Tuesday, 19 August 2025

#Akhanda2 में पूनः अध्यात्मिक यात्रा पर #NandamuriBalakrishna



तेलुगु फिल्म अभिनेता नान्दीमुरि बालकृष्ण की एक्शन ड्रामा फिल्म अखण्डा २ अब २५ सितम्बर को प्रदर्शित नहीं होगी।  इस फिल्म को ५ दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है।  यह फिल्म बलैया के सम्बोधन से पहचाने जाने वाले नन्दीमुरि बालकृष्ण की २०२१ में प्रदर्शित तेलुगु भाषा की फंतासी एक्शन ड्रामा फिल्म अखण्डा की सीक्वल फिल्म है।  फिल्म अखण्डा में बालकृष्ण की मुरली कृष्ण और अखण्डा की दोहरी भूमिका थी।  फिल्म के निर्माण में साठ करोड़ व्यय हुए थे, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ का कुल व्यवसाय किया था। 






बोयापति श्रीनू निर्देशित फिल्म अखण्डा में मुरली कृष्ण दुष्ट शक्ति वरदराजुलू के आक्रमण का सामना करना पड़ता है।  मुरली उसे पराजित करने के लिए कोई कसर नहीं  चाहता।  वह सच्चा शिव भक्त है। इसलिए उसे शिवशक्ति मिलना तो स्वभाविक है।  मुरली कृष्णा की वरदराजुलू को पराजित करने की यात्रा यही समाप्त नहीं हुई थी। अब अखण्डा की यात्रा समाज के बच्चों की निश्छलता के प्रकृति से जुड़ाव के माध्यम से समाज में सुधार करना चाहता है।





अखण्डा २ बलैया की महंगी फिल्मों में से एक है। जहाँ, अखण्डा के निर्माण में ६० करोड़ व्यय हुए थे, वही अखण्डा २ का निर्माण २०० करोड़ के बजट से किया गया है।  इस फिल्म की सह भूमिकाओं में संयुक्त मेनन, शाश्वत चटर्जी, सर्वदमन बनर्जी, आदि के नाम उल्लेखनीय है। इस फिल्म के साथ विशेष बात यह है कि इस फिल्म से बजरंगी भाईजान फिल्म में पाकिस्तानी लड़की की मुन्नी वयस्क हो कर जननी की भूमिका में दिखाई देंगी।






अखण्डा २ के  ५ दिसंबर तक टाले जाने का लाभ तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की गैंगस्टर एक्शन फिल्म ओजी/ दे कॉल हिम ओजी को तेलुगु परदे पर बिना किसी स्पर्द्धा के बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का अवसर मिलेगा। फिलहाल हिंदी पेटी में भी ओजी को विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म हॉन्टेड ३ डी घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट का ही सामना करना है। 





किन्तु, अखण्डा २ के लिए ५ दिसंबर को हिंदी पेटी में रणवीर सिंह की स्पाई फिल्म धुरंधर का सामना करना होगा।  इसके अतिरिक्त विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर के साथ अनाम फिल्म भी प्रदर्शित हो सकती है । किन्तु, ऐसा प्रतीत होता है कि बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनू को तेलुग दर्शकों और हिंदी पेटी के शिवभक्तों पर भरोसा है।  

No comments: