पिछले हफ्ते यह खबर थी कि
अभिनेता सनी देओल से आँखे २ के लिए संपर्क किया गया है ।
आँखे २, विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित और २००२ में रिलीज़ क्राइम ड्रामा फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है ।
आँखे (२००२), एक ऐसे बैंक अधिकारी कहानी थी, जो अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों के सहारे अपने ही बैंक में डकैती डलवाता है । फिल्म में बैंक अधिकारी की भूमिका अमिताभ बच्चन ने की थी । अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल के अंधे किरदार थे।
सीक्वल फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं । अनीस बज्मी, फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर सनी देओल के पास गए थे । लेकिन, सनी देओल ने इस पर अपना निर्णय नहीं सुनाया था ।
सूत्र बताते हैं कि सनी देओल की भूमिका काफी दमदार है । उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस भूमिका को करने के बारे में पूछा था। क्योंकि, यह भूमिका खलनायक वाली है । सनी देओल, इस पर गहराई से विचार करना चाहेंगे ।
जहाँ तक अनीस बज्मी का सवाल है, वह सनी के साथ फिल्म करना भी चाहते हैं । लेकिन, फिलहाल, अभी तक केवल अमिताभ बच्चन को ही फिल्म के लिए फाइनल किया गया है ।
बाकी की स्टारकास्ट का पता तो अनीस बज्मी के पागलपंथी के लन्दन शूट से वापस होने के बाद ही चलेगा । हो सकता है तब तक सनी देओल भी अपना निर्णय सुना दें ।
क्या सब कुछ गुडी गुडी नहीं है अलिया और रणबीर के बीच? - क्लिक करें
आँखे २, विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित और २००२ में रिलीज़ क्राइम ड्रामा फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है ।
आँखे (२००२), एक ऐसे बैंक अधिकारी कहानी थी, जो अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों के सहारे अपने ही बैंक में डकैती डलवाता है । फिल्म में बैंक अधिकारी की भूमिका अमिताभ बच्चन ने की थी । अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल के अंधे किरदार थे।
सीक्वल फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं । अनीस बज्मी, फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर सनी देओल के पास गए थे । लेकिन, सनी देओल ने इस पर अपना निर्णय नहीं सुनाया था ।
सूत्र बताते हैं कि सनी देओल की भूमिका काफी दमदार है । उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस भूमिका को करने के बारे में पूछा था। क्योंकि, यह भूमिका खलनायक वाली है । सनी देओल, इस पर गहराई से विचार करना चाहेंगे ।
जहाँ तक अनीस बज्मी का सवाल है, वह सनी के साथ फिल्म करना भी चाहते हैं । लेकिन, फिलहाल, अभी तक केवल अमिताभ बच्चन को ही फिल्म के लिए फाइनल किया गया है ।
बाकी की स्टारकास्ट का पता तो अनीस बज्मी के पागलपंथी के लन्दन शूट से वापस होने के बाद ही चलेगा । हो सकता है तब तक सनी देओल भी अपना निर्णय सुना दें ।
क्या सब कुछ गुडी गुडी नहीं है अलिया और रणबीर के बीच? - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment