Thursday, 17 July 2025

@PrimeVideo पर #KabirKhan की #Rangeen सीरीज !



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने, विगत दिनों सोशल मीडिया से घोषणा की कि उनके प्लेटफार्म पर, निर्देशक कबीर खान की श्रृंखला रंगीन २५ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी। रंगीन कबीर खान की दूसरी सीरीज होगी, जो इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी। 





लगभग साढ़े पांच साल पहले, कबीर खान की टेलीविज़न सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए, प्राइम वीडियो पर २४ जनवरी २०२० से स्ट्रीम होने लगी थी।  यह सीरीज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के साथ घटित सत्य घटनाओं पर आधारित थी।  इस अनोखी सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया था। 




जहाँ, द फॉरगॉटन आर्मी ऐतिहासिक सत्य घटनाक्रम पर सीरीज थी, वही रंगीन इसके ठीक विपरीत है।  यह एक सामान्य व्यक्ति एवं परिवार के जीवन पर आधारित है। किन्तु, एक काल्पनिक लेखन है।  इस सीरीज में हास्य है तो आंसू भी है। सीरीज में चरित्रों का प्यार समर्पण धोखा और आत्मनिरीक्षण है।  ऐसे भावों वाली सीरीज में रंगीन क्या है, इसका अनुमान ही लगाया जा सकता है।  वास्तविकता तो २५ जुलाई २०२५ को पता लगेगी।




रंगीन में, प्रमुख भूमिकाओं में मुक्केबाज़ एक्टर विनीत कुमार सिंह, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की कनिका एक्टर राजश्री देशपांडे, जलियांवाला हत्याकांड पर राम माधवानी की सीरीज द वाकिंग ऑफ़ अ नेशन के कांतिलाल साहनी तारक रैना और फिल्म और टीवी दर्शकों की जानीपहचानी शीबा चड्ढा के नाम उल्लेखनीय है।




रंगीन का नायक एक सामान्य इंसान आदर्श है।  उसके जीवन में उस समय अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है, जब उसे अपनी पत्नी नैना के विश्वासघात का पता चलता है।  अपनी पत्नी से अथाह प्रेम करने वाले आदर्श के लिए यह एक व्यक्तिगत संकट जैसा था।  इसके बाद, सीरीज में कई रंग आते है, कई चेहरे उघड़ते है। इन चेहरों में घटनाओं का उतारचढ़ाव देखने को मिलेगा। 




निर्माता कबीर खान और राजन कपूर के लिए इस सीरीज को अमरदीप गलसिन और आमिर रिज़वी द्वारा लिखा गया है। सीरीज को दो निर्देशकों कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ द्वारा निर्देशित किया गया है। कोपल ने टीवी सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई और हश हश का निर्देशन किया था। वह पहले बारे कोई वेब सीरीज निर्देशित कर रही है। उनके सह निर्देशक प्रांजल ने व्हाट द फोल्क्स, लिटिल थिंग्स का निर्देशन किया है।  




कबीर खान और प्राइम वीडियो की यह सीरीज अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी है। इस सीरीज को विश्व के २४० देशो और क्षेत्रों में दर्शक देख सकेंगे।  निस्संदेह भाषा भी उनकी होगी। 

No comments: