भारत का प्रमुख एनीमेशन स्टूडियो कॉसमॉस-माया,
अरबाज़ खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के चुलबुल पाण्डेय को एनीमेशन अवतार में
लाने जा रहा है। चुलबुल पाण्डेय का एनिमेटेड अवतार एक सीरीज में देखने को मिलेगा।
हालाँकि, सलमान खान की फिल्म दबंग का चुलबुल पाण्डेय
एक छोटे शहर का पुलिस वाला था। लेकिन, इस सीरीज की
कहानी यूनिवर्सल होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज को दो सीजन में दिखाया जाएगा। पहले
सीजन में, आधे आधे घंटे के ५२ एपिसोड होंगे। दूसरा
सीजन २०२१ में शुरू होगा। इस सीरीज के निशाने पर बच्चे और उनके साथ पूरा परिवार
होगा। इस लिहाज़ से यह सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी। इस
सीरीज के दो प्रमुख चरित्र चुलबुल पाण्डेय और उसका छोटा भाई मक्खी ही होंगे। इन दो
चरित्रों के अलावा, सीरीज में तीन खलनायक छेदी सिंह,
बच्चा भैया और बाली होंगे। सीरीज में चुलबुल पाण्डेय की रज्जो भी होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 12 June 2020
दबंग चुलबुल पाण्डेय की वापसी !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment