Showing posts with label Animation. Show all posts
Showing posts with label Animation. Show all posts

Friday, 12 June 2020

दबंग चुलबुल पाण्डेय की वापसी !


भारत का प्रमुख एनीमेशन स्टूडियो कॉसमॉस-माया, अरबाज़ खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के चुलबुल पाण्डेय को एनीमेशन अवतार में लाने जा रहा है। चुलबुल पाण्डेय का एनिमेटेड अवतार एक सीरीज में देखने को मिलेगा। हालाँकि, सलमान खान की फिल्म दबंग का चुलबुल पाण्डेय एक छोटे शहर का पुलिस वाला था। लेकिन, इस सीरीज की कहानी यूनिवर्सल होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज को दो सीजन में दिखाया जाएगा। पहले सीजन में, आधे आधे घंटे के ५२ एपिसोड होंगे। दूसरा सीजन २०२१ में शुरू होगा। इस सीरीज के निशाने पर बच्चे और उनके साथ पूरा परिवार होगा। इस लिहाज़ से यह सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी। इस सीरीज के दो प्रमुख चरित्र चुलबुल पाण्डेय और उसका छोटा भाई मक्खी ही होंगे। इन दो चरित्रों के अलावा, सीरीज में तीन खलनायक छेदी सिंह, बच्चा भैया और बाली होंगे। सीरीज में चुलबुल पाण्डेय की रज्जो भी होगी।

Thursday, 28 May 2020

Chulbul Pandey is back in an animation avatar

Chulbul Pandey is back, this time in an animation avatar. Leading animation studio Cosmos-Maya is producing the animation series adaptation of Arbaaz Khan Productions’ highly successful Dabangg franchise. The animated comic-caper series is being created with the same characters as the films and universal storylines which cater to a wide range of audiences. Two seasons of the adventure-comedy series are being produced with Season 2 coming out in 2021. The first season will have 52 half-hour episodes. Targeted at kids & family, the series is a wholesome entertainer for all audiences and promises a full family viewing experience. The studio will announce the Pay TV & OTT partners soon.

The series chronicles the day to day life of Police Officer Chulbul Pandey (played by Salman Khan in the films). Backed at each step by his entourage, he stands in the face of evil to keep the city safe. Fighting evil is a tough job but whatever the situation may be, Chulbul always has the time to lighten up the mood with his jokes, limericks, and one-liners. Chulbul is joined by his endearing younger brother Makkhi (played by Arbaaz Khan in the films), who is new in the police force and who keeps trying to emulate him. Makkhi does make his brother look better at his own expense, but then again, it is his large heart and child-like innocence that set him apart anyway. Needless to say, both Chulbul and Makkhi have immense brand equity with the youth.

The show will feature the animated avatars of all iconic characters of the franchise including the three antagonists Chhedi Singh, Bachcha Bhaiya and Baali, Rajjo (played by Sonakshi Sinha in the films), Prajapati Ji (played by the late Vinod Khanna in the films) and the ‘BhaiyaJi Ismile’ guy.   

Thursday, 26 December 2019

A Shaun The Sheep Movie: Farmageddon is all set to release in India on 24th January 2020



Are you ready to celebrate the New Year with a new Alien friend? She has landed in the town of Mossingham. The much awaited animation film ‘A Shaun The Sheep Movie: Farmageddon’ is all set to release on 24th January 2020 in India. The earlier installment received a lot of love from audiences and critics. Though the film is not a sequel, it has a completely new story with new character and elements.

The trailer of the film has already been released and has more than 1M views on YouTube. The film introduces a new character ‘LU-LA’ who is an Alien. The film revolves around LU-LA, who has landed in the town of Mossingham and is struggling to return back to her planet. The film delves into friendship goals and how Shaun helps her get home without the Alien-hunting squad finding her. 

Speaking about the announcement PictureWorks, India Distributor represented by Avinaash Jumani said, “We are extremely happy and honored to announce the India release date for A Shaun the Sheep Movie – Farmageddon. The first part of this movie has set a benchmark and we are sure that the second movie will also have a place in each one's heart. We’re thrilled to be a part of a movie that has been a childhood memory to many and will continue to do so.”

Commenting on the addition of LU-LA, Co-director Richard Phelan says, “When we first sat down to talk about this movie, we knew we wanted to add a new element of nuance, of Shaun growing up. So, we needed a new character, one that he has to grow up to look after. That’s LU-LA.”

Saturday, 29 June 2019

Th Lion King में बॉलीवुड के सितारे


डिज्नी की, पूरी दुनिया के साथ, भारत के बच्चों द्वारा भी बेसब्री से इंतज़ार की जा रही, फिल्म द लायन किंग के दर्शकों के लिए बढ़िया खबर है। जैसा कि पहले बताया गया था कि फिल्म के दो मुख्य एनीमेशन चरित्रों प्राइड लैंड के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा को, बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान क्रमशः अपनी आवाज़े दे रहे हैं। द इन्क्रेदिब्लेस के बाद, यह दूसरा मौका है, जब खान पिता-पुत्र किसी एनीमेशन करैक्टर को वॉइसओवर कर रहे हैं। 


टीमोन पुम्बा जाजू और स्कार
डिज्नी की सबसे प्रसिद्द जंगल गाथा द जंगल बुक ने २०१६ में भारत के दर्शकों को मुग्ध कर लिया था। अब, डिज्नी द लायन किंग के ज़रिये भारतीय दर्शकों का मनोरंजन उत्कृष्ट और प्रेरणाप्रद कथानक तथा श्रेष्ठ तकनीक के साथ पेश कर रहे हैं। जॉन फाव्रो निर्देशित इस फिल्म में, पिता और बेटा मुफासा और सिम्बा की जोड़ी दर्शकों को अपने भावुक संबंधों से प्रभावित करेगी ही, कुछ दूसरे करैक्टर इसे हलके फुल्के और तनावपूर्ण क्षण भी देंगे। इनमे टीमोन और पुम्बा की श्रेष्ठ हास्य जोड़ी के साथ चतुर चिड़िया जाजू और खतरनाक खलनायक स्कार शामिल है। 


आशीष विद्यार्थी के स्कार तेवर  
अब चूंकि, मुफासा और सिम्बा को शाहरुख़ खान और उनके बेटे आवाज़ दे रहे है तो दूसरे चरित्रों को बॉलीवुड के अपने काम में माहिर एक्टर आवाज़ दे रहे हैं। आशीष विद्यार्थी को अपने श्रेष्ठ अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड सहित कई पॉपुलर अवार्ड मिले हैं। उनके खल तेवर दर्शकों को गुस्सा दिलाने वाले होते हैं। वह द लायन किंग में, मुफासा के द्रोही भाई स्कार को अपनी आवाज़ देंगे। 


असरानी के साथ श्रेयस और संजय मिश्रा
फिल्म में, सिम्बा को पालने वाले नेवले टिमोंन और सूअर पुम्बा के किरदार काफी ख़ास हैं। यह दोनों सिम्बा के साथ हमेशा रहने और रक्षा करने वाले हैं। इनसे फिल्म में हास्य भी पैदा होता है। इन दोनों चरित्रों को हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर श्रेयस तलपडे और संजय मिश्र आवाज़ दे रहे हैं। बड़ा पक्षी हार्नबिल जाजू की भूमिका भी मुफासा के निकट की है। वह मुफासा के घर का प्रबंधक है। मुफासा उससे राय लेता है। इस एनीमेशन करैक्टर को असरानी ने अपनी विशिष्ट शैली में आवाज़ दी है।  



Sunday, 28 April 2019

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज


फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) एक ऐसे निर्माता है, जो जोखिम से खेलना जानते हैं। हालाँकि, बॉलीवुड एक ऐसा बाजार हैं, जहाँ निर्माताओं का सारा ध्यान बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से सुरक्षित खेलने मे लगा रहता है। इसी का परिणाम उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) है।

उस समय के लिहाज़ से छोटी स्टारकास्ट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा जोखिम भरा विषय लेकर बनाई गई, इस फिल्म की शतप्रतिशत सफलता का दावा नहीं किया जा सकता था।  रोनी ने जोखिम उठाया । नतीज़ा सामने है । उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक, इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

उड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद, निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) अब भारत में द सिम्पसंस के जोड़ वाली सीरीज बनाने को तैयार है। यह श्रृंखला एपोकैलिक दुनिया पर आधारित हैं, जहां अपनी गलतियो के कारण मनुष्य विलुप्त हो चुके हैं । अब इस दुनिया पर जानवरों का कब्ज़ा है।  लेकिन, वह भी वही गलतियां करने लगे हैं, जो मनुष्यों ने की थी ।

अपनी इस सीरीज के बारे में रोनी बताते हैं, "मैं हमेशा से राम मोहन और आर के लक्ष्मण से प्रेरित रहा हूँ। यहां हमारा लक्ष्य डिजिटल परिदृश्य के भीतर एक अभिनव और विघटनकारी आवाज़ें तैयार करना है।यह श्रंखला मई के अंतिम सप्ताह से यू ट्यूब पर शुरू होने लगेगी।

रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala), उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और फिल्म के नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का निर्माण कर रहे हैं।  महाभारत के चरित्र पर आधारित इस फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका विक्की कौशल करेंगे।

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु - क्लिक करें 

Tuesday, 26 February 2019

अब बड़े परदे पर छोटा भीम का ३डी अवतार


भारतीय बच्चों के बीच सबसे ज़्यादा लोकप्रिय एनीमेशन करैक्टर छोटा भीम अब बड़े परदे पर आने जा रहा है।

यशराज फिल्मस और ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सहकार से बनाई जा रही इस फिल्म में, बच्चो का प्यारा, चतुर और बलशाली बाल भीम अब चीन जा रहा है। यह भीम का त्रिआयामी यानि ३डी अवतार होगा। इस फिल्म को स्टीरियोस्कॉपिक ३डी में शूट किया गया है।
  
राजीव चिल्का निर्देशित छोटा भीम:कुंग फु धमाका की कहानी छोटा भीम और उसके साथियों की ड्रैगन की धरती पर एडवेंचर कथा है।

चीन में, विश्व की सबसे बड़ी कुंगफू प्रतियोगिता हो रही है। छोटा भीम अपने दोस्तों सहित इसमें हिस्सा लेने आता है। यह प्रतियोगिता उस समय ख़त्म हो जाती है, जब छोटा भीम से चीनी राजकुमारी और चीन की जनता को दुष्ट जूहू से बचाने की अपील की जाती है।


निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की कहानी साहसिक हैं, तमाम करैक्टर जोशीले हैं, श्रेष्ठ दृश्यावली है तथा उच्च कोटि की त्रिआयामी तकनीक है।

उम्मीद की जा रही है कि जिस प्रकार से छोटा भीम को छोटे परदे पर सफलता मिली, वैसी ही सफलता बड़े परदे पर भी मिलेगी।

यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

तीन तलाक़ के मुद्दे पर कोड ब्लू - क्लिक करें 

Wednesday, 22 August 2018

यूक्रेन से एनीमेशन फिल्म हिंदी में

यूक्रेन की पहली इंग्लिश एनीमेशन फिल्म द स्टोलेन प्रिंसेस इंग्लिश के अलावा तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।

यह जादुई साहसिक दिलचस्प परी- कथा जैसी रोमांस फिल्म है।

हालाँकिइस यूक्रेनियन फिल्म की विषय-वस्तु बुराई पर अच्छाई की विजय की ही है। लेकिन, इस कथानक के अच्छे, बुरे और प्यार करने वाले चरित्र फिल्म को बच्चो, किशोरों और युवाओं का पसंदीदा बना देते हैं।

इस फिल्म में साहसी योद्धा, सुन्दर राजकुमारी और दुष्ट जादूगर चरित्र हैं।

फिल्म की कहानी घुमक्कड़ कलाकार रुसलान की है, जो योद्धा बनना चाहता है। उसकी मुलाक़ात खूबसूरत मिला से होती है। वह उससे प्रेम करने लगता है।

लेकिन, वह नहीं जानता कि मिला एक बादशाह की बेटी है।

दोनों प्रेमी जोड़े का यह प्यार ज़्यादा दिन तक नहीं चल पाता। एक दुष्ट जादूगर चोरनामोर (काला समुद्र) रुसलान  की आँखों के सामने मिला को चुरा ले जाता है। वह मिला की प्रेम की ताक़त को अपनी जादुई ताक़त में बदल लेता है।

रुसलान, उस जादूगर का पीछा करता है और राजकुमारी मिला को छुड़ा कर यह साबित कर देता है कि प्रेम की ताक़त जादू से भी बड़ी है।

इस फिल्म के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

ओलेग मलमुज़ निर्देशित द  स्टोलेन प्रिंसेस को भारत में अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  


Zee Studios to release the internationally-acclaimed drama Love Sonia - क्लिक करें 

Thursday, 24 May 2018

हनुमान विरुद्ध महिरावण का ट्रेलर

कृष्णा कार्टून सीरीज और छोटा भीम  बनाने वाले हैदराबाद की कंपनी ग्रीन गोल्ड एनीमेशन की फिल्म है हनुमान वर्सेज महिरावण।

महाभारत की कथा के महाबलवान पांडव योद्धा भीम से प्रेरित करैक्टर छोटा भीम पर फिल्म बनाने वाले राजीव चिलका की यह नई फिल्म रामायण का एक पन्ना है।

इस कहानी में महाबली हनुमान अपने आराध्य राम और उनके छोटे भाई लक्षमण को मायावी राक्षस महिरावण से बचाने के लिए भयंकर युद्ध करते हैं।

इस एनीमेशन फिल्म का बड़े  पैमाने पर प्रचार किया जा रहा है।

इस टाइटल के साथ वीडियो गेम भी जारी किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर हिंदी, इंग्लिश और तमिल में जारी किया गया है। 

यह फिल्म अगले महीने २८ जून रिलीज़ हो रही है। 

इसलिए, इस फिल्म के  संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू से मुक़ाबला होगा। 

खतरे में हैं एंडी सेर्किस का 'मोगली'- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खतरे में हैं एंडी सेर्किस का 'मोगली'

एंडी सर्किस की फिल्म मोगली का ट्रेलर फिल्म के डार्क होने की गवाही देता है।

इस ट्रेलर को देख कर भारतीय दर्शक कह सकते हैं कि उनका मोगली अब जंगल जंगल बात चली है पता चला है, चड्डी पहन के फूल खिला है वाला, बच्चों को पसंद आने वाला मोगली नहीं रहा।

बेशक एंडी सर्किस के इस भेड़िया बालक को शेर खान को छोड़ कर सभी जानवरों द्वारा अपने में से एक स्वीकार कर लिया गया है। शेर खान उसे पसंद करने नहीं जा रहा। लेकिन, मोगली को जंगल में सिर्फ शेर खान से खतरा नहीं। उसे खतरा जंगल के बाहर से है, अपनी ही प्रजाति के मानवों से, जिनका जंगल पर हमला शुरू हो गया है।

कैसे लड़ेगा अपने जैसे मानवों से भेड़िया बालक मोगली?

एंडी सर्किस का मानना है कि उनकी फिल्म, डिज्नी की जॉन फवरो निर्देशित जंगल बुक (२०१६) के दोस्ताना वातावरण वाली नहीं है। इस फिल्म मे, मोगली के दुश्मन ज़्यादा है।

यहीं कारण है कि उन्होंने अपनी लाइव-एनीमेशन फिल्म मोगली के टाइटल रोल लिए रोहन चाँद को लिया।

एंडी सर्किस की फिल्म मोगली में रोहन चाँद के अलावा मानव चरित्र मैथ्यू रिस और फ्रीडा पिंटो के हैं, जो क्रमशः जॉन लॉकवुड और मेसुआ की भूमिका कर रहे हैं।

बाकी के एनिमेटेड जानवर किरदारों में में शेर खान को बेनेडिक्ट, का को केट ब्लैंचेट, बघीरा को क्रिस्चियन बेल, निशा को नाओमी हरिस, बालू को एंडी सर्किस, अकेला को पीटर मुलनब्रदर ओल्ड को जैक रेनॉरविहान को एडी मार्सन और तबाकि को टॉम हॉलैंडर आवाज़ दे रहे हैं।

एंडी सर्किस अपनी फिल्म मोगली को पूरी तरह से डार्क नहीं मानते।

फिल्म में हलके फुल्के क्षण और  हंसी मज़ाक भी है।

एंडी सर्किस कहते हैं, " मोगली निराशा और अवसाद की कहानी नहीं।  इसमें कुछ मज़ाकिया क्षण भी हैं।  लेकिन, आप हमेशा खुद खतरा महसूस करेंगे।  आपको धमकी मिलेगी।  आप मोगली की यात्रा को महसूस कर सकेंगे।"


क्या 'काला' का रोमांस है हुमा कुरैशी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें