पिछले साल, जब महेश भट्ट ने २० साल बाद निर्देशन में उतरने का इरादा जताया
था, तब उनके प्रशंसकों में उत्सुकता थी कि वह अपनी वापसी में क्या पेश करेंगे.
महेश भट्ट ने, अपनी निर्देशित और पूजा भट्ट-संजय दत्त जोड़ी की फिल्म सड़क (१९९१) की
सीक्वल फिल्म बनाने का ऐलान किया. उन्होंने दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने के लिए
सड़क २ में सड़क की संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी को लिया ही, अपनी छोटी बेटी
आलिया भट्ट को भी आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस के लिए ले लिया. परन्तु, ज़ल्द ही
यह फिल्म अपने पुरानेपन के कारण दर्शकों में आकर्षण खो बैठी. सड़क में एक टैक्सी
ड्राईवर का एक वैश्या से रोमांस दिखाया था. फिल्म का संगीत हिट था. सो फिल्म
सुपरहिट हो गई. २० साल बाद, जब वह अपनी ३० साल पहले की फिल्म की सीक्वल बना रहे
हैं तो कहानी का पहले की फिल्म से कोई ताल्लुक नहीं है. सड़क २ की कहानी एक पूर्व
टैक्सी ड्राईवर (यानि संजय दत्त का चरित्र) एक युवा लड़की को बचाने के लिए गॉडमैन
से जा टकराता है. यह कहानी महेश भट्ट के हिन्दू विरोधी एजेंडा जैसी लगती है. स्वभाविक
है कि फिल्म के प्रति ज्यादा दर्शकों की सिनेमाघरों में देखने की इच्छा ख़त्म हो
जाती. सड़क २ की सिनेमाघरों में रिलीज़ तो कभी तय नहीं हो पाई थी. अब यह फिल्म
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखी जा सकेगी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 30 June 2020
Mahesh Bhatt की वापसी फिल्म सड़क २
Labels:
Disney,
Hot Star,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment