फिल्म टोटल
धमाल से, माधुरी दीक्षित की वापसी हो रही हैं। वह
इंद्रकुमार निर्देशित कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल से ५ साल बाद, बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म
में उनके जोड़ीदार अनिल कपूर हैं, जिनके साथ माधुरी दीक्षित ने कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। क्या माधुरी
दीक्षित अपनी वापसी को टोटल धमाल वापसी बना पाएंगी ?
माधुरी
दीक्षित की यह तीसरी वापसी होगी. फिल्म देवदास (२००२) में चंद्रमुखी की भूमिका
करने के बाद,
माधुरी
दीक्षित श्रीराम नेने की डोली में बैठ कर अमेरिका चली गई थी। २००७ में, उन्होंने फिल्म आजा नचले से हिंदी फिल्म
दर्शकों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की थी। ओपन डांस थिएटर पर केन्द्रित फिल्म आजा
नचले को हिंदी फिल्म दर्शकों का ठंडा रिस्पांस
मिला। लेकिन,
यह रिस्पांस
माधुरी के खिलाफ कम,
फिल्म की
पुरानी कहानी के खिलाफ ज्यादा था।
सात साल बाद दूसरी वापसी
माधुरी
दीक्षित ने दूसरी बार बॉलीवुड की ओर रुख किया २०१४ मे रिलीज़ फिल्म डेढ़ इश्किया से। विद्या
बालन के साथ,
इश्किया जैसी
हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक अभिषेक चौबे ने डेढ़ गुना छलांग मारते हुए डेढ़
इश्किया बनाई पूरी दो हीरोइनों के साथ। माधुरी दीक्षित के साथ हुमा कुरैशी दूसरा इश्क थी। लेकिन, फिल्म डेढ़ इश्किया अपनी पहली फिल्म
इश्किया का खराब स्पूफ साबित हुई। हर प्रकार से खराब बनी इस फिल्म मे माधुरी
दीक्षित भी खराब एक्टर लग रही थी।
शौमिक सेन
निर्देशित फिल्म गुलाब गैंग (२०१४) के पांच साल, माधुरी दीक्षित की तीसरी वापसी हो रही है। माधुरी दीक्षित, आजा नचले में निर्देशक अनिल मेहता, डेढ़ इश्किया में अभिषेक चौबे और गुलाब
गैंग में शौमिक सेन के साथ पहली बार फिल्म कर रही थी। लेकिन, टोटल धमाल के इंद्रकुमार के साथ वह पहले
भी तीन फ़िल्में कर चुकी हैं। फिल्म में, रितेश देशमुख, संजय मिश्र और पितोबाश के अलावा, वह बाकी सभी कलाकारों के साथ अभिनय कर
चुकी हैं। माधुरी कहती भी हैं, “यह मेरा घर आने जैसा है।”
क्या घर वापसी शुभ वापसी होगी ?
माधुरी
दीक्षित की पांच साल बाद तीसरी वापसी सुखद होगी ? माधुरी दीक्षित ने पहली वापसी डांस फिल्म आजा नचले से की थी। दूसरी
वापसी में डेढ़ इश्किया ब्लैक कॉमेडी और गुलाब गैंग क्राइम ड्रामा फिल्म थी। अब
तीसरी वापसी वाली फिल्म खालिस कॉमेडी फिल्म है। क्या अपने परिवार के साथ कॉमेडी
करने वाले माधुरी दीक्षित की यह तीसरी वापसी टोटल धमाल साबित होगी ? माधुरी ने अभी तक कोई भी खालिस कॉमेडी
फिल्म नहीं की है। देखने वाली बात होगी कि उन जैसी संवेदनशील अभिनेत्री के करियर
में कॉमेडी क्या धमाल करती है ?
ड्रग फ्री इंडिया" के लिए संजय दत्त, कपिल शर्मा और बादशाह - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment