Thursday 25 June 2020

जब मुंह की खानी पड़ी Bhushan Kumar को !


भूषण कुमार पर बेभाव की पड़ी. पिछले साल रिलीज़ भूषण कुमार ने अपने बैनर की फिल्म मराजावा का एक गीत पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम से गवाया था. पाकिस्तान द्वारा पुलवामा कांड किये जाने के बाद, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और सिनेमा कामगारों की संस्था ने यह अपील की थी कि पाकिस्तानी गायकों से गीत न गवाए जाए और उनके गीत चैनल पर न अपलोड किये जाए. इसे देखते हुए ही गुलशन कुमार ने आतिफ असलम के गाये गीत किन्ना सोना को फिल्म और चैनल से हटा दिया था. लेकिन, हाल ही में जब सोनू निगम ने उसे म्यूजिक माफिया की संज्ञा दी तो उसने पहले अपने बनाए छः गायकों को मैदान में उतार दिया. उसके बाद बीवी और पूर्व फिल्म अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार को भी सोनू निगम के खिलाफ खड़ा कर दिया. इससे भूषण कुमार यह मुगालता हो गया कि वह देश की जनभावन से इतर है. इसीलिए उसने आतिफ असलम के इस गीत किन्ना सोना को यूट्यूब पर अपने चैनल पर इस गीत को अपलोड करवा दिया. लेकिन, भूषण कुमार को यह पता नहीं था कि उसने बेभाव के जूते मार लिए हैं. मनसे बेतरह नाराज़ हो गई. उसके एक पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि आतिफ असलम के गीत को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो. इतने में ही भूषण कुमार की हवा निकल गई. उसने यह कहते हुए माफ़ी मांगी कि टी-सीरीज के प्रमोशनल डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने इसे अपलोड कर दिया था. इसके बाद यह गीत टी-सीरीज चैनल से हटा लिया गया.


No comments:

Post a Comment