Saturday 27 June 2020

२ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिम्बा की दहाड़ !


दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. कनाडा के बाद न्यूज़ीलैण्ड के सिनेमाघर खुले. अब २ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. न्यूज़ीलैण्ड में महामारी के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन थी. ऑस्ट्रेलिया में भी सिनेमा का आगाज़ हिंदी फिल्म से होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी भी निर्देशक रोहित शेट्टी की ही होगी. एक बार फिर इस फिल्म में भी  अजय देवगन होंगे. पर उनकी भूमिका मेहमान की होगी. यह फिल्म है रणवीर सिंह और सारा अली खान की एक्शन फिल्म सिम्बा. तेलुगु फिल्म टेम्पर से प्रेरित फिल्म सिम्बा २८ दिसम्बर २०१८ को भारत में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने अब तक ४०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है. इस फिल्म से पहली बार रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे थे. सिम्बा एक समय सारा अली खान की पहली रिलीज़ फिल्म बनने जा रही थी. लेकिन, कोई एक महीना पहले केदारनाथ रिलीज़ हो कर सारा की डेब्यू फिल्म बन गई.

अब करीब दो साल बाद, सिम्बा की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया में फिर सुनाई देगी. क्या सिम्बा रणवीर सिंह की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस को दर्शकों से भर देगी ?


No comments:

Post a Comment