२०१८ में, जब सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर प्रदर्शित हुई थी, तब इस फिल्म में उनके जोड़ीदार टाइगर श्रॉफ थे। टाइगर श्रॉफ एक्शन दृश्य कर पाने में पटु है। उनमे स्वभाविक नृत्य प्रतिभा है। इसके बाद भी, वॉर को हृथिक रोशन की फिल्म के रूप में चर्चित किया गया था। उनके एजेंट कबीर धालीवाल की ही चर्चा थी। यद्यपि फिल्म वॉर की सफलता में टाइगर श्रॉफ का चरित्र जनमानस को छूने वाला था।
किन्तु, वॉर २ के साथ ऐसा नहीं है। वॉर २ को केवल हृथिक रोशन की फिल्म के रूप में प्रचारित नहीं किया जा रहा है। क्योंकि, वॉर में, टाइगर श्रॉफ का दोहरा चरित्र मृत दिखा दिया गया था। इसलिए फिल्म में टाइगर श्रॉफ के चरित्र या स्वयं टाइगर श्रॉफ के होने की संभावना ही नहीं थी।
टाइगर के चरित्र के मृत घोषित हो जाने के बाद भी, वॉर २ भी वॉर की तरह एकल नायक की नहीं, बल्कि दो नायकों की कथा है। फिल्म को दो नायक की कथा बनाते हुए दृष्टि दक्षिण के दर्शको पर है। इसलिए फिल्म हृथिक रोशन की फिल्म के बाद भी केवल उनके नाम से प्रचारित नहीं की जा रही है।
वॉर २ के लिए कबीर धालीवाल से अधिक विक्रम की चर्चा है। क्योंकि, फिल्म में इस सहरित्र को तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर कर रहे है। यों तो जूनियर के विक्रम की चर्चा तेलुगु और तमिल पेटी में है। किन्तु, हिंदी पेटी में इसकी कम चर्चा नहीं। यह कहा जाये कि कबीर से अधिक विक्रम की चर्चा है तो अतिशयोक्ति न होगी। इसके कारण भी है।
२०२२ में, पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म आरआरआर प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म प्रदर्शन से पूर्व फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म के रूप में चर्चित हुई थी। बाहुबली श्रंखला की दो फिल्मों के बाद राजामौली हिंदी दर्शकों के सबसे लोकप्रिय निर्देशक बन चुके थे। इसलिए, उनके नाम से आर आर आर की चर्चा होना स्वभाविक था।
किन्तु, आर आर आर के, २५ मार्च २०२५ को प्रदर्शित होने के बाद दृश्य काफी कुछ बदल चुका था। राजामौली की फिल्म अब फिल्म के दो नायक रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म के रूप में भी चर्चित हो रही थी। विशेष रूप से इन दो नायकों की नृत्य प्रतिभा ने दर्शको को मुग्ध कर दिया था। यह दोनों अभिनय के मामले में भी सुपर साबित हो रहे थे।
आर आर आर के बाद, जूनियर एनटीआर की हिंदी दर्शकों के बीच पहचाना जाने लगा। यही कारन था कि २७ सितम्बर २०२४ को प्रदर्शित उनकी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट १ के हिंदी संस्करण को दर्शकों का प्यार मिला। फिल्म ने ७५ करोड़ से अधिक का विशुद्ध व्यवसाय हिंदी पेटी में किया। अब हिंदी दर्शकों को जूनियर की देवरा के दूसरे भाग की प्रतीक्षा है।
यही कारण है कि वॉर २ में जूनियर एनटीआर के होने के कारण फिल्म को भारत के दो प्रमुख बाजारों तेलुगु पेटी और हिंदी पेटी में अच्छा व्यवसाय हो सकेगा, जो वॉर से अधिक ही होगा। देवरा पार्ट १ के मूल तेलुगु संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर २२१ करोड़ ९५ लाख का व्यवसाय किया था। अर्थात, जूनियर एनटीआर की फिल्म के हिंदी और तेलुगु संस्करण ने ही लगभग तीन सौ करोड़ का व्यवसाय किया था। यही, वॉर २ की तेलुगु, तमिल और हिंदी पेटी में सुनिश्चित सफलता है।
स्पष्ट रूप से, जूनियर एनटीआर, जितने तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय है, उतने ही हिंदी दर्शकों है। हिंदी दर्शकों के बीच जूनियर की यही लोकप्रियता उन्हें हृथिक रोशन से अधिक चर्चा दिला रही है। जबकि, हृथिक रोशन तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रिय और बिकाऊ नहीं है। इसीलिए, जूनियर एनटीआर की हृथिक रोशन से अधिक चर्चा है।

No comments:
Post a Comment