रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म एक व्यक्ति की जिंदगी पर केन्द्रित उसकी बदला लेने की कहानी का विस्तार है। इस फिल्म को लोकेश कनकराज ने लिखा और निर्देशित किया है।
यह फिल्म लोकेश की दलपति विजय (लियो और मास्टर) और कमल हासन (विक्रम) के बाद, रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है। लोकेश फिल्म कुली के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मैं इतना जानता हूँ कि आपने कुली देखने के लिए टिकट पर जितने पैसे खर्च किये है, जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलोगे तो आप बहुत संतुष्ट होगे। मैं इसका वादा करता हूँ।
इसमें को संदेह नहीं कि कनकराज ने कुली देवा को दर्शकों का प्रिय बनाने के लिए प्रत्येक मसाला भरा है। फिल्म बदले के कथानक वाली है। लोकेश कहते हैं, "फिल्म में नशीली दवाएं नहीं है, कोई गोदाम भी नहीं है, टाइम ट्रेवल जैसी फंतासी भी नहीं है। यह कीमती घड़ियों और घडी फैक्ट्री की कहानी है।
कुली का पोस्टर दिलचस्प है। इस फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत बड़ी कुर्सी पर विराजे दिखाई देते है। किन्तु, पोस्टर की शीर्ष पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान चुरुट पीते दिखाई दे रहे है। कदाचित यह अत्यंत महत्वपूर्ण चरित्र दहा जो कर रहे है।
फिल्म में, हिंदी पेटी में लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान के अतिरिक्त दक्षिण की विभिन्न भाषाओँ की फिल्मो के लोकप्रिय कलाकार भी सह भूमिकाओं में है। पोस्टर में इनमे से कमल हासन की बेटी श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, शोबिन शहीर, सत्यराज दिखाई दे रहे है।
कुली के सन्दर्भ में कुछ दिलचस्प तथ्य ! रजनीकांत के परम मित्र अमिताभ बच्चन ने, १९८३ में सुपरहिट फिल्म कुली में अभिनय किया था। मनमोहन देसाई निर्देशित और कादर खान की लिखी फिल्म कुली के सेट पर ही विलेन पुनीत इस्सर के घूँसे से अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद, पुनीत इस्सर का फिल्म करियर बिलकुल समाप्त हो गया।
गोविंदा की, डेविड धवन के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में कादर खान ने अभिनय किया था और रूमी जाफरी के साथ संवाद लिखे थे।
एक बात और। कभी, निर्माता निर्देशक सुभाष घई अमिताभ बच्चन को लेकर देवा शीर्षक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे। किन्तु,अमिताभ बच्चन के असहयोग के कारण फिल्म बंद कर दी गई। बरसों बाद, सुभाष ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के अनुरोध पर देवा शीर्षक उन्हें सौंप दिया था। किन्तु, शाहिद कपूर के साथ बनाई गई यह फिल्म फ्लॉप हुई।

No comments:
Post a Comment