हिंदी फिल्म निर्माता, अब जमीनी
हकीकत से जल्द वाक़िफ़ होते जा रहे हैं। उन्हें अन्दाजा हो चला है कि लॉकडाउन के बाद
सिनेमाघर खुले भी तो दर्शक ज़ल्दी वापस नहीं आने जा रहा। इस हकीकत को पहचानने वाले निर्माता करण जौहर भी
हैं। करण जौहर, बतौर निर्माता थोक के भाव फ़िल्में बना डालते
हैं। आम तौर पर उनकी फिल्मों को सिनेमाघर मिलते चले जाते हैं। लेकिन,
पिछली कुछ फिल्मों कलंक और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की असफलता के बाद,
करण जौहर के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं रह गया है। इसे भांपते हुए करण
जौहर ने फैसला लिया है कि वह अपनी कुछ नई फिल्मों को सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर
स्ट्रीम करेंगे । उन्होंने कारगिल युद्ध पर जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म गुंजन
सक्सेना द कारगिल गर्ल को पहले ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने का
फैसला कर लिया था। अब उन्होंने अपने एक अन्य युद्ध फिल्म शेरशाह को भी ओटीटी
प्लेटफार्म को सौंपने का मन बना लिया है। इस फिल्म में प्रमुख दोहरी भूमिका में
सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी नायिका किअरा अडवाणी हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 21 June 2020
ओटीटी पर शेरशाह
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment