भगवान विष्णु के अवतारों में से एक नरसिंह अवतार पर पौराणिक फिल्म महावतार नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का ध्वज फहराना प्रारम्भ कर दिया है। आश्विन कुमार की पहली निर्देशित एनीमेशन फिल्म ने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्मो के ग्रॉस को पछाड़ना प्रारम्भ कर दिया है।
हिंदी, तमिल, तेलूग, मलयालम और कन्नड़ भाषाओँ में बनाई गई फिल्म महावतार नरसिंह के हिंदी संस्करण ने पहले १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर, एक अन्य एनीमेशन फिल्म हनुमान के कारोबार को पीछे धकेला। अब तीसरा सप्ताहांत समाप्त होते ही, यह फिल्म २०० करोड़ का ग्रॉस कर पाने में सफल हो गई है।
क्लीम प्रोडक्शंस और होमबोले फिल्मस की यह फिल्म तीसरे सप्ताहांत में हिंदी में १२६.९ करोड़, तेलुगु में ३५.१५ करोड़, कन्नड़ में ४.९४ करोड़, तमिल में २.२४ करोड़ और मलयालम में ४२ लाख का विशुद्ध कारोबार कर १६९.६५ करोड़ का कल विशुद्ध व्यवसाय कर चुकी है। इस फिल्म का ग्रॉस अर्थात कुल व्यवसाय २०० करोड़ को पार कर चूका है।
महावतार नरसिंह ने, हिंदी पेटी के दर्शकों को सबसे अधिक आकर्षित किया है। इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने प्रदर्शन के पहले दिन, अन्य भाषाओँ की तुलना में सबसे अधिक १.३५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था। इसके बाद, प्रत्येक दिन व्यतीत होने के साथ ही फिल्म का व्यवसाय निखरता चला गया। फिल्म ने अपने प्रदर्शन के १७ वे दिन तीसरे रविवार को १८ करोड़ का महा व्यवसाय कर सबको चौंका दिया।
महावतार नरसिंह, द लायन किंग और मुफसा द लायन किंग के बाद, तीसरी एनीमेशन फिल्म है, जिसने १०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। ऎसी आशा की जा रही है कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में धुंआधार व्यवसाय करेगी।
यहाँ बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाले रोमांस फिल्म सैयारा ने अपने तीसरे सप्ताह में २८.२५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था, ठीक उसी समय महावतार नरसिंह ने दूसरे सप्ताह में ७३.४ करोड़ का व्यवसाय किया।
इसके बाद, तीसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को महावतार नरसिंह ने क्रमशः ५.२५ करोड़, १६.२५ करोड़ और १८ करोड़ का व्यवसाय किया। जबकि, इन दिनों में सैयारा का व्यवसाय २ करोड़, ३.७५ करोड़ और ४ करोड़ मात्र ही रहा।
No comments:
Post a Comment