Monday, 18 February 2019

पाकिस्तान में क्यों रिलीज़ नहीं होगी टोटल धमाल?


पुलवामा में आत्मघाती हमले में केंद्रीय सुरक्षा बल के मारे गए ४० जवानों के खिलाफ बॉलीवुड में ख़ासा रोष हैं । बॉलीवुड से, इन शहीदों को मदद के हाथ तो बढ़ ही रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही भी तेज़ हो रही है । हालाँकि, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्डा जैसे सूडो सेक्युलर का पाकिस्तान के प्रति रुख नरम है ।

पाकिस्तान के खिलाफ अजय देवगन की एलओसी
मगर, बॉलीवुड पाकिस्तान के आर्टिस्ट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है । इस लिहाज़ से, फिल्म टोटल धमाल की टीम कहीं आगे हैं । टोटल धमाल के निर्माता, निर्देशक, एक्टर और तकनीशियन ने इस हमले में पाकिस्तान के हाथ की कड़ी निंदा की है । यहाँ, बताते चलें कि टोटल धमाल के निर्माता और एक्टर अजय देवगन ने पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म एलओसी कारगिल में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका की थी ।


टोटल धमाल की टीम देगी ५० लाख
टोटल धमाल की टीम ने, पुलवामा में विस्फोट में मारे गए भारतीय बल के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की । अजय देवगन, आदि ने शहीद जवानों के परिवार की मदद करने का निर्णय लिया गया है । यह भी तय किया गया कि इन शहीदों को मदद के लिए ५० लाख रुपये भेजे जाय ।

पाकिस्तान में सुपरहिट ट्रेलर
निर्देशक इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर ने भारतीय दर्शकों को काफी प्रभावित किया था । लेकिन, आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि भारतीयों से कही बहुत ज्यादा पाकिस्तानी  दर्शकों ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा । इससे साफ़ था कि टोटल धमाल पाकिस्तान में बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है । परन्तु, ऐसा लगता है कि अब ऐसा नहीं हो पायेगा ।


पाकिस्तान में नहीं होगा टोटल धमाल
अभिनेता और निर्माता अजय देवगन और उनकी टोटल धमाल टीम सिर्फ निंदा और मदद तक ही सीमित नहीं रहने जा रही । लगता है अजय देवगन ने पाकिस्तान से बदला लेने का मन बना लिया है । खबर है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने यह निर्णय लिया है कि इंद्रकुमार कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल को पाकिस्तान में न रिलीज़ किए जाए । इस प्रकार से, अब यह फिल्म २२ फरवरी को भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों के साथ साथ पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पाएगी ।  

टिस्का चोपड़ा साड़ी इतनी हॉट कि.....इन्स्टाग्राम जलने लगा ! - क्लिक करें

No comments: