डिज्नी प्लस हॉट स्टार, आज अपने
प्लेटफार्म से ७ बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने की घोषणा करने जा रहा है. इसके लिए,
प्लेटफार्म ने जो इमेज जारी की है, उसके कारण
घमासान शुरू हो गई है. इस कोलाज में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा अलिया भट्ट
और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का फोटो हैं. वरुण धवन तो इस ऐलान का कार्यक्रम
होस्ट कर रहे हैं. कोलाज में अक्षय कुमार, अजय देवगन,
अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन इसलिए हैं कि उनकी फ़िल्में लक्ष्मी बाम्ब,
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, सड़क २ और द
बिग बुल इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होनी है. यह लोग अपनी फिल्मों के बारे में बात
करेंगे. लेकिन, इन चार फिल्मों के साथ तीन दूसरी फ़िल्में भी
स्ट्रीम होनी हैं. इनमे विद्युत् जामवाल की खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस के
अलावा उर्वशी रौतेला की वर्जिन भानुप्रिया भी स्ट्रीम होनी है. सोशल मीडिया ही नहीं,
बॉलीवुड कवर करने वाले पत्रकार भी सवाल कर रहे हैं कि इसमे विद्युत्
जामवाल और कुणाल खेमू को क्यों नहीं बुलाया गया? जब,
संजय दत्त के बजाय सड़क २ के लिए अलिया भट्ट बुलाई जा सकती हैं तो वर्जिन
भानुप्रिया के लिए उर्वशी रौतेला क्यों नहीं ? ट्विटर पर
पूछा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर भोथरे साबित हो रहे अभिषेक बच्चन को निमंत्रण
दिया जा सकता है तो विश्वसनीय विद्युत् जामवाल को बुलाये जाने की ज़रुरत क्यों नहीं
समझी गई? फिलहाल प्लेटफार्म ने चुप्पी साध रखी है,
ट्विटर गुलजार है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 29 June 2020
विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की उपेक्षा पर ट्विटर नाराज़
Labels:
Vidyut Jammwal,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment