यह आप ही तय करें कि लॉकडाउन में जब सिनेमाघर खुल नहीं रहे हैं तो आपको यह खबर कैसी लगती है! दिल थाम कर बैठिये ! डिज्नी प्लस हॉट स्टार, कल २९ जून को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। यह बड़ा ऐलान ७ बड़ी फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने से जुड़ा होगा। जैसी की पहले से खबर थी. अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। यह फिल्म भी हॉटस्टार पर ही स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २, विद्युत् जम्वाल की एक्शन फिल्म खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूट केस के डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित किये जाने का ऐलान हो सकता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 28 June 2020
Disney+ HotStar पर स्ट्रीम होंगी ७ बड़ी फ़िल्में
Labels:
Disney,
Hot Star,
खबर है,
गर्मागर्म,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment