Monday, 11 August 2025

#Animal की नक़ल की झलक #Baaghi4



निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी ४ की झलकियां आज इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म के प्रशंसक दर्शकों के समक्ष है। बागी ४ के लिए, साजिद नाडियाडवाला निर्माता के अतिरिक्त कहानीकार और पटकथा लेखक की भूमिका में भी है। इस फिल्म के निर्देशक ए हर्षा है।





फिल्म का टीज़र खून से सने हुए हिंसक चेहरों से पटा हुआ है। फिल्म में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता ही रक्तरंजित नहीं है, बल्कि २०२१ की मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू और पंजाबी फिल्मों की हीर सोनम बाजवा भी खून से सनी हुई क़त्ल करती दिखाई गई है। हास्यास्पद बात यह है कि संजय दत्त तो संजय दत्त,  हरनाज़ भी धारदार हथियार से सामने वाले पर वार कर उसे ऊपर तान देती है।  कुछ ऎसी ही हिंसक दशा सोनम बाजवा की भी है।






कहानी पर रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म एनिमल की छाप है।  साजिद ने पटकथा लिखने में एनिमल के दृश्य साफ़ साफ़ कॉपी किये है। टीज़र का हर दृश्य एनिमल की चुगली करता है।  इसमें कोई नयापन है तो वह यह कि फिल्म की हसीनाएं भी कातिल है। कोई भी मुस्कुरा नहीं रही, हिंसक गुर्राहट दर्शकों की तरफ फेंक रही है।






फिल्म के पोस्टर तो एनिमल की चुगली करते ही है, टीज़र में जारी गीत मरजाना भी एनिमल के प्राक के गए सारी दुनिया जला देंगे की नक़ल है।





फिल्म बागी ४ से हरनाज संधू और निर्देशक ए हर्षा का बॉलीवुड से पहला परिचय हो रहा है। फिल्म ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 

No comments: