Wednesday, 10 June 2020

Vidya Balan और परिणीता का १५ साल

फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को हिंदी फिल्मों मै १५ साल हो गए। १० जून २००५ को उनकी पहली हिंदी फिल्म परिणीता प्रदर्शित हुई थी। शरतचंद्र चटर्जी की कहानी पर फिल्म परिणीता कलकत्ता के खांटी बंगाली माहौल वाली फिल्म थी।  इससे पहले टीवी सीरियल और बंगाली फ़िल्में कर चुकी विद्या बालन ने परिणीता की लोलिता को जीवंत कर दिया था। लोलिता के इस सफर में विद्या बालन के साथी थे गिरीश की भूमिका में संजय दत्त और शेखर की भूमिका मे सैफ अली खान थे। प्रदीप निर्देशन में विद्या बालन की इस लोलिता को भी सफलता मिली थी। इससे पहले, बिमल रॉय के निर्देशन में फिल्म परिणीता (१९५३) में मीना कुमारी, १९७६ में अनिल गांगुली के निर्देशन में सुलक्षणा पंडित इस किरदार को सफलतापूर्वक कर चुकी थी । परिणीता और विद्या बालन के १५ साल पहले शुरू सफ़र की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा १७ करोड़ में बनाई गई परिणीता बॉक्स ऑफिस पर ३२.६ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है. इस फिल्म के बाद से विद्या बालन को कभी पीछे मुड कर नहीं देखना पडा । इसीलिए, फिल्म और खुद के इंडस्ट्री में १५ साल पूरे होने पर विद्या बालन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान संजोई गई अपनी यादों को अपने प्रशंसकों से साझा किया ।


No comments: