Thursday, 21 August 2025

#Chiranjveevi की फंतासी फिल्म #Vishwambhara २०२६ की गर्मियों में !

 


तेलुगु दर्शकों में, मेगा स्टार के  विशेषण से सुशोभित अभिनेता चिरंजीवी के जन्मदिन २२ अगस्त को उनकी फिल्म विश्वम्भरा की झलकियां दिखाई जानी  थी।  इस घोषणा के बाद, चिरंजीवी के प्रशंसक दर्शक बहुत उत्साहित थे। किन्तु, अब उनके उत्साह में पानी फिर गया लगता है। 





यह घोषणा की गई है कि विश्वम्भरा जनवरी २०२६ में प्रदर्शित नहीं हो सकेगी।  ऐसा तीसरी बार हुआ है कि विश्वम्भरा के प्रदर्शन की तिथि को परिवर्तित किया गया है।  घोषणा के अनुसार चिरंजीवी की फिल्म अब २०२६ की गर्मियों में अप्रैल में प्रदर्शित होगी।  





विश्वम्भरा के प्रदर्शन को स्थगित किये जाने का यह कारण बताया जा रहा है कि फिल्म का वीएफएक्स पर काफी काम बचा हुआ है। निर्माता बिलकुल नहीं चाहते कि उनकी फिल्म में किसी प्रकार की कमी रह जाए।





फिल्म निर्माण संस्था यूवी क्रिएशन्स की यह फिल्म एक सामाजिक फंतासी फिल्म बताई जा रही है। इसके फंतासी दृश्यों को काफी महत्त्व दिया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक मालिदी वशिष्ठ है। फिल्म में चिरंजीवी की नायिका तृषा कृष्णा है। फिल्म का संगीत आर आर आर के ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी है।





यहाँ, विश्वम्भरा के बारे में दो महत्वपूर्ण शंकाएं है। जैसा कि घोषणा की गई थी, क्या विश्वम्भरा की झलकियां, कल चिरंजीवी के जन्मदिन २२ अगस्त को प्रदर्शित की जाएँगी।  यदि ऐसा हुआ तो फिल्म के प्रदर्शन को स्थगित किये जाने के बाद भी  प्रशंसक दर्शकों में उत्साह बना रहेगा। इसके बाद, उनका उत्साह कुछ अधिक ही हो जाएगा। 





दूसरी शंका है फिल्म का बजट।  बताते हैं कि फिल्म की घोषणा २०१८ में हुई थी। फिल्म को २०२५ में संक्रांति के अवसर पर प्रदर्शित होना था। आज, जबकि इसका प्रदर्शन अप्रैल २०२६ हो गया है। क्या यह फिल्म चिरंजीवी की सफल फिल्म बन पाएगी।  यह चिंता इसलिए की विश्वम्भरा का बजट २०१८ की तुलना में ३० प्रतिशत तक बढ़ गया है।





यहाँ स्पष्ट करते चलें कि चिरंजीवी के पास फिल्मों की कमी नहीं। २०२६ में प्रदर्शित  होने के लिए उनकी दो फिल्में मेगा १५७ और चिरु ओडेला पहले से ही तय है।  किन्तु, उनकी विगत प्रदर्शित फिल्म भोला शंकर बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी थी। 

No comments: