२००१ में,
चंद्रशेखर नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा की फिल्म स्टाइल से, एक्टर शर्मन जोशी के साथ
डेब्यू करने वाले एक्टर साहिल खान ने भी सलमान खान के ऊपर उनका करियर नष्ट करने का
आरोप लगाया है. दबंग निर्देशक अभिनव कश्यप के बाद, स्टाइल एक्टर के नाम से विख्यात
साहिल ने, अपना करियर ख़त्म करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से सलमान खान को जिम्मेदार
बताया है. साहिल खान ने, अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर स्टारडस्ट के मार्च २००२ अंक
के मुखपृष्ठ का चित्र अपलोड करते हुए, जो कमेंट किया है, उससे यही निष्कर्ष
निकालता है. इस मुखपृष्ठ पर साहिल खान, उस समय के दो खान अभिनेताओं शाहरुख़ खान और
सलमान खान के साथ जगह बनाए हुए हैं. यह मुखपृष्ठ साहिल खान के लिए इस लिहाज़ से
महत्वपूर्ण था, क्योंकि, इसमे वह बॉलीवुड के दो खान अभिनेताओं के साथ नज़र आ रहे
थे. उस समय तक साहिल खान की पहली फिल्म स्टाइल २८ दिसम्बर २००१ को प्रदर्शित हुई
थी. लेकिन, साहिल खान युवा दिलों की धड़कन बन चुके थे. इस मुख पृष्ठ पर सलमान खान
शर्टलेस और साहिल खान जैकेट में शर्टलेस नज़र आ रहे हैं. शायद यही खान अभिनेता को
नागवार गुजरा था. हालाँकि, साहिल ने इस नोट में किसी खान का नाम नहीं लिखा है,
लेकिन, उन्होंने समय समय पर इसका इज़हार ज़रूर किया है. उन्होंने बिग बॉस के सीजन
में जाने से भी इनकार कर दिया था. साहिल का आरोप है कि उन्होंने (खान अभिनेता ने) लिखा,
“वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे, और
फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया.” साहिल खान ने बॉलीवुड को स्टार बच्चों को
काम देने वाला बताया ही, सितारों को नए टैलेंट से डरने वाला भी बताया. उन्होंने
लिखा, “२० सालों में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार
बिकॉज़ कोई आने ही नहीं देता.”
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 18 June 2020
क्या स्टाइल एक्टर साहिल खान ने भी लगाया सलमान खान पर आरोप ?
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment