशराज फिल्मस की स्पाई
यूनिवर्स फिल्मों की विशेषता होती है कि इनमे नायिका भी एक्शन कर लेती
है। टाइगर के यूनिवर्स में यह काम कटरीना
कैफ कर रही थी। जबकि, पठान में दीपिका पादुकोण के बदन में
बिकिनी के साथ साथ हाथों में बन्दूक पकड़ा
दी गई थी। केवल वॉर ही अपवाद फिल्म थी।
क्योंकि, इसमें वाणी कपूर
की भूमिका काफी संक्षिप्त थी।
वर्तमान में, हृथिक रोशन के एजेंट कबीर धालीवाल के नेतृत्व में कठिन
मुठभेड़ देखने को मिलेगी। अब तक की स्पाई
फिल्मो में खलनायक बहुत मजबूत अभिनेता नहीं दिखाया जाता था। टाइगर ३ में इमरान
हाश्मी और पठान में जॉन अब्राहम अपने खल चरित्र को सशक्त बनाने का प्रयास करे रहे
थे। किन्तु, वॉर २ में तेलुगु
फिल्में के सुपरस्टार और आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर हृथिक रोशन के कबीर को
कड़ी चुनौती प्रस्तुत कर रहे होंगे। यह कड़ी
चुनौती फिल्म को मजबूती प्रदान करती है।
वॉर २ की बड़ी विशेषता इसके निर्देशक अयान मुख़र्जी
है। अयान की यह पहली स्पाई यूनिवर्स
फिल्म है। वह पहली बार, आदित्य चोपड़ा और उनके बैनर वाय आर ऍफ़ के लिए कोई फिल्म निर्देशित कर रहे है। इससे पहले वह, धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर के लिए ही
फिल्में निर्देशित करते रहे है। करण के लिए
अयान की महत्वपूर्ण निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र थी।
वॉर २ को, आदित्य चोपड़ा की कहानी पर श्रीधर राघवन ने लिखा है। उन्होंने स्पाई यूनिवर्स की तीन फिल्में वॉर, पठान और टाइगर ३ भी लिखी है। वॉर २, आई मैक्स प्रभाव के साथ हिंदी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस तिथि की विशेष बात यह है कि इस दिन हिन्दू नववर्ष विक्रम सम्वत का प्रारम्भ होने जा रहा है। संयोगवश फिल्म में जूनियर एनटीआर के चरित्र का नाम भी विक्रम है।





No comments:
Post a Comment