Sunday, 3 August 2025

#TheConjuring द लास्ट राइट्स ५ सितम्बर से



हॉलीवुड की अलौकिक भयावनी फिल्म द कन्जूरिंग लास्ट राइट्स, अमेरिका के साथ साथ भारत में भी ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होगी।  वार्नर ब्रदर्स इंडिया द्वारा रिलीज़ की जा  रही फिल्म लास्ट राइट्स को अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा।






यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित फिल्म द कंजूरिंग द डेविल मेड मी डू इट की सीक्वल फिल्म है। यह न्यू लाइन सिनेमा, द सफ्रान कंपनी और एवरग्रीन मीडिया ग्रुप द्वारा शुरू किये गए द कंजूरिंग यूनिवर्सल की नौंवी फिल्म है।







अलौकिक घटनाओ  की सूक्ष्म जांच करने वाले वारेन परिवार के साथ घटी घटनाओं की अंतिम कड़ी में भी एड और लॉरेन वारेन रहस्यमय प्राणियों के एक मामले की जाँच करते हुए भयावने और अलौकिक घटनाओं का सामना करते हुए, वास्तविकता का रहस्योद्घाटन करते है। 






फिल्म में वारेन दम्पति की भूमिका पैट्रिक विल्सन और वेरा फर्मिन्गा ने की है। इन दोनों की बेटी जुडी वारेन के रूप में मिया टॉमलिंसन और उनके प्रेमी टोनी सपेरा की भूमिका बेन हार्डी कर रहे है।  फादर गॉर्डन अभिनेता स्टीव कल्टर कर रहे है। 





 
फिल्म के निर्देशक माइकल चावेस ने इस सीरीज की विगत प्रदर्शित दो फिल्मों द कंजूरिंग द डेविल मेड मी टू डू इट और द नन का निर्देशन किया था। 







भारत के सन्दर्भ में इस फिल्म का महत्त्व है।  द कंजूरिंग श्रंखला की  फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा विशेष रूप से पसंद किया गया है। इसीलिए वार्नर ब्रदर्स द्वारा इस फिल्म के अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तमिल और  तेलुगु भाषाओँ में पोस्ट जारी किये है।  सोशल मीडिया पर इनकी प्रेस रिलीज़ भी इन्ही भाषाओँ में है।   

No comments: