Thursday 14 February 2019

हम चार से राजश्री प्रोडक्शन्स का फॅमिली एजेंडा चल पायेगा ?


राजश्री प्रोडक्शन्स की नई फिल्म हम चार १५ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म की टैग लाइन फ्रेंड्स भी फॅमिली हैं है। यह इस प्रोडक्शन हाउस की पारिवारिक फिल्मों की श्रंखला की ५८वी फिल्म है। राजश्री की परंपरा में, इस फिल्म से भी चार नए चेहरे कैमरा के सामने और एक नया डायरेक्टर कैमरा के पीछे है। निर्देशक अभिषेक दीक्षित की यह फिल्म, सन्देश देती है कि अब जबकि संयुक्त परिवार नहीं रह गए हैं, दोस्त भी परिवार हैं।


सूरज के परिवार की आधुनिक फ़िल्में
हम चार, सूरज बडजात्या की परंपरा में फिल्म लगती है। इस फिल्म में, प्रीत कमानी, अंशुमन मल्होत्रा, सिमरन शर्मा और तुषार पाण्डेय चार नए चेहरे हैं। सूरज ने, फिल्म मैंने प्यार किया से राजश्री की बागडोर सम्हाली थी। पहली फिल्म से सूरज ने खुद के पारिवारिक स्वभाव का निर्देशक साबित किया था। मैंने प्यार किया के बाद, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, मैं प्रेम की दीवानी हूँ, विवाह और प्रेम रतन धन पायो में भी परिवार था, पारिवारिक मूल्य और दोस्ती थे।


राजश्री की सुपरहिट फ़िल्में
करीब ७२ साल पहले स्थापित राजश्री प्रोडक्शन्स ने, १९८९ तक आरती, दोस्ती, सूरज, जीवजं मृत्यु, उपहार, पिया का घर, गीत गाता चल, तपस्या, चितचोर, दुल्हन वही जो पिया मन भाये, अंखियों के झरोखों से, सुनयना, सावन को आने दो, तराना, नदिया के पार और सारांश जैसी हिट सुपरहिट फ़िल्में दी।


सलमान खान के 'सूरज' बड़जात्या !
१९८९ में, सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया का निर्देशन कर सूरज बडजात्या उभर कर आये। बाद में इस प्रोडक्शन हाउस की कमान सूरज ने ही सम्हाल ली। उन्होंने, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और विवाह जैसी बड़ी सफल फ़िल्में दी। लेकिन, मैं प्रेम की दीवानी हूँ उनकी बड़ी असफलता थी। यह फिल्म, राजश्री प्रोडक्शन्स की १९७६ की सुपरहिट फिल्म चितचोर की रीमेक थी। हृथिक रोशन, करीना कपूर और अभिषेक बच्चन जैसी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म फ्लॉप हुई।  सूरज बड़जात्या निर्देशित सलमान खान, सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश अभिनीत फिल्म प्रेम रतन धन पायो को भी अपेक्षित सफलता नहीं मिली।


सूरज की फ्लॉप राजश्री
सूरज बडजात्या के नेतृत्व में, राजश्री प्रोडक्शन ने पारिवारिक फिल्म में भी थोड़ा आधुनिक होने की कोशिश की है। फिल्मों के एन्ड टाइटल इंग्लिश में रखे जाने लगे।  मैं प्रेम की दीवानी हूँ मे स्मूचिंग और सेक्स करने का आभास देने वाले दृश्य रखे गए थे। सूरज के दौर में राजश्री बैनर ने हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, मैं प्रेम की दीवानी हूँ, उफ़ क्या जादू मोहब्बत है, एक विवाह ऐसा भी, इसी लाइफ में, लव यु...मिस्टर कलाकार, जाना पहचाना, सम्राट एंड कंपनी और दावत ए शादी जैसी फ्लॉप फ़िल्में दी हैं।


हिट होंगे 'हम चार' चेहरे !
कभी राजश्री प्रोडक्शन्स ने, एक्टर राखी, सचिन, ज़रीना वहाब, रामेश्वरी, विजयेन्द्र घाटगे, आदि प्रतिभाओं का परिचय बॉलीवुड से कराया था। संगीतकार रविन्द्र जैन को बड़ा मौक़ा देने वाला यह प्रोडक्शन हाउस था। लेकिन, १९८९ के बाद, इस बैनर से टीना राणा, पूजा कँवल, अक्षय ओबेरॉय, संदीपा धर, आदि एक्टर असफल साबित हुए हैं। क्या, हम साथ साथ है का आभास देती फिल्म हम चार के चार नए चेहरे बॉलीवुड में चारों दिशाओं में छा पाएंगे ? 

बॉलीवुड की सोशल मीडिया पर फिल्म - क्लिक करें 

No comments: