हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. बड़े बजट और बड़े सितारों वाली
फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो रहा है. तारीखें तय की जाने लगी है.
ताजातरीन खबर यह है कि फिल्म दर्शकों को जिन दो फिल्मों के बेताबी से प्रतीक्षा थी,
उनकी रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार की २४ मार्च २०२० को
प्रदर्शित होने वाली फिल्म सूर्यवंशी, कोरोना
महामारी के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी थी. अब यह फिल्म दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी.
ठीक तारीख़ का ऐलान बाद में किया जाएगा. क्योंकि, दीवाली
शनिवार १४ नवम्बर को पड़ रही है. सूर्यवंशी १४ नवम्बर को रिलीज़ होगी या १३ नवम्बर
शुक्रवार को, अभी तय नहीं है. इसी प्रकार से,
रणवीर सिंह की कपिल देव भूमिका वाली, भारत द्वारा
पहली बार एक दिवसीय विश्व कप जीतने की घटना पर फिल्म '८३ क्रिसमस
वीकेंड पर प्रदर्शित होगी. चूंकि, इस साल
क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहा है. इसलिए पूरी संभावना है कि '८३ शुक्रवार
२५ दिसम्बर को प्रदर्शित हो. इन दोनों फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इनके निर्देशक
पहली बार अपने हीरो के साथ फिल्म कर रहे हैं. सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी
है., जबकि '८३ के
निर्देशक कबीर खान हैं. इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान पीवीआर,
वेव सिनेमाज, आईनॉक्स और कार्निवल सिनेमाज जैसी सिनेमा
चेनों ने अपने सोशल मीडिया पर किया है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 30 June 2020
दिवाली को सूर्यवंशी, क्रिसमस को ’८३
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2CMByZ_8jJI8msf3OpIwMzR2iNRE3OCGAPHoxSa8lseEmcrc_0Au48gFFB6DvyW7fzagGYbAoXFkaP3Fn-MjOqGiaN9EdATfR8_SI-zuiVO_pvZ_5XwcXH1RGmzpCOaqN1eZHaqZELt7U1TkEUmmbOG_KKBNR3NHqZ321Kt-KOxj-9w/s220/Screenshot%202023-07-05%20115254.png)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment