मार्च में, बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्मों के टकराव का
नज़ारा होगा। आईपीएल का सीजन २३ मार्च से
शुरू होने जा रहा है। इसके बाद, फिल्मों के
दर्शक बड़े परदे के बजाय, घर में बैठ कर छोटे परदे पर सीरीज देखना
पसंद कर सकते हैं। इसलिए,
मार्च में फिल्मों की भरमार है।
हर हफ्ते दो या ज़्यादा फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। आइये जायजा लेते हैं मार्च के पांच हफ़्तों में
रिलीज़ हो रही फिल्मों का।
१ मार्च को सोन चिड़िया,
लुका छुपी और सेटर्स
अगर, एक हफ्ता पहले रिलीज़ मल्टीस्टारर फिल्म टोटल
धमाल का बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा तो १ मार्च को बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय मुक़ाबला होगा।
इस दिन सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, भूमि
पेडनेकर, आदि की अभिषेक चौबे निर्देशित चम्बल की
पृष्ठभूमि पर डाकू फिल्म सोन चिड़िया रिलीज़ होगी। इसके मुक़ाबले में,
निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की कार्तिक आर्यन और
कृति सैनन की रोमांस फिल्म लुका छुपी तथा निर्देशक अश्विनी चौधरी की आफताब
शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, शोनाली सहगल
और इशिता दत्ता अभिनीत ड्रामा फिल्म सेटर्स
रिलीज़ हो रही है।
८ मार्च को बदला,
फोटोग्राफ और अन्य तीन फ़िल्में
इस हफ्ते दर्शक असमंजस में होंगे कि किस फिल्म को देखें,
किसे नहीं। क्योंकि ८ मार्च को
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत और सुजॉय घोष निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर एक्शन
फिल्म बदला, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा
अभिनीत और रितेश बत्रा निर्देशित ड्रामा फिल्म फोटोग्राफ,
डॉक्टर अलीना खान निर्देशित और डॉक्टर अलीना खान,
अलोक नाथ और सुष्मिता मुख़र्जी अभिनीत तीन तलाक़ पर ड्रामा फिल्म कोड ब्लू
तलाक़ तथा निर्देशक अभिनव ठाकुर की प्रताप सौरभ सिंह, प्रीतिका
चौहान और प्रदीप शर्मा अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म यह सुहाग रात इम्पॉसिबल रिलीज़
होगी। इसे पंचकोणीय बनाएगी हॉलीवुड की महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टैन मार्वल।
१५ मार्च को मिलन टॉकीज और दो फ़िल्में
मार्च के तीसरे हफ्ते में माहौल में थोड़ी कम गहमा- गहमी होगी। क्योंकि,
१५ मार्च को लेखक- निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की अली फज़ल,
श्रद्धा श्रीनाथ और सिकंदर खेर अभिनीत ड्रामा फिल्म मिलन टॉकीज,
राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित और अंजलि पाटिल और अतुल कुलकर्णी अभिनीत
ड्रामा फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर तथा मुग्धा गोडसे,
कृष्ण अभिषेक और बृजेन्द्र काला अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म शर्मा जी की
लग गई रिलीज़ हो रही है।
२१ मार्च को केसरी और मर्द को दर्द नहीं होता
क्या अक्षय कुमार के कारण भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी को दर्द होगा?
यह हम नहीं खुद अभिमन्यु कहते मिलेंगे, जब उनकी
राधिका मदान के साथ वासन बाला निर्देशित ड्रामा फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता,
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से सीधा टक्कर में आयेगी ।
२९ मार्च नोटबुक और मेटल है क्या
मार्च के ५वे हफ्ते में रिलीज़ हो रही दो फिल्मों में दर्शकों को
सिनेमाघरों तक खींच लाने का दम है। २९ मार्च को नितिन कक्कड़ की रोमांस फिल्म नोट
बुक से गुजरे जमाने की अभिनेत्री नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी
प्रनुतन बहल का डेब्यू ज़हीर इक़बाल के साथ हो रहा है। इसके मुक़ाबले में प्रकाश
कोवेलामुडी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेन्टल है क्या दर्शकों को कंगना रनौत और
राजकुमार राव और अमायरा दस्तूर की अनोखी तिकड़ी के कारण आकर्षित करेगी। इस फिल्म से
कंगना रनौत की अभिनय क्षमता एक बार फिर कसौटी पर होगी।
कवर वर्शन जाने दे- फिल्म करीब करीब सिंगल, गायिका आकांक्षा शर्मा - क्लिक करें
कवर वर्शन जाने दे- फिल्म करीब करीब सिंगल, गायिका आकांक्षा शर्मा - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment