Sunday 21 June 2020

ख़त्म हुई इरोस और भंसाली की रास-लीला



राम-लीला के दो निर्माताओं को गोलियों की रास लीला रास आ रही है। मामला कोर्ट तक पहुँच गया है। संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस भंसाली प्रोड्कशन्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी कि इरोस इंटरनेशनल को उनकी सह निर्माण फिल्म राम लीला (२०१३) को गलत तरीके से बेचनेकिसी प्रकार के दुरुपयोगलाइसेंस देने और वितरण तथा रिन्यू करने के अधिकार से रोका जाए। भंसाली प्रोडक्शन्स और इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म गोलियों की रास लीला राम-लीला का सह निर्माण किया था। अब इरोस का हॉलीवुड की एसटीएक्स फिल्मवर्क में संविलियन हो रहा है। भंसाली ने इसके खिलाफ अपील दाखिल की थी। पर भंसाली की तुरंत रिलीफ देने को अदालत ने उपयुक्त नहीं माना। लेकिनइरोस को निर्देश दिया कि वह भंसाली प्रोडक्शन्स को १८.३९ लाख रुपये दे। इरोस ने इस आदेश का पालन कर भी दिया है। लेकिन, इरोस को इस बात का रंज है कि भंसाली प्रोडक्शन्स ने इस मामले को कोर्ट ले जाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की । वह उनके खिलाफ मामला दायर करने की भी सोच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment