फिल्म निर्माता और अभिनेता अजय देवगन ने भी ओटीटी का रुख कर लिया लगता है
। कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे दी है । लेकिन,
अभी लगता नहीं कि सिनेमाघर खुल पायेंगे । इसी अनिश्चितता के मद्देनज़र
फिल्म निर्माता ओटीटी का रुख कर रहे हैं । अजय देवगन भी इसी कड़ी में जुड़ने जा रहे
हैं । खबर है कि उनकी तीन फ़िल्में भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया,
बिग बुल और छलांग सिनेमाघरों के बजाय किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम
होंगी । अजय देवगन इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता भी हैं । हालाँकि,
भुज में अजय देवगन की प्रमुख भूमिका है । लेकिन,
बिग बुल और छलांग के साथ वह निर्माता के तौर पर ही जुड़े हैं । इस फिल्म
में बिग बुल यानि हर्षद मेहता की भूमिका अभिषेक बच्चन कर रहे हैं । तीनों ही
फिल्मों को एक साथ किसी एक डिजिटल प्लेटफार्म को बेचा जाएगा । वास्तव में होगा
क्या यह तो वक़्त ही बता पायेगा !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 21 June 2020
Ajay Devgan भी डिजिटल
Labels:
Ajay Devgan,
डिजिटल डिजिटल
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment