केजीएफ सीरीज की दो फिल्मों, कांतारा और सालार के बाद, होम्बले फिल्म्स सफलता की नई पंक्तियाँ लिख रहा है। विगत २५ जुलाई को प्रदर्शित फिल्म महावतार नरसिंह सजीव फिल्म न होते हुए भी, सफलता के झंडे गाड़ती जा रही है। आशा यह की जा रही है कि महावतार नरसिंह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली एनीमेशन फिल्म बनने जा रही है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस के पंडितों अनुसार, पहले दिन १.४६ करोड़ से प्रारम्भ करने वाले महावतार नरसिंह ने पहले दिन ही दर्शकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया। यद्यपि इस फिल्म के समक्ष रोमांटिक सैयारा की सफलता और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांस फिल्म धड़क २ की चुनौती मुंह उठाये खडी थी।
किन्तु, पूरे भारत के फिल्म दर्शकों में भगवन विष्णु के नरसिंह अवतार का चुम्बकीय प्रभाव पड़ा। फिल्म ने हर दिन दर्शकों को आकर्षित करना प्रारम्भ कर दिया। विशेष रूप से हिंदी पति के दर्शक आदिपुरुष के दुःस्वप्न से उबरते हुए महावतार नरसिंह के छविगृहों के बाहर पंक्तिबद्ध हो गये।
फिल्म ने दूसरे सप्ताह के दूसरे शुक्रवार में रूपया ५.३० करोड़ का कारोबार किया था। तो शुक्रवार को ११२ प्रतिशत की छलांग मारते हुए ११.२५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया। इस छलांग को दैवीय छलांग ही कहा जा सकता है। प्रह्लाद की आज की पीढ़ी द्वारा कम सुनी गई भक्ति ने प्रत्येक श्रेणी के दर्शको को आकर्षित किया।
महावतार नरसिंह ने, पहले सप्ताह में ३२,८२ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था। इस प्रकार से दूसरे शुक्रवार और शनिवार के व्यवसाय को सम्मिलित करते हुए, फिल्म ने ४९.३७ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है। इस दृष्टि से, जैसे ही महावतार नरसिंह के बॉक्स ऑफिस पर ६३ लाख की बुकिंग होगी, फिल्म ५० करोड़ क्लब में सम्मिलित हो जाएगी।
यहाँ बताते चलें कि शुक्रवार और शनिवार को धड़क २ ने 3.२५ करोड़ और ३.७५ करोड़ का नेट किया। अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार २ ने ७.२५ और ८.२५ करोड़ का विशुद्ध किया। वही पहले दो हफ़्तों में २५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय करने वाली सैयारा ने इन दो दिनों में, ४.५ करोड़ और ६.७५ करोड़ का व्यवसाय किया।
फिल्म महावतार नरसिंह के बॉक्स ऑफिस के यह आँकङे केवल हिंदी संस्करण के है। यद्यपि हिंदी दर्शकों ने फिल्म को विशेष प्रेम दिया है। किन्तु, तेलुगु संस्करण भी अच्छा व्यवसाय कर रहे है। तेलुगु संस्करण ने अब तक कुल १५,८७ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है। होम्बले फिल्म्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महावतार नरसिंह ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ७९ करोड़ का कुल कारोबार कर लिया है।


No comments:
Post a Comment