भारतीय बच्चों के बीच
सबसे ज़्यादा लोकप्रिय एनीमेशन करैक्टर छोटा भीम अब बड़े परदे पर आने जा रहा है।
यशराज फिल्मस और ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सहकार से बनाई जा रही इस फिल्म में, बच्चो का प्यारा, चतुर और बलशाली बाल भीम अब चीन जा रहा है। यह भीम का त्रिआयामी यानि ३डी अवतार होगा। इस फिल्म को स्टीरियोस्कॉपिक ३डी में शूट किया गया है।
यशराज फिल्मस और ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सहकार से बनाई जा रही इस फिल्म में, बच्चो का प्यारा, चतुर और बलशाली बाल भीम अब चीन जा रहा है। यह भीम का त्रिआयामी यानि ३डी अवतार होगा। इस फिल्म को स्टीरियोस्कॉपिक ३डी में शूट किया गया है।
राजीव चिल्का निर्देशित
छोटा भीम:कुंग फु धमाका की कहानी छोटा भीम और उसके साथियों की ड्रैगन की धरती पर
एडवेंचर कथा है।
चीन में, विश्व की सबसे बड़ी कुंगफू प्रतियोगिता हो रही है। छोटा भीम अपने दोस्तों सहित इसमें हिस्सा लेने आता है। यह प्रतियोगिता उस समय ख़त्म हो जाती है, जब छोटा भीम से चीनी राजकुमारी और चीन की जनता को दुष्ट जूहू से बचाने की अपील की जाती है।
निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की कहानी साहसिक हैं, तमाम करैक्टर जोशीले हैं, श्रेष्ठ दृश्यावली है तथा उच्च कोटि की त्रिआयामी तकनीक है।
उम्मीद की जा रही है कि जिस प्रकार से छोटा भीम को छोटे परदे पर सफलता मिली, वैसी ही सफलता बड़े परदे पर भी मिलेगी।
यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है।
तीन तलाक़ के मुद्दे पर कोड ब्लू - क्लिक करें
चीन में, विश्व की सबसे बड़ी कुंगफू प्रतियोगिता हो रही है। छोटा भीम अपने दोस्तों सहित इसमें हिस्सा लेने आता है। यह प्रतियोगिता उस समय ख़त्म हो जाती है, जब छोटा भीम से चीनी राजकुमारी और चीन की जनता को दुष्ट जूहू से बचाने की अपील की जाती है।
निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की कहानी साहसिक हैं, तमाम करैक्टर जोशीले हैं, श्रेष्ठ दृश्यावली है तथा उच्च कोटि की त्रिआयामी तकनीक है।
उम्मीद की जा रही है कि जिस प्रकार से छोटा भीम को छोटे परदे पर सफलता मिली, वैसी ही सफलता बड़े परदे पर भी मिलेगी।
यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है।
तीन तलाक़ के मुद्दे पर कोड ब्लू - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment