Tuesday 9 June 2020

शकुंतला के वसंत देसाई


डॉक्टर कोटनिस की अमर कहानी, शकुंतला, अंधों की दुनिया, मंदिर, दहेज़, झाँसी की रानी, सुहागन, झनक झनक पायल बाजे, तूफ़ान और दिया, दो आँखें बारह हाथ, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, दो फूल, अर्धांगिनी, स्कूल मास्टर, गूँज उठी शहनाई, दो बहने, अम्पूर्ण रामायण, प्यार की प्यास, भारत मिलाप, लड़की सह्याद्री की, रक् राज्य, आशीर्वाद, गुड्डी, अचानक, आदि बहुचर्चित फिल्मों के संगीतकार वसंत देसाई का आज जन्मदिन है. ९ जून १९१२ को जन्मे वसंत देसाई ने प्रमुख रूप से वी शांताराम की फिल्मों को अपने संगीत से सजाया. २२ दिसम्बर १९७५ को वह एचएमवी के साथ एक संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करा कर घर वापस लौटे थे. वह अपने अपार्टमेंट की लिफ्ट में चढने को ही थे कि लिफ्ट चल दी. इसमे पिस कर वसंत देसाई की अकाल मृत्यु हो गई.

No comments:

Post a Comment