Showing posts with label Vidyut Jammwal. Show all posts
Showing posts with label Vidyut Jammwal. Show all posts

Saturday, 5 December 2020

मार्शल आर्ट्स के मास्टर हैं विद्युत जामवाल


जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के लिए तैयार हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति के रूप जाने जाते हैं जो हर असंभव चीजों का परीक्षण करना पसंद करते हैं। प्रशिक्षण में विद्युत की विशेषज्ञता कलारीपयट्टू में उनके दशकों के अभ्यास से आती है। उनके प्रशिक्षण वीडियो ने दुनियाभर में फिटनेस के प्रति लगाव रखनेवाले लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

 

इस फिटनेस आइकन ने हालही में YouTube पर एक वीडियो साझा की , इस वीडियो में वे कलारिपयट्टु तकनीकों का उपयोग कर पहले कभी-भी  नहीं देखे जाने वाले अविश्वसनीय करतब करते हुए नजर आए।  इस एक्ट को उन्होंने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट को समर्पित किया।

 

इस वीडियो में विद्युत थर्ड आई मर्शियाल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान तलवार और ढाल का प्रयोग करते हुए सब्जियों को काटते हुए नज़र आए। इस वीडियो कि शुरुआत में विद्युत अपनी आंखो पर पिघली हुई मोम डाल उसे एक पट्टी से बांध देते हैं, उसके बाद वे तलवार और ढाल लेते हैं और असाधारण एक्ट करना शुरू कर देते हैं। यह अद्भुत उपलब्धि कला में प्रशिक्षण और वर्षों के अभ्यास के बाद ही प्राप्त की जा सकती है।

 

विद्युत् जामवाल ने कहा, "किसी व्यक्ति का विकास एक सतत प्रक्रिया है जिसे ध्यान और नियमितता के साथ जारी रखना जरूरी है। कलारिपयाट्टू कहता है कि आंख बेकार हैं जब दिमाग अंधा हो। इस कार्य में अधीक से अधिक एकाग्रता और प्रशिक्षण की जरुरत होती है। मैं लंबे समय से इसकी ट्रेनिंग ले रहा हूं और ये मेरा सपना है कि मैं इसमें सफल हो जाऊं। स्वास्थ को लेकर महत्वाकांक्षी लोगों के साथ इसे साझा करके मैं खुश हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि इसे किसी गुरु की देख रेख में ही करें और इसके लिए पहले योग्य प्रशिक्षण भी लें।"

 

दुनिया के शीर्ष दस मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक, जामवाल एक प्रेरणादायक आइकन है, जिनकी बहुत बड़ी मात्रा में फैन फॉलोइंग हैं जिन्हें फिटनेस के प्रति लगाव है। 10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ" में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ  अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होनेवाले पहले भारतीय अभिनेता का गौरव हासिल कर चुके हैं। वे एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है जिनके चैट शो एक्स-रेड बाय विद्युत पर उन्होंने एक्शन लेजेंड्स को आमंत्रित कर उनसे दिलचस्प बातें की।

Friday, 11 September 2020

Reclaiming the legacy of martial arts: X-Rayed By Vidyut, Episode 3 with Michael Jai White out now

Action star, Vidyut Jammwal kicked off his very own chat show X-Rayed By Vidyut to shed light on the lives of martial artists and fighters. In the latest episode, Jammwal takes viewers through why he thinks a true fighter is somebody who has fought in real-life. In Episode 3 of the segment, he virtually sits from across the legend of the fighting world, Michael Jai White. 

Renowned for his movies Spawn, Undisputed II: Last Man Standing, Never Back Down and Tyson, White is the only action actor to have fought some of the mightiest fighters of the world and our country boy Vidyut is the only Indian to be on TheRichest's 10 People You Don't Want To Mess With. What made the conversation between them interesting is the revelation of what it takes to be training authentically in martial arts. 

Episode 3 of X-Rayed By Vidyut touches upon the history of martial arts and how it travelled to China.

Michael Jai White shares, "Bodhidharma went to the Shaolin Temple. It was the education I had when I used to go to China. And I was like who is this man depicted who's teaching the Shaolin monks. This brown man. I'm like wow this is absolute history. He's the father of Buddhism and he brought it there. That's tremendous."

 

The conversation swerved to the history of fighting and how its story was told in ancient times. Says Vidyut, "Our ancestors had no city boy training, they fought monstrosities in the wilderness. After they did that, they would describe to their family how they tussled with the tiger and this storytelling has evolved into cinema that action actors are part of now."

 

Adds Vidyut, “I call Michael the spiritual gangster. For someone who is so big, he is quite fast. He is a real fighter and I'm so happy to have chatted with someone who studies and reveres Bodhidharma.”

Thursday, 13 August 2020

स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के स्टंटमैन के लिए विद्युत जामवाल का डोनेशन

Covid 19 के प्रकोप के बाद लोगो की आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं ऐसे में एक्शन स्तर विद्युत जामवाल उनकी सहायता करने के लिए एक मजबूत कदम उठाया है। विद्युत ने हालही   स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन में स्टंटमैन के वेतन के लिए एक शानदार राशि डोनेट किया है, इतना ही नहीं उन्होंने उन लोगो से भी  आग्रह किया जो मदद करने में सक्षम है वे आगे बढ़कर इन कलाकारों की सहायता करें।

 

कुछ समय पहले ही विद्युत जामवाल को इस बात की जानकारी मिली कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टंटमैन जिन्होंने सिनेमा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया है उन्हें इस संकट के समय में उन्हें कोई मुआविजा नहीं मिल रहा, ऐसे में विद्युत ने तुरंत एक ऐसे ऑर्गनाइजेशन से संपर्क किया जो इन स्क्रीन वॉरियर को मैनेज करते हैं। उन सभी आर्टिस्ट को संबोधित करते हुए विद्युत जामवाल दिल को छू जाए ऐसा लेटर लिखा और डोनेशन कर अपनी उदारता का प्रमाण दिया।

विद्युत जामवाल का मानना है कि " हमारे स्टंट आर्टिस्ट को इस समय हमारी ज़रूरत है, और जो उन्हें मदद कर सकते है कृपया आगे बढ़कर उनकी सहायता करें। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं, खास कर मेरे सहयोगियों से कि वे डोनट करें जिससे इनकी आजीविका सुनिश्चित की जा सके। एक बेहतरीन दुनिया के लिए अपनी उदारता को बनाए रखने की आवश्यकता है। 

दिलचस्प बात यह है कि लाइव एक्शन शोज़ और स्टंट्स की विद्युत के एक्टिंग करियर में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब बिग स्क्रीन पर अपने ख़तरनाक स्टंट के लिए सराहा जाते हैं, जिनमे कई ऐसे स्टंट्स शामिल हैं जो जानलेवा हो सकते है और जिसे एक्शन स्टार विद्युत खुद  बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किए हुए करते हैं। विद्युत ने इस महामारी के संकट में "गुड विल फोर गुड" जैसी अनोखी योजना का पहल किया जिसका उद्देश्य  उन विचारों को प्रोत्साहित करना है जो उद्यमियों को सशक्त बनाने के लाभ की ओर मुद्रीकृत करते हैं। 

Tuesday, 21 July 2020

10 पीपल यू डॉन्ट वांट मेस विथ में व्लादिमीर पुतिन के साथ विद्युत जामवाल



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, द मेन् व/स वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स, और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल में क्या समानता है आप जानते हैं? तो चलिए हम आप को बताते हैं , द रिचेस्ट नामक एक पोर्टल ने इन्हें एक ऐसे योद्धा के रूप में स्वीकार किया है, जिनसे कभी कोई पंगा लेना नहीं चाहेगा। रूस के राष्ट्रपति, पुतिन, जो तायक्वोंडो में 9 वें डैन ब्लैक बेल्ट हैं।ग्रिल्स, एक विश्व-प्रसिद्ध एडवेंचरर हैं, और विद्युत जामवाल जो सबसे ख़तरनाक योद्धाओं में से एक हैं उन्हें द रिचेस्ट द्वारा '10 पीपल यू डॉन्ट वांट मेस विथ ' में फीचर किया गया है।

अपनी जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ एक्शन स्टार के रूप में स्थापित, जमवाल  एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम दर्ज कर गौरव प्राप्त किया है। विद्युत फिल्मों में बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल किए ख़तरनाक से ख़तरनाक सीन्स और स्टंट्स किए जाने के लिए जाने जाते हैं। पोर्टल द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  मार्शल आर्ट्स में उच्च शिक्षा हासिल किए जाने के लिए मान्यता प्राप्त की है।

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अक्सर इस बात पर ज़ोर दिया है कि लड़ना सिर्फ मसल्स और ताकत के बारे में नहीं है। विद्युत् के अनुसार एक सच्चे मार्शल आर्टिस्ट का क्या अर्थ है, उनकी इस बात को शेयर करते हुए पोर्टल ने लिखा है, कि "पंचिंग और किक कभी भी एक महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बनाते हैं, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी का संतुलन बिगाडने और धैर्य बनाए रखने से बनता है।"

 3 साल की उम्र से ही एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्ट कि ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी।  उन्हें हमेशा से ही फिटनेस के प्रति खूब प्यार और लगाव रहा है। इस खुदा हाफ़िज़ अभिनेता ने 25 से भी ज़्यादा देशों  में कई लाइव एक्शन शोज़ किए हैं। हैंड टू हैंड कोमबाट में वे लाजवाब है हालही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'एक्स रयेड बाय विद्युत'   सेंगमेंट को इंट्रोड्यूस किया था,जो एक्शन की दुनिया के लेजेंड्स के जीवन को दर्शाता है ।

 विद्युत जामवाल के अलावा द रीचेस्ट की इस सूची में दुनिया के कुछ पावरफुल और स्ट्रॉन्ग मेन्स जैसे ताइक्वांडो में 9थ डेन ब्लैक बेल्ट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  है, चाइना से वॉरियर मोंक शिफू शी यन मिंग शाओलिन,फिटनेस विशेषज्ञ  विटो पिरबजारी ,रियल लाइफ निंजा गीगा उगुरु, दुनिया के सबसे फेमस निंजा हट्सुमी मसाकी, आईस मेन जेडी एंडरसन, इजिप्त के बॉडी बिल्डर मुस्तफा इस्माईल, विश्व के सबसे प्रसिद्ध वेट लिफ्टर मार्टिन लिचिस, द मेन्स व/स वाइल्ड फेम बेयर ग्रिल्स का नाम भी शामिल है।

 द रिचेस्ट पोर्टल के अलावा विद्युत् जामवाल का नाम कई और लिस्ट में शामिल हैं ,जैसे 'टॉप 10 मार्शल आर्टिस्ट्स ऑफ द वर्ल्ड', 'मोस्ट डिज़ायरेबल', 'फिटेस्ट मेन विद द बेस्ट बॉडीज़' और 'सेक्सिएस्ट मेन अलाइव'। उन्हें पेटा इंडिया द्वारा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी के रूप में भी चुना गया था।

Tuesday, 7 July 2020

ज़ी५ पर Vidyut Jammwal की यारा


२९ जून को यह ऐलान हुआ था कि विद्युत् जामवाल की रोमांस एक्शन फिल्म खुदा हाफिज डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। अब विद्युत् जामवाल की एक दूसरी फिल्म यारा के ज़ी५ से स्ट्रीम किये जाने की खबर है। खुदा हाफिज की स्ट्रीम होने की तारीख़ तो अभी तय नहीं है। लेकिन, यारा ज़ी५ पर २५ जुलाई से स्ट्रीम करने लगेगी।

यारा की छह साल की यात्रा
विद्युत् जामवाल के प्रशंसक उनकी इस फिल्म का जिक्र सुन कर हैरान होंगे। क्योंकि, फ्रेंच ड्रामा फिल्म लेस ल्योनैस (२०११) पर आधारित इस फिल्म के  निर्माण की शुरुआत २०१४ में हो गई थी।  उस समय, तिग्मांशु  धुलिया ने फिल्म में इरफ़ान खान को शामिल किया था।  बाद में, उनकी जगह विद्युत् जामवाल ने ले ली।

श्रुति की तीन फ़िल्में रिलीज़
यारा के बनने और प्रदर्शित होने में विलम्ब का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि इस फिल्म में विद्युत् जामवाल की नायिका श्रुति हासन हैं। जिस समय श्रुति यारा की यूनिट में शामिल हुई, उस समय वह विशाल के साथ तमिल फिल्म पूजै की शूटिंग कर रही थी। पूजै पूरी हो कर २०१४ में रिलीज़ भी हो गई। इस फिल्म के साथ और बाद बन रही श्रुति की दो फ़िल्में गब्बर इज बैक और वेलकम बैक भी २०१५ में प्रदर्शित हो गई।

विद्युत् जामवाल की कड़ी मेहनत
इस फिल्म में विद्युत् जामवाल का तीन दशक लंबा सफ़र है। वह २१ साल से ५० साल के व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं। १९७० के दशक के गैंगस्टरो के बीच के खुनी संघर्ष पर फिल्म के लिए विद्युत् ने काफी मेहनत की है। उन्हें कई बार अपना वजन घटाना और बढ़ाना पडा है। फिल्म में श्रुति हासन के भी दो रूप देखने को मिलेंगे। फिल्म में अमित साध, विजय वर्मा, आदि भी प्रमुख भूमिका मे हैं। 

Monday, 29 June 2020

विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की उपेक्षा पर ट्विटर नाराज़



डिज्नी प्लस हॉट स्टार, आज अपने प्लेटफार्म से ७ बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने की घोषणा करने जा रहा है. इसके लिए, प्लेटफार्म ने जो इमेज जारी की है, उसके कारण घमासान शुरू हो गई है. इस कोलाज में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का फोटो हैं. वरुण धवन तो इस ऐलान का कार्यक्रम होस्ट कर रहे हैं. कोलाज में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन इसलिए हैं कि उनकी फ़िल्में लक्ष्मी बाम्ब, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, सड़क २ और द बिग बुल इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होनी है. यह लोग अपनी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. लेकिन, इन चार फिल्मों के साथ तीन दूसरी फ़िल्में भी स्ट्रीम होनी हैं. इनमे विद्युत् जामवाल की खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस के अलावा उर्वशी रौतेला की वर्जिन भानुप्रिया भी स्ट्रीम होनी है. सोशल मीडिया ही नहीं, बॉलीवुड कवर करने वाले पत्रकार भी सवाल कर रहे हैं कि इसमे विद्युत् जामवाल और कुणाल खेमू को क्यों नहीं बुलाया गया? जब, संजय दत्त के बजाय सड़क २ के लिए अलिया भट्ट बुलाई जा सकती हैं तो वर्जिन भानुप्रिया के लिए उर्वशी रौतेला क्यों नहीं ? ट्विटर पर पूछा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर भोथरे साबित हो रहे अभिषेक बच्चन को निमंत्रण दिया जा सकता है तो विश्वसनीय विद्युत् जामवाल को बुलाये जाने की ज़रुरत क्यों नहीं समझी गई? फिलहाल प्लेटफार्म ने चुप्पी साध रखी है, ट्विटर गुलजार है.

Thursday, 11 June 2020

पानी चलते हुए नज़र आए Vidyut Jammwal


विद्युत जामवाल ने  अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया । उनके चैनल का पहला वीडियो "वॉक ऑन वॉटर" उनका पहला सफल प्रयास माना जा रहा है । भारत के प्राचीन  मार्शल आर्ट शैली कलारीपयट्टू में प्रशिक्षण ने विद्युत् जामवाल को पानी पर चलने की अनूठी तकनीक को पूरा करने में सहायता की है । विद्युत् ने लॉकडाउन के दौरान अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के ज़रिए हजारों लोगों को प्रेरित किया है । इस चैनल के द्वारा, विद्युत उन विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे जो न केवल फिजिकल फिटनेस से संबंधित होगा, बल्कि मेंटल फिटनेस, फूड जैसे कई रोमांचक फिल्ड्स को भी एक्सप्लोर करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि एक्शन स्टार के कई प्रसंशको ने उनसे निवेदन किया कि वे कोई ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करे जिसके ज़रिए वे उनकी कला को सीख सकें, और यूट्यूब चैनल से बेहतर कोई और प्लेटफॉर्म नहीं। दुनियाभर के लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध होगा।

सूत्रों का यह भी कहना है कि उच्च प्रशिक्षित शाओलिन भिक्षु कई वर्षों से पानी पर चलने के  इस दुर्लभ उपलब्धि का अभ्यास कर रहे हैं और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इसका सारा श्रेय वर्षों से कलारिपयट्टु में मिले उनके प्रशिक्षण को देते हैं जिसकी वजह से उन्होंने इसमें महारत हासिल की है।
विद्युत् जामवाल कहते है, "पिछले काफी समय से मेरा यह लक्ष्य रहा है कि मेरा खुद का एक यूट्यूब चैनल हो, । मैं इसे लॉन्च करने के लिए एक अच्छे कॉन्टेंट का इंतज़ार कर रहा था। मैं पिछले कुछ समय से पानी पर चलने की ट्रेनिंग ले रहा हूं । यह बहुत ही बेहतरीन चीज है मेरे चैनल की शुरुआत करने के लिए।“

Thursday, 28 November 2019

Commando 3 में तीसरी बार Vidyut Jammwal बनेंगे कमांडो करणवीर सिंह डोगरा


कल, शुक्रवार २९ नवंबर से, विद्युत् जामवाल के कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा का तीसरा सफर शुरू हो रहा है।  विद्युत् की, कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म कमांडो ३ रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में करणवीर सिंह को, विदेश में बैठ कर देश के खिलाफ साज़िश करने वाले अपराधियों को ठिकाने लगाने का जिम्मा सौंपा गया है।

एक्टर विद्युत् जामवाल के लिए यह सम्मान की बात है कि छोटे पैमाने पर बनाई गई उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो (२०१३) को एक फ्रैंचाइज़ी की तौर पर विकसित होने का मौक़ा मिला।  कमांडो से पहले, विद्युत् जामवाल, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म फ़ोर्स में, विलेन विष्णु की भूमिका में नज़र आये थे।  लेकिन, इसी फिल्म ने विद्युत् जामवाल के हिंदी फिल्मों का हीरो बनने के रास्ते भी खोल दिए।

फ़ोर्स में, जॉन अब्राहम और विद्युत् जामवाल के बीच हैंड टू हैंड कॉम्बैट के दृश्य काफी पसंद किये गये थे।  हालाँकि, वह फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम से पिट रहे थे, लेकिन जॉन के आसानी से काबू नहीं आ रहे थे।  उनके विलेन की बराबर की टक्कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही थी।
जब कमांडो रिलीज़ हुई, तब उससे पहले ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से विद्युत् जामवाल के हैरतअंगेज़ खतरनाक एक्शन का अंदाज़ा हो गया था।  इसीलिए, जब कमांडो का पहला शो शुरू हुआ, सिनेमाघरों में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी पड़ी थी।  यह विद्युत् जामवाल के प्रशंसक दर्शक थे, जो उनके हर एक्शन पर  तालियां बजा रहे थे।  लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि विद्युत् जामवाल ने अपने एक्शन से दर्शकों को निराश नहीं किया।

हालाँकि, विद्युत् जामवाल की पिछली फ़िल्म जंगली बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। लेकिन, यह असफलता विद्युत् के एक्शन नहीं, बल्कि फिल्म की खराब स्क्रिप्ट की असफलता थी।  विद्युत् जामवाल  ने अपना काम बखूबी किया था।

कल जब कमांडो ३ रिलीज़ होगी, तो निश्चित ही दर्शकों को निराशा नहीं होगी।  क्योंकि, फिल्म के फाइट कोरियोग्राफर विक्की अरोड़ा तथा दूसरे विदेशी आर्टिस्ट द्वारा रचे गए एक्शन दृश्यों को विद्युत् जामवाल बखूबी कर सकते हैं।

Wednesday, 23 October 2019

रोमांटिक एक्शन फिल्म में Vidyut Jamwal


बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जम्वाल की फिल्म कमांडो ३ अगले महीने रिलीज़ हो रही है। लेकिन, विद्युत् जम्वाल कमांडो ३ की रिलीज़ की सारी गहमागहमी से दूर, उज्बेकिस्तान में अपनी नई फिल्म खुदा हाफिज की शूटिंग में मशगूल हैं। 

पहली रोमांटिक एक्शन फिल्म 
पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म खुदा हाफिज बिलकुल अलग शैली की फिल्म है। विद्युत् जम्वाल ने अब तक, फ़ोर्स, कमांडो, जंगली, आदि खालिस एक्शन फ़िल्में ही की हैं। लेकिन, खुदा हाफिज रोमांटिक एक्शन फिल्म है। उनकी रोमांटिक  जोड़ीदार अदा शर्मा हैं। इस फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर कर रहे हैं। फारुक कबीर ने, २०१० में रिलीज़ फिल्म अल्लाह के बन्दे का निर्देशन और फिल्म में अभिनय भी किया था।

तीसरी बार कमांडो 
२९ नवम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म कमांडो ३ में, विद्युत् जम्वाल तीसरी बार कैप्टेन करण वीर डोगरा की भूमिका में दिखाई देंगे। जॉन अब्राहम के खिलाफ फिल्म फ़ोर्स में हैरतंगेज़ एक्शन दिखाने वाले विद्युत् जम्वाल को, निर्माता विपुल शाह और निर्देशक दिलीप घोष ने पहली बार फिल्म कमांडो में सेना के कैप्टेन करण वीर डोगरा के अवतार में पेश किया।

खुद एक्शन 
फिल्म के खतरनाक एक्शन दृश्यों से, विद्युत् जम्वाल ने खुद के लिए लाखों प्रशंसक दर्शक जुटा लिए। नतीजे के तौर पर कमांडो के सीक्वल और जंगली जैसी एक्शन फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिली। दर्शकों ने इन फिल्मों में विद्युत् जामवाल को खूब पसंद भी किया।

होंगे सफल रोमांटिक विद्युत
खुदा हाफिज रियल लाइफ रोमांस फिल्म है। विद्युत् जम्वाल ब्रांड के एक्शन भी हैं। अभी, विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ीदार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, विद्युत् जम्वाल और उनकी फिल्मों को किसी बड़े नाम की ज़रुरत नहीं। ऐसे में, देखने वाली बात होगी कि दर्शक विद्युत् जामवाल को खुदा हाफिज में रोमांटिक एक्शन हीरो अवतार में कितना पसंद करते हैं!

Saturday, 3 August 2019

Vidyut Jammwal's Junglee wins prestigious Jackie Chan Film Week in China



Vidyut Jammwal's family-action adventure movie Junglee which was released earlier this year has created a  milestone! The  movie has bagged awards at the prestigious Jackie Chan International Film Week in China for Best Action Sequence Choreographer and Special Jury Prize: for Best Action Family Film.

Vidyut is extremely elated after receiving this prestigious award. In his acceptance speech he said,  "Every time we choreograph something in India, it is very difficult because whenever we show it to somebody they say, 'Oh! Jackie Chan has done this before.' So, for us,  it's a great honor for being acknowledged by the great jury members."

He also added, "In India we hadn't had a movie on real animals from past 40 years. The new generation has no idea about the tusk trade that's happening all over the world. So, for us it was very important to make a movie for the generation to come. It is a great moment to get the jury award it means a lot to us. Thank you to Jackie Chan and all the Jury members.
And most importantly, Thank You to the Chinese Government for helping us and the whole world to stop the trade of ivory."

Known as the new age action hero Vidyut can perform all the action stunts of an  international caliber without making it look difficult. Jackie Chan and the entire jury members gave Vidyut and the team standing ovation as they felt Junglee has the best message any film could give in today's time while delivering and surpassing expectations with the action, thrill and adventure.

Vidyut personally is a huge Jackie Chan fan and it was one of the big moments for him to have been recognized at the land of action and by Jackie Chan himself.

Wednesday, 1 May 2019

Fans online refer Vidyut Jammwal as the desi version of Nikolaj Coster


With season 8 being the show finale, the entire world engulfed in the Game of Thrones mania. The recently aired episode had one of our favorite characters Jaime Lannister in the opening sequence being tried in the North. While dancing around the internet for post episode reactions and shared fandom, we chanced upon this image on a fanpage and our jaw dropped straight down to the floor!

If the Danish bred the gorgeous looking Nikolaj Coster-Waldau, India is definitely not behind at all for she has birthed some gorgeous men - one of whom is none other than this generation's favorite action hero - Vidyut Jammwal

Seeing these images, one has to agree with the fans who refer to Nickolaj and Vidyut as brothers from other mothers. With their strikingly sharp features, chiseled jawlines, bodies to die for and ofcourse the ability to make every woman go weak in the knees, the resemblance is uncanny! It doesn't end there. Both are also known to be extremely affable despite being very private about their off screen lives. They've both followed fairly unique paths to building their individual brands and have successfully carved a niche for themselves - one that is theirs and theirs alone.

So, if GoT was to be made with an all Indian cast, would you think that there could be anyone other than the uber sexy and super talented Mr Jammwal essaying the desi version of Jaime Lannister? Rhetorical question right...


While we know that Vidyut has Power (directed by Mahesh Manjrekar),  Commando 3 (directed by Aditya Dutt) and Khuda Hafiz (directed by Faruk Kabir) lined up between 2019 and 2020, we not-so-secretly wish to see the hunk in some good'ol fashioned battle armour aka Jaime Lannister style


नवोदय टाइम्स ०१ मई २०१९-  क्लिक करें 

Friday, 22 March 2019

जंगली के जंगल में आशा भट पूजा सावंत का सौंदर्य !


हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल की फिल्म जंगली की कहानी केरल के वनों में हाथियों के अवैध शिकार और तस्करी की है।  इस फिल्म में विद्युत् जम्वाल एक पशु चिकित्सक की भूमिका कर रहे हैं, जो हाथियों का शिकार करने वाले तस्करों से भिड़ जाता है।  इस फिल्म मेंविद्युत् जम्वाल और अक्षय ओबेरॉय के साथ दो नए चेहरों का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। ख़ास बात यह है कि इन तीनों के करैक्टर एक दूसरे से काफी जुड़े हुए और सहयोगी है।


मिस सुप्रानेशनल आशा भट 
खाकी पहन कर गर्व महसूस करने वाली एनसीसी कैडेट आशा भट के लिए, ५ दिसंबर २०१४ का दिन, देश का नाम रौशन करने वाला साबित हुआ।  कर्णाटक के भद्रावती की आशा भटमिस सुप्रनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई। आशा, फिल्म में जंगली में मीरा की भूमिका कर रही हैं।  जंगली में, आशा की मीरा एक वाइल्ड लाइफ फोटो जॉर्नलिस्ट है।  उसे जानवरों से, खास तौर पर हाथियों से प्यार है।  इसीलिए वह हाथियों के पार्क में जाती है।  यहीं उसकी मुलाक़ात विद्युत् जम्वाल के पशु चिकित्सक चरित्र राज से होती है।


मराठी फिल्मों की पूजा सावंत
फिल्म की दूसरी नायिका पूजा सावंत है।  आशा की तरह पूजा का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  मगर फर्क यह है कि आशा के विपरीत पूजा को अभिनय का अच्छा ख़ासा अनुभव है।  वह मराठी फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री हैं। उनके खाते में सतरंगी रे, पोश्टर बॉय, दागड़ी चॉल और चीटर  जैसी हिट मराठी फ़िल्में कर चुकी हैं।  पूजा को वन्य जीवन से लगाव है।  फिल्म में उनकी भूमिका भी कुछ ऎसी ही है।  वह जंगली में ,महिला महावत शंकरा की भूमिका कर रही हैं।


विद्युत् जैसे एक्शन के जम्वाल
इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच हैं अभिनेता विद्युत जम्वाल।  वह फिल्म में हाथियों की  देखभाल करने के अलावा मार्शल आर्ट्स और केरल की प्राचीन युद्ध विद्या कलरिपयट्टु का अभ्यास करते रहते हैं।  फिल्म में विद्युत् के विद्युत् गति से भी तेज़ एक्शन देखने को मिलेंगे।  

बाकी सब फर्स्ट क्लास है- फिल्म कलंक - क्लिक करें 

Tuesday, 12 March 2019

मैं अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं : विद्युत जामवाल


अपने आश्चर्यजनक स्टंट्स और अद्वितीय मूव्स के लिए जाने जाने वाले एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने फिल्म जंगली में चुनौतीपूर्ण दृश्यों को एक अगले स्तर पर पहुँचा दिया है।

फिल्म में शानदार हाथियों के साथ स्क्रीन साझा करने वाले इस अभिनेता ने अपने मासूमियत भरे दिमाग और अंतर्निहित प्रवृत्तियों के साथ अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर क्रू मेंबर्स को हिलाकर रख दिया।

फिल्म के एक दृश्य में, विद्युत का किरदार अपने हाथी दोस्तों के साथ दौड़ लगाने वाला था, जिसके लिए उन्हें अपने दोस्त भोला हाथी के साथ भागना था, जबकि अन्य हाथियों के झुंड को उनके पीछे भागना था। हालांकि, चीजें योजना के अनुसार नहीं चल रही थीं। चूँकि हाथी अपनी गति से चलते हैं और जरूरी नहीं कि वे कैमरे का अनुसरण करें, इसलिए विद्युत बारबार फ्रेम से बाहर चले जा रहे थे।

हालांकि एक जैसे ही दो टेक होने के बाद, तीसरे टेक के लिए विद्युत ने झुंड के बगल से दौड़ लगाकर उन्हें पकड़ने की बजाय झुंड के बीच में दौड़ने का फैसला किया। हालांकि इस दौरान उन्हें झुंड के चारों ओर काफी चतुराई के साथ गणनात्मक तरीके और गति से दौड़ना पड़ता था। 


विद्युत कहते हैं कि इस सीन के मुताबिक उन्हें भोला और अन्य हाथियों के साथ दौड़ लगानी थी, लेकिन सब कुछ सही नहीं हो पा रहा था, क्योंकि हाथी सीधे नहीं चल रहे थे। कुछ टेक के बाद वे समझ गए कि काम को पूरा करने के लिए, उन्हें हाथियों के बीच भागना होगा। वे कहते हैं - इसके बाद किसी खतरे के बारे में सोचे बिना मैंने यह निर्णय ले लिया। उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे मेरे आस-पास का पूरा माहौल मुझमें समा गया है। विद्युत ने कहा - मैंने जो कुछ किया वह मेरी मूल प्रवृत्ति थी और दूसरी तरफ अपना रास्ता तलाशने के लिए मैंने अपना ध्यान सारी चीजों पर केन्द्रीत किया।

उच्च जोखिम वाले यह सीन इस मायने में काफी खतरनाक हो जाते हैं, जब शानदार, शक्तिशाली और विशालकाय शरीर वाले जानवर दौड़ रहे हों। इस सीन ने पूरे क्रू मेंबर्स को भी भयभीत कर दिया!

विद्युत बताते हैं कि हाथी एक अतुलनीय जीव हैं और जब वे झुंड में चलते हैं, तो कुछ भी और कोई भी उनके रास्ते में खड़ा नहीं हो सकता है। इस दौरान वे अपने दिल की धड़कन और हाथियों के झुंड के दौड़ने से उत्पन्न होने वाले ध्वनि पैटर्न के मुताबिक ही अपना काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही वे झुंड के अंदर गये, तो पाया कि दो हाथियों के बीच काफी कम जगह थी, और उसके बीच से ही धीरे-धीरे गुजरकर काफी सावधानी और मुश्किल से यह शॉट पूरा किया जा सका। 

फैमिली एडवेंचर जंगली अब २९ मार्च को रिलीज़ होगी।

राष्ट्रीय सहारा १० मार्च २०१९ - क्लिक करें 

Monday, 4 March 2019

फिल्म जंगली के ट्रेलर रिलीज़ से पहल सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे विद्युत् जामवाल

Thursday, 21 February 2019

विद्युत जामवाल ने बाइक पर खुद किये खतरनाक स्टंट



हम सभी जानते हैं कि विद्युत जामवाल एक सुपर फिट अभिनेता हैं, जिन्होंने दुनिया के सामने अपनी ऐक्शन क्षमताओं का प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया है। इतना ही नहीं, अभिनेता को बाइक की सवारी करना भी बहुत पसंद है।

अपनी आगामी फिल्म जंगली की शूटिंग के दौरान, जब अभिनेता को पता चला कि बाइक पर एक ऐक्शन सीक्वेंस करना है, तो वे इसके लिए बेहद उत्साहित हो गए। उन्होंने प्रस्ताव किया कि उस सीक्वेंस को वे खुद ही करेंगे।


हालांकि निर्देशक चक रसेल और टीम इसके लिए थोड़ा झिझक रहे थे, लेकिन विद्युत ने जोर देकर कहा कि वे प्रशिक्षण और रिहर्सल के बाद और सुपरविज़न में ही वो स्टंट करेंगे। टीम ने भी सुनिश्चित किया कि वे देखरेख में ही स्टंट करें और एक-दो रिहर्सल करने के बाद ही अपना शॉट दें, और उन्होंने एक ही प्रयास में बेहतरीन शॉट दिया।


स्टंट के प्रदर्शन पर अपने अनुभव को साझा करते हुए वे कहते हैं, “जब चक ने मुझे यह सीक्वेंस सुनाया, जिसमें इन बाइक स्टंट्स की ज़रुरत थी, तो मैं खुश हो गया क्योंकि मैं इस स्किल को भी खुद में लाना चाहता था! मैंने उसी वक़्त सोच लिया था कि इसे मैं खुद करूंगा। इसके लिए सीक्वेंस की शूटिंग से पहले हमने हॉलीवुड के बाइक निर्देशक की टीम से उचित प्रशिक्षण लिया।


सोन चिड़िया के प्रमोशन पर- क्लिक करें