बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना, फिल्म
निर्माता बनने जा रहे हैं। वह अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना द्वारा निर्देशित की
जाने वाली फिल्म शर्माजी की बेटी के निर्माण के साथ फिल्म निर्माता की टोपी
पहनेंगे। ताहिरा कश्यप की यह फिल्म, उनकी कैंसर
से जीत के बाद की पहली निर्देशित फिल्म होती । ताहिरा ने फिल्म के लिए माधुरी
दीक्षित को साइन किया था। लेकिन, कम मेहनताने
की वजह से माधुरी दीक्षित ने फिल्म छोड़ दी। फिल्म से माधुरी के निकल जाने के बाद,
शर्माजी की बेटी के निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर को फिल्म फायदे
का सौदा नहीं लगी। इसलिए दोनों निर्माताओं ने फिल्म से किनारा कर लिया। इधर
आयुष्मान खुराना भी, तमाम अभिनेताओं की तरह फिल्म निर्माण के
क्षेत्र में कूदना चाहते थे। उन्हें यह मौका बढ़िया लगा। जब फिल्म निर्माता बनना है
तो पत्नी की फिल्म के साथ ही क्यों नहीं। सो, अब आयुष्मान
खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठाने के लिए
खुद पहली बार निर्माता की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 21 June 2020
Ayyshman Khurran बने निर्माता
Labels:
Ayushmann Khurrana,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment