Monday, 22 June 2020

५५ के आमिर, ५३ की माधुरी और ३० का दिल !



२२ जून १९९० का दिन, अरुणा इरानी के छोटे भाई इंद्रकुमार के लिए ख़ास था. क्योंकि, उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म दिल प्रदर्शित होने जा रही थी. यह एक नए निर्देशक के लिए सम्मान की बात थी कि उसकी फिल्म में  आमिर खान और माधुरी दीक्षित जैसे स्थापित नाम, नायक नायिका की भूमिका में थे. यह खालिस म्यूजिकल रोमांस फिल्म दिल बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट हुई. इसके आनंद मिलिंद और समीर रचित तमाम गीत मुझे नींद न आये, हम प्यार करने वाले, हमने घर छोड़ा है, खम्बे जैसी खडी है, ओ प्रिया प्रिया, आदि गीत ज़बरदस्त हिट हुए थे. राजीव कौल और प्रफुल्ल पारेख की पटकथा तथा कमलेश पाण्डेय और नौशिर खटाऊ के लिखे संवादों के ज़रिये इंद्रकुमार ने आमिर खान, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर के बीच परदे पर ऐसा ड्रामा रचा था कि दर्शक फिल्म को अपना दिल दे था. दो करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २० करोड़ का कारोबार कर डाला था.

आज आमिर खान ५५ के हैं और माधुरी दीक्षित ५३ की मगर उनका दिल आज सिर्फ ३० का है.


No comments: